पीओके हमारा है और इसे लेकर रहेंगे,इंडी गठबंधन स्वार्थियों का गठबंधन : अमित शाह
औरंगाबाद- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे.
काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जिले के दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है.मैं आज काराकाट की भूमि से राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं. एटम बम से नहीं डरते.पीओके भारत का है और भारत का रहेगा.
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थियों का गठबंधन है.वे लालू जी से पूछते हैं कि इतने साल सत्ता में रहे तो आपने कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश की थी क्या. बिहार के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया.
लालू जी आरक्षण की बात करते हैं और कहते हैं कि मुसलमान को सौ टका आरक्षण देना चाहिए. कहां से देंगे. किसका-किसका लेकर देंगे. बंगाल, कर्नाटक और हैदराबाद में एक घमंडिया गठबंधन ने मुसलमानों को आरक्षण दिया. वहां पिछड़ा समाज का काट कर दिया. नरेंद्र मोदी जी ने तय किया है कि एससी ,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे .
श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी घटनाओं पर पूर्ण विराम कर देने का काम किया. झारखंड, बिहार ,उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया .औरंगाबाद और काराकाट को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ का घपला- घोटाला, भ्रष्टाचार किए हुए इंडी एलायंस है तो दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिन पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वे नरेंद्र मोदी हैं. एक और चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी हैं तो दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं.
चुनावी सभा को रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ,लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पूर्व विधायक रणविजय सिंह, रामेश्वर चौरसिया, मनोज शर्मा, सत्यनारायण सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह,जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.
सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जदयू जिला जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा नेता दीपक उपाध्याय ने किया.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोजपा( रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू,रालोमो जिलाध्यक्ष अशोक मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 29 2024, 19:24