ललन सिंह ने अलगना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,जहानाबाद को बचाना है, तो सुरेंद्र को भगाना होगा
जहानाबाद नगर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह ने शहरी क्षेत्र के अलगना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद को बचाना है
तो सुरेंद्र को भगाना होगा. इसके लिए एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें ताकि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान हो. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि वे भावना में बह कर वोट नहीं डालें, नहीं तो धोखा खाएंगे. लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र की लड़ाई है. लोकतंत्र सुरक्षित है तभी हम सब भी सुरक्षित हैं. लोकतंत्र नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. ऐसे में मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्याशी को जीतना है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाया है. समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है. आज पूरा विश्व मोदी जी की ओर टकटकी लगाये देख रहा है. पड़ोसी देशों में इतनी साहस नहीं है
कि वे आंख उठाकर भारत की तरफ देख सकें. एक बार पाकिस्तान ने यह दुस्साहस किया था जिसका खामियाजा उसे सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में उठाना पड़ा था. आज विश्व के सभी नेता मोदी जी से समर्थन मांगते हैं. केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों का ही नतीजा है कि आज देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है. मोदी जी का संकल्प है कि अगर तीसरी बार उनकी सरकार बनती है तो देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगा.
इसके लिए सभी मतदाताओं को मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा. ललन सिंह ने नीतीश सरकार के कार्यों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार आम लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है. ऐसे में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबों को भागीदार बनना होगा तथा एनडीए को वोट देकर लोकतंत्र को सुरक्षित हाथों में देना होगा.
चुनावी सभा से पूर्व ललन सिंह ने हुलासगंज स्थित गोपूरम धाम में पूजा-अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा निरंजन केशव उर्फ प्रिंस के नेतृत्व में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ के साथ रोड शो करते हुए अलगना पहुंचे. चुनावी सभा को विधायक पंकज मिश्रा, विधान पार्षद नीरज कुमार, जदयू नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, संजय सिंह, राकेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया. जबकि संचालन भाजपा नेता शशिरंजन द्वारा किया गया.
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 28 2024, 21:36