Aurangabad

May 29 2024, 18:01

बड़ी खबर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में लगे पवन सिंह जिंदाबाद के नारे

औरंगाबाद : काराकाट लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में पवन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। काराकाट से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा थी।

सभा स्थल पर जाने के लिए जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया, पवन सिंह समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।  लोगों ने पवन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं नारे लगा रहे युवकों ने कैंची छाप जिंदाबाद पवन सिंह जिंदाबाद की जमकर नारेबाजी की।  जब राजनाथ सिंह सभा स्थल पर पहुंचे तो लोगों की कम उपस्थिति देखकर झल्ला उठे। सभा स्थल पर भी कुछ युवक पवन सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
  
ज्ञात हो के पूर्व भाजपा नेता भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुकाबला एनडीए समर्थित प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया समर्थित प्रत्याशी राजाराम सिंह के साथ है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 28 2024, 13:26

औरंगाबाद में आसमान से बरसी रही आग, आदमी से लेकर जानवर तक हलकान

औरंगाबाद – जिले में लू का प्रकोप जारी है। आसमान से आग बरस रही है। जिले के लोग मौसम की इस कहर से हलकान है। आलम यह है कि 9 बजते बजते लोग अपने कामों को समेट कर घर लौट जा रहे है। 

सड़क पर पसरा सन्नाटा ही मौसम के बदलते मिजाज की हकीकत बयां कर रहा है। लू को लेकर अस्पताल में भी हिट वेब के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और इसको नियंत्रित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन भी पसीना बहा रहा है। हालांकि जिले के सभी अस्पतालों में हिट वेब को लेकर व्यवस्था की जा चुकी है। लेकिन सदर अस्पताल में काफी संख्या में इससे प्रभावित मरीज आ रहे है। 

जिला प्रशासन ने भी हिट वेब से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और धूप में निकलने एवं खाना बनाने समय बरती जानेवाली सावधानियों के संदेश भी लगातार दिए जा रहे। 

इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने लू के लक्षणों को बताते हुए उससे बचने एवं संतुलित खान पान के साथ साथ भरपूर मात्रा में सलाद तथा शीतल पेय पदार्थ के सेवन करने की अपील की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 26 2024, 19:48

वीटीआर बढ़ाने को लेकर प्रशासन, लोगों को मतदान के लिए चलाई रही कई तरह के जागरुकता अभियान

औरंगाबाद ; आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है। 

जिला पदाधिकारी महोदय के निदेशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। 

निर्वचन से पूर्व के कुछ दिनों में स्वीप के कार्यक्रम और तेजी पर है। सभी पंचायत एवं वार्ड स्तर पर संध्या चौपाल, शपथ ग्रहण एवं घर-घर जागरूकता के माध्यम से मतदान के अधिकार के बारे में अधिक से अधिक बताया जा रहा है। इसी क्रम में आज अर्चना जीविका महिला ग्राम संगठन, नबीनगर द्वार रंगोली, मेहंदी के माध्यम से जागरूकता फेलाया गया। दाउदनगर के गोरडीहा पंचायत में भी घर-घर जाकर आशा कर्मियों ने जागरूकता का काम किया। नबीनगर के बूथ नं. 174, 175 में गिरिनंदिनी जीविका संकुल द्वारा हर घर दस्तक अभियान के बाद रंगोली बनाकर लोगो तक मतदान का अधिकार के बारे में बताया गया।

काराकाट क्षेत्र के पीडीएस डीलरों द्वारा भी लोगों को जागरूक करने हेतु समर्थन संदेश जिंगल चला कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 26 2024, 17:44

पीओके हमारा है और इसे लेकर रहेंगे,इंडी गठबंधन स्वार्थियों का गठबंधन : अमित शाह

औरंगाबाद- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे. 

काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जिले के दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है.मैं आज काराकाट की भूमि से राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं. एटम बम से नहीं डरते.पीओके भारत का है और भारत का रहेगा. 

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थियों का गठबंधन है.वे लालू जी से पूछते हैं कि इतने साल सत्ता में रहे तो आपने कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश की थी क्या. बिहार के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया. 

लालू जी आरक्षण की बात करते हैं और कहते हैं कि मुसलमान को सौ टका आरक्षण देना चाहिए. कहां से देंगे. किसका-किसका लेकर देंगे. बंगाल, कर्नाटक और हैदराबाद में एक घमंडिया गठबंधन ने मुसलमानों को आरक्षण दिया. वहां पिछड़ा समाज का काट कर दिया. नरेंद्र मोदी जी ने तय किया है कि एससी ,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे .

श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी घटनाओं पर पूर्ण विराम कर देने का काम किया. झारखंड, बिहार ,उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया .औरंगाबाद और काराकाट को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया. 

उन्होंने कहा कि चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ का घपला- घोटाला, भ्रष्टाचार किए हुए इंडी एलायंस है तो दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिन पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वे नरेंद्र मोदी हैं. एक और चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी हैं तो दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं. 

चुनावी सभा को रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ,लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पूर्व विधायक रणविजय सिंह, रामेश्वर चौरसिया, मनोज शर्मा, सत्यनारायण सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह,जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. 

सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जदयू जिला जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा नेता दीपक उपाध्याय ने किया.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोजपा( रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू,रालोमो जिलाध्यक्ष अशोक मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 25 2024, 21:41

मतदान जागरूकता अभियान के तहत रंगोली,महेदी प्रतियोगिता,रैली, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान किया गया

आज दिनांक 25/05/2024 दिन शनिवार को  तिरंगा जीविका CLFओबरा द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत् गौतम बुद्ध टाउनहॉल ओबरा में  रंगोली,महेदी प्रतियोगिता,रैली, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान किया गया.

कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार,IBCB मैनेजर रन्णजय राय, संचार प्रबंधन अनवर सर ,SD मैनेजर सुरेश चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सविता कुमारी, अध्यक्ष किरण देवी, पम्मी गुप्ता, रूबाना खातुन, संगीता देवी,ने की मतदान जागरूकता अभियान में अरूण कुमार तिवारी, भरत कुमार भारती, विमल कुमारी अनवन्ती कुमारी, संयुक्ता कुमारी, चंद्रावती देवी, अनिल कुमार, दिनेश कुमार,उमेश कुमार समेत 200जीविका दीदीयो ने भाग लिया.

ब्लॉक टाउन हॉल, ओबरा मे तिरंगा  जीविका clf के दवरा स्वीप का मेगा इवेंट करवाया गया, जिसमे मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ, हस्ता क्षर  अभियान, रैली करवाया गया एवं घर घर जाकर स्टीकर छपवाया गया. इसने मे जिला से जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका ), IBCB मैनेजर ररंजय  राय,  संचार मैनेजर अनवर हुसैन, सामाजिक विकास मैनेजर,प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक( जीविका ), जीविका कर्मी,कैडर्स, CLF की जीविका दीदी सम्मलित हुई.

आज दिनांक 25.5.2024 को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर मैराथन दौड़ नबीनगर थाना से बस स्टैंड से उच्च विद्यालय नबीनगर होते शनिचर बाजार होते मंगल बाजार होते बस स्टैंड  नबीनगर में रैली निकाला गया।

ओबरा ब्लॉक में बीडीओ, बीपीआरओ एवं बीईओ की अध्यक्षता में सभी बीएलओ के साथ स्वीप संबंध बैठक में मतदान दिवस के दिन बूथ पर होने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई।

Aurangabad

May 25 2024, 20:51

एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में विपक्षियों पर खूब बरसे मोदी
 
सासाराम। काराकाट लोक सभा क्षेत्र के सूअरा हवाई अड्डे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लेने वालों का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलीकॉप्टर भ्रमण के बाद इन लोगों का जेल जाना तय है। जिन लोगों ने बिहार को लूटा है उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी और ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैं देश के हर कोने में गया लेकिन देखा कि बिहार के लोगों में राजनीतिक समझ अद्भुत है। बिहार के लोग अपना वोट बर्बाद नहीं करते और जीतने वाली पार्टी को ही अपना वोट देते हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि यह लोग नकारापन लेकर जी रहे हैं और इन लोगों में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। इनकी पूरी राजनीति डरो और डराव के मंत्र पर चल रही है। राम मंदिर से लेकर धारा 370 पर इन्होंने पूरे देश को डरा कर रखा लेकिन मोदी इनके डर को भी डराता है। उन्होंने कांग्रेस एवं राजद को डरपोक बताया तथा कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम से अब भारत को डरने की सलाह दे रहे हैं। मोदी डरता नहीं है बल्कि घर में घुसकर मारने के लिए कहता है। वहीं भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि जिसने चोरी व गरीबों को लूटा है, वह कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाना पड़ेगा। लालटेन लेकर मुजरा करने वाले लोग अन्य प्रदेशों में बिहारियों के अपमान पर चुप रहते हैं। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश आदि के नेता बिहारियों को गाली देते हैं लेकिन कांग्रेस व राजद वाले उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते। इनको सिर्फ अपने कुनबे की चिंता है। इस दौरान उन्होंने बिहार में जंगल राज का भी जिक्र किया तथा कहा कि पहले शाम के वक्त लोग घर से नहीं निकलते थे। लूट, हत्या, अपहरण एवं बलात्कार बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। बिहार सामाजिक न्याय की भूमि रही है और भाजपा व एनडीए ने हमेशा सामाजिक न्याय की रक्षा की है। भाजपा ने एक दलित नेता और एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया तथा पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। लेकिन इंडि गठबंधन वाले दलित, पिछड़ों, अति पिछड़ों, एवं आदिवासियों का आरक्षण छीनने के लिए एक साजिश रच रहे हैं। संविधान को ताक पर रखकर रातों-रात मुस्लिम जातियों को ओबीसी बना दिया और उनके हक का आरक्षण भी दे दिया। सत्ता मिलने पर मुस्लिम आरक्षण का मामला कोर्ट में न फंसे इसके लिए ये लोग संविधान भी बदलना चाहते हैं। उन्होंने सभी जातियों को अपना परिवार बताया तथा कहा कि इन सभी परिवारों का सबसे बड़ा दुश्मन राजद व कांग्रेस है। ये लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और मैंने इन सब का मुखौटा उतार दिया है। अंत में प्रधानमंत्री ने अपनी गारंटी का भी जिक्र किया तथा बताया कि आने वाले दिनों में तीन करोड़ बहनों को लखपति एवं बुजुर्गों के इलाज का खर्चा देंगे। सोलर पैनल लगाने के लिए 70 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। जिस तरह पक्का मकान, शौचालय, हर घर नल का जल, सस्ता सिलेंडर आदि दिया उसी तरह मोदी अपनी सभी गारंटी पूरी करेगा। साथ हीं प्रधानमंत्री ने लोगों से उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि यह सांसद चुनने का चुनाव नहीं है, यह प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। आप जब काराकाट से हमारे साथी उपेंद्र कुशवाहा को वोट करेंगे तो वोट सीधा मोदी को मिलेगा। इसलिए आप लोग विकसित भारत बनाने के लिए मेरी तरफ से अपने गांव के तीर्थ स्थान पर जाकर मत्था टेकेंगे। जनसभा के दौरान काराकाट एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम के एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम, आरा प्रत्याशी आरके सिंह सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

 
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Aurangabad

May 24 2024, 21:40

काराकाट लोकसभा में लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

आज काराकाट लोक सभा में लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंहसह प्रभारी ओबरा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक दाउदनगर कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के एवं महत्वपूर्ण में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और बैठक में

कार्यकर्ताओं को देश हित में लड़ाई लड़ने का हवन किया जब देश है तब हम वापस हैं इसलिए 400 पर के मिशन में आप लोग लग जाइए मोदी जी के हाथों को मजबूत के लिए एवं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने

का संकल्प के साथ आप लोग क्षेत्र में बने रहिए और लोगों से चाहिए की आप लोग मोदी जी की योजना के बारे में लोगों से बताइए इस अवसर पर पूरा प्रखंड अध्यक्ष गंगा दयाल पासवान दलित सेवा के पूर्व जिला अध्यक्ष

अजय पासवान लोजपा नेता सुधीर शर्मा ओबरा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान रमेश पासवान पूर्व जिला परिषद राजीव कुमार वर्मा निर्भय पासवान महेंद्र पासवान दूधेश्वर मेहता उर्फ गरम दाल सुनील फ्रेंड हम पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील चौबे जी आदि लोग मौजूद रहे

Aurangabad

May 24 2024, 18:25

जिला जज द्वारा किया गया अनुमण्डलीय कारा किया गया औचक निरीक्षण, स्वच्छता तथा आहार, एवं भोजन की गुणवत्ता पर दिये गये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक राज द्वारा आज अनुमण्डलीय कारा, दाउदनगर का औचक निरीक्षण किया गया। जेल के निरीक्षण में जिला जज द्वारा मौजूद बुनियादी व्यवस्था को देखा गया। 

जिला जज द्वारा जेलों की स्थिति के सम्बन्ध में चिंता को समझने के लिए तथा कैदियों को विधिक सहायता सेवाओं तक पहुंच और जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लिनिक के कामकाज को भी देखा गया तथा जिला जज द्वारा कैदियों से संवाद भी किया गया और उनकी चिन्ता को समझने के लिए तथा उन्हें कानूनी प्रतिनिधित्व तक पहुच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया तथा उन्हें प्रदान किये जा रहे आहार, भोजन, स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में विशेष निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देशा दिया। 

जिला जज द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम भी मौजूद रहें। सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके विधिक प्रतिनिधित्व के लिए अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया।

      

विदित है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जेलों में प्रदान किये जाने वाले आहार, भोजन, स्वच्छता के सम्बन्ध में विशेष निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है इस क्रम में कारा का औचक निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 24 2024, 16:30

लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन



आज दिनांक- 24 मई 2024 को समाहरणालय के नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा संयुक्त रूप से द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र के ओबरा, गोह तथा नवीनगर तथा विधान सभा अंतर्गत प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

उक्त अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यो एवं दायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट चुनावी प्रबंधन में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण होती है। वे पीठासीन पदाधिकारी,मतदान पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बीच सेतु के रूप में कार्य करते हैं। सेक्टर पदाधिकारी का दायित्व निर्वाचन की घोषणा के दिन से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक होता है। 

तदनुसार उन्हें अपने-अपने आवंटित भौगोलिक क्षेत्रों के प्रत्येक स्थल से परिचित होना चाहिए ताकि मतदाता बिना किसी रोक-टोक के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। प्रशिक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी भौतिक रूप से मतदान केन्द्रो का सतत् निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, उपस्कर, मार्गीय सुविधा, दूर संचार आदि का अवलोकन करेगें एवं आवश्यक न्यूनतम सुविधा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर किसी प्रकार की कमी की स्थिति में अविलंब सूचित करेंगे ताकि ससमय मतदान के पूर्व सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सेक्टर पदाधिकारी को यदि किसी भी प्रकार की समस्याआती है तो इस संबध में अविलंब संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु विधि व्यवस्था के संदर्भ में यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिले के चुनाव कार्य से संबंधित तीनों विधानसभा ओबरा, गोह तथा नबीनगर विधान सभा सेक्टर पदाधिकारियों को कहा गया कि अपने निर्वाचन दायित्वों का निष्पादन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार जन-सम्पर्क कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है एवं रूट चार्ट के अनुसार मतपेटिका, मतदान दल को लेकर जाएंगे तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मतदान दल को अपने साथ सुरक्षा घेरे मे रिसीविंग सेन्टर तक लाना सुनिश्चित करेंगे। 

उक्त प्रशिक्षण अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Aurangabad

May 24 2024, 16:22

अरथुआ मध्य विद्यालय हिंदी के मध्याह्न भोजन में मिला छिपकिली,भोजन करने से 102 बच्चे हुए बीमार

राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी में मध्याह्न भोजन करते ही छात्र उल्टी करने लगे एवम सभी का पेट दर्द करने लगा।एक साथ दर्जनों छात्र छात्राओं के उल्टी होने ,पेट दर्द करने एवम रोने की आवाज पर शिक्षक एवम ग्रामीण भोजन रखे बर्तन को चेक किए तो चावल में छिपकिली गिरा हुआ पाया गया ।छिपकिली भी पक चुका था।इसकी सूचना कासमा थानां की पुलिस को दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू में अपने ही वाहन से छात्रों को सीएचसी में लाना शुरू किए उसके बाद सीएचसी में

मौजूद एम्बुलेंस से छात्रों को लाया गया।सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया।इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ सदर ,एसडीपीओ 02 अमित कुमार ,सीओ भारतेंदु सिंह,बीडियो उपेन्द्र कुमार दास, डीइओ सुरेंद्र प्रसाद,बीईओ बिनय शंकर दुबे सीएचसी पहुंचे।और पीड़ित छात्रों से मिलकर घटना की जानकारी लिया।साथ ही चिकित्सको से मिलकर पीड़ित छात्रों के हालात की जानकारी लिया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर है जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।इस दौरान विद्यालय के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।डीईओ ने बताया कि फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण विद्यालय के छात्र बीमार पड़े है।इसमें जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे बक्शे नहीं जाएंगे।पीड़ित छात्र अरथुआ निवासी शंकरदयाल साव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी,विपिन पासवान के 08 वर्षीयपुत्री सुधानी कुमारी,12 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी,06 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी,सुभाष कुमार के 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी,चट्टी निवासी शैलेंद्र महतो के 10 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी,खैरी इटावा निवासी राजेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र चंदन

कुमार,राजकुमार यादव के 12 वर्षीय पुत्री मिताली राज,अनिल विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी,शिवकुमार यादव के 13 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी,रंजीत विश्वकर्मा के 11 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी,कार्तिक पासवान के 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी,संजय सिंह के 11 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी,गोविंद सिह के 11 वर्षीय पल्लवी कुमारी,प्रमोद शर्मा के 11 वर्षीय पुत्री कुसुम कुमारी,जितेन्द्र शर्मा के 12 वर्षीय पुत्री चमेली कुमारी,इंद्रजीत पासवान के 11 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी,बीरू चौहान के 12 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी,अरथुआ निवासी प्रसिद्ध दास के 09 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी,अरुण दास की09 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी,राजेश दास के 09 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार,गिरिजा चंद्रवंशी के 11 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी,संतोष ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमारी,मुकेश साव के 10 वर्षीय पुत्र लव कुमार,राजेश दास के 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार,गांधी मांझी के 09 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार,उमेश मांझी के 10 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी,बुधन भुइया के 07 वर्षीय पुत्री रिंकी

कुमारी,अशोक शर्मा के 08 वर्षीय पुत्री निमरती कुमारी,विक्रम शर्मा के 09 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी,एवम 11 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी,सुरेश साव के 13 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी,धर्मेंद्र साव के 12 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी एवम 08 वर्षीय पुत्र अमन कुमार,सुरेश साव के 05 वर्षीय पुत्र अमर कुमार एवम 09 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी,रामप्रवेश साव के 07 वर्षीय पुत्री सकरी कुमारी ,रामबृक्ष प्रजापति के 12 वर्षीय पुत्री साधना कुमारी,बल्लम प्रजापति के 10 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार,अरबिंद ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र नैतिक कुमार,अरुण साव के 08 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवम 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी ,सकेश साव के 08 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार,योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय  पुत्र रौशन कुमार,विकास ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार,धीरेंद्र ठाकुर 09 वर्षीय पुत्री चांदनी

कुमारी,विकास ठाकुर के 08 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी,रंजीत रवानी के12 वर्षीयपुत्री साधना कुमारी,संतोष रवानी के 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार,संतोष चन्द्रवंशी के 08 वर्षीय पुत्री अलका कुमारी,प्रमोद साव के 09 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी,साकेश साव के 07 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी,प्रदीप साव के 10 वर्षीय पुत्री प्रिंसी कुमारी,मेघनाद दास के 07 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, दिलीप दास के 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार,एवम 07 वर्षीय पुत्र देवा कुमार एवम 12 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार,अजय दास के 11 वर्षीय पुत्र संतान कुमार,राजेश पासवान 13 वर्षीय पुत्र बिटटू कुमार,अशोक पासवान के 12 वर्षीय पुत्र श्रीत कुमार,बिशु सिंह के 12 वर्षीय विशांत कुमार,बीरबल सिंह के 12 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार,मुन्ना यादव के 09 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार,राजकुमार चन्द्रवंशी के 12 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार,संतोष ठाकुर के 09 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार,जितेंद्र

यादव के 13 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी,उपेन्द्र यादव के 11 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी,संजय यादव के 11 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी,विश्वनाथ सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रिषभ राज,राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार,रंजीत सिंह के 09 वर्षीय पुत्री सुनिधि कुमारी,मुन्ना यादव के 10 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी ,बीरेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार,बालेश्वर दास के 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी,बीरेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी,बिंदु यादव के 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी,पीलू यादव के 09 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार,शालिग्राम यादव के 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार,वीरेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार,संतोष चन्द्रवंशी के 11 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी,राकेश पाठक के 11 वर्षीय पुत्र रितिक पाठक,गांधी मांझी के 08 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार,राजकुमार

सिंह के 11 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार,गिरिजा चंद्रवंशी के 10 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार,श्रीराम यादव के 10 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी,राजकुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी,बिट्टू सिंह के ढाई वर्षीय पुत्री परी कुमारी,गुड्डू कुमार के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, विमल दास 11 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार,मुखु यादव के 12 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी,बंगाली सिंह के 13 वर्षीय पुत्री सोमिरण कुमारी,शम्भु सिंह के 12 वर्षीय पुत्री सुकोमल कुमारी,धनेश्वर यादव के 11 वर्षीय पुत्र सुभास कुमार,प्रदीप कुमार के 07 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, बिनय कुमार के 10 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी,राजेश सिंगज के 13 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी,जितेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पुत्री सावित्री कुमारी का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।

जिनमे कई छात्र स्वस्थ हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से घर भेजा जा चुका है।एडीओ ने बताया सूचना मिली कि फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चे पड़े है।मामले की जांच कराई जा रही है ।जो भी दोषी पाए जाएंगे कड़ी करवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि शरू में 40 -50बच्चे ही खाना खाएं थे।कुछ बच्चे दहशत में भी बीमार पड़े है।शुरुआती दौर में फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला प्रतीत होता गई।इसकी जांच कराई जा रही है।खाना का सैम्पल मंगवाया गया हसि।जो भी दोषी पाए जाएंगे करवाई की जाएगी।