पटना में क्लास से निकाल कर छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में गुस्सा हुए:अरुण कुमार
पटना में बीएन कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) के छात्र हर्ष राज की हत्या कर दी गई है। वह पटना लाॅ काॅलेज से निकल रहा था, तभी पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उसपर हमला कर दिया। हर्ष ने विरोध किया तो उसे पीटने लगे उसे तब तक पीटते रहे जब तक हर्ष बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए।
इधर, कुछ लोगों ने हर्ष को पीएमसीच में भर्ती करवाया। लेकिन, इलाज के दौरान हर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे अशोक राजपथ में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज के छात्र की हत्या की सूचना मिली है। मृतक की पहचान बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (24) के रूप में की गई है। हर्ष कुमार वैशाली के रहने वाले थे।
उनके पिता पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को परीक्षा देकर कॉलेज से निकल रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया। हर्षराज जो लॉ कॉलेज का छात्र रहा है पटना विश्वविद्यालय का घटना है यह मध्ययुगीन काल का याद दिलाता है
जंगलराज से भी ज्यादा वीभत्स घटना है, इतना डेयरडेविल अपराधी हो की लाठी डंडा से भिड़ में पीट दें, ये मॉब लिंचिंग है और अकारण छोटी मोटी घटना भी हो तो इस तरह से करना यह बताता है की किस तरह से अपराधिक प्रवृति के लोग पनप रहे है। हंसराज की हत्या पर आक्रोशित हुए डॉक्टर अरुण कुमार
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 30 2024, 16:09