Patna

May 28 2024, 13:34

4 जून का इंतजार कीजिए हमारे चाचा बड़ा फैसला ले सकते हैं : तेजस्वी यादव

 

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने का संकेत दिया है। 

आज मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा जो है पिछड़ो की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। 4 जून तक इंतजार कीजिए,कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे।

वहीं इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम उसमें जाएंगे। वहीं पटना लॉ कॉलेज के छात्र की हत्या पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत दुखद है। लायन आर्डर के हालात जब से एनडीए की सरकार आई है बद से बदतर हो गई है। इन लोगों का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से छात्र को मारा गया है। उनके परिवार के प्रति संवेदना है।लेकिन जो दोषी है उसको सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होनी चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 28 2024, 12:43

भारत में सारे पाप के लिए कोई जिम्मेवार है तो वह है कांग्रेस : सम्राट चौधरी

पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि सारे पाप के लिए देश में कोई जिम्मेदार है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। 75 वर्ष की आजादी के बाद जिस पार्टी ने 55 साल राज किया हो। जिनकी चार-चार पीढ़ियां देश पर राज किया हो। उसके बाद अगर कोई प्रश्न उठा रहा है तो सबसे बड़े दोषी कोई है तो राहुल गांधी जी का परिवार है। जिसने 70 वर्ष तक भारत को लूटने का काम किया। 

वही पटना लॉ कॉलेज मे छात्र की हुई हत्या पर सम्राट चौधरी ने कहा कार्रवाई हो रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 28 2024, 11:02

धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस

पटना : राजधानी कंकड़बाग के वीकर सेक्शन पार्क स्थित मनोकामना चित्रगुप्त मंदिर का दूसरा स्थापना उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

चित्रांश परिवार के मौजूदगी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई।

 स्थापना उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस समारोह में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के सिन्हा, पटना के महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन समेत कई नामी गिरामी में लोगों ने हिस्सा लिया। 

पूजा कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं पर राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा के बहुत अच्छी बात है कि मंदिर के निर्माण के बाद आसपास के लोगों में काफी जागृति आई है लोगों में आस्था बढ़ रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 27 2024, 18:40

चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पटना, जानिए क्या कहा

पटना: मोहन यादव ने कहा सभी राज्यों में सबसे जीवंत राजनीतिक चेतना वाला राज्य बिहार बिहार की धरती पर आकर आनंद से मन भर जाता है

और चुनाव के वक्त जब हम यहां आ रहे हैं स्वाभाविक रूप से आखरी चरण का चुनाव बचा है 

मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज मैंने राम कृपाल यादव रवि शंकर प्रसाद के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया ।

प्रातः काल बनारस में सीधा यही आया और निश्चित रूप से मोदी में माहौल है भारतीय जनता पार्टी का प्रचंड बहुमत से तीसरी बात सरकार बनने के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे हैं ।

और जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है हम उम्मीद करेंगे कि भारत को दुनिया को नंबर वन देश बनाने के लिए मोदी जो लगे है जनता उनके साथ दिलो जान से है और बिहार में भी गठबंधन के माध्यम से हम सारी की सारी सीट जीत की तरफ आगे बढ़ाना है यह शुभकामनाएं है.

पटना से मनीष

Patna

May 27 2024, 17:09

1 तारीख को होने वाली इंडी बैठक पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

पटना: राहुल के बिहार आने पर चिराग पासवान ने कहा बहुत देर कर दी हुजूर आते आते अब तो अंतिम चरण है अब आने से कोई फायदा भी नहीं है यह लोग जान चुके हैं कि बिहार में कम से कम इनका कुछ नहीं होने वाला है सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं उसके लिए फिर दिखा रहे हैं बाद में कोई है ना बोले कि इतना बड़ा राज्य बिहार जहां से देश की राजनीति की दशा और दिशाएं होती है वहां पर यह लोग गए ही नहीं यह सिर्फ दिखाने के लिए हम लोग गए थे यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए आ रहे हैं बिहारी से इनका कोई लेना-देना नहीं है ।

1 तारीख को इंडी बैठक पर चिराग ने कहा समीक्षा बैठक क्या कर रहे है जो लोग चुनाव से पहले एक साथ नहीं आ पाए चुनाव में सीटों का बंटवारा एक साथ नहीं कर पाए वह लोग 1 तारीख को बैठेंगे समीक्षा करेंगे की कितनी सीटों पर 300 प्लस सीटों पर चुनाव जीत रहे और प्रधानमंत्री कौन होगा इनका सिर्फ भोकाल है ताकि सातवें चरण के मतदान पर इसका असर पड़े हकीकत है होना जाना कुछ नहीं और यह लिखकर ले लीजिए कि इस बार एनडीए की सरकार सबसे ज्यादा इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों से इस बार हम लोग सरकार बना रहे हैं सातवे चरण का मतदान इस बात पर मोहर लगा चुका है सातवें चरण एक औपचारिकता है तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 32 साल के युवा से प्रधानमंत्री डर गए हैं।

चिराग पासवान ने कहा इतना गुरुर किसी को नहीं होना चाहिए 32 साल के युवा को 70 साल के व्यक्ति वह अपने अनुभव से कर रहे है मैं हमेशा उम्र का तजुर्बे का उनके सम्मान करने का पक्षधर रहा हूं मेरे प्रधानमंत्री आपको धमकी नहीं दे रहे हैं आपके सुझाव दे रहे हैं और जो प्रत्यक्ष है उसकी जानकारी दे रहे हैं क्या आप पर क्या बेल का मामला नहीं चल रहा है जमीन नौकरी के बदले जमीन का तमाम मामलों में और आपके परिवार के लोग नही है क्या अगर कोई प्रधानमंत्री अपने अनुभव से आपके सुझाव दे रहा है तो उसको मानना चाहिए ना कि इस तरीके से किसी की उम्र का मजाक करना चाहिए ।

 अपने आप को युवा नेता कहते है जेपी आंदोलन में आपके पिता भी युवा नेता थे मेरे पिताजी भी युवा थे उम्र का यह पहिया चलता रहता है किसी के उम्र को लेकर इस तरह से कटाक्ष करना अच्छी बात नहीं है।।

पटना से मनीष

Patna

May 27 2024, 14:19

पटना एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर किया तीखा प्रहार

पटना: मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा कहा इतना काली पोत कर कोई आदमी इतना बेशर्म होगा लाज शर्म सब छोड़ चुके हैं सुप्रीम कोर्ट ने माथा पर उनके लिख दिया यह चोर है इसको ज्यादा दिन की मोहलत नहीं दिला सकते लेकिन विक्टिम कार्ड खेल लो इसलिए कालिख पुते चेहरे से बाहर आया है।

इतना फ्रस्ट्रेशन में आ गय कि अपने घर में एक महिला को जो सांसद है उसी को पिटवाया पटक पटक कर उसे महिला को मारा 

और जिसने मारा उसके पक्ष में जाकर सड़क पर खड़ा हो गए

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के जनता ने अपने नजर से अपने दिल से भी गिरा दिया है।

अब अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्टाचारी एक अपराधी है ,गुस्सा बहुत आ रहा है उनको अब उनके साथ कोई खड़ा नहीं मिलता है ,पैसा लेकर देश तोड़ने की साजिश की और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले के साथ एक दिन घूम रहे थे कोई आया नहीं अपना शटर बंद करके दुकानदार भी चले गए दिल्ली की यह कहानी अब उसका नाम किसी को अच्छा नही लगता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 27 2024, 12:19

तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं।

 

 

सम्राट चौधरी के द्वारा राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहने और यह कहने की कांग्रेस ने 55 साल देश को लूटा है तेजस्वी ने कहा इनकी भाषा नफरत की भाषा है 

चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए ,वैसे यह लोग लड़ नहीं रहे हैं यह हार की भाषा है बौखलाहट की भाषा है 

नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोले है तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं।

Patna

May 27 2024, 12:13

तेजस्वी यादव को जेल भेजने पर भड़के मुकेश साहनी, कही यह बात

तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री के द्वारा जेल भेजे जाने की धमकी पर मुकेश साहनी ने कहा कि यह सहन नहीं होगा और हम लोग मुकाबला करेंगे और उन्होंने पूरे बिहार के युवाओं का धमकी दिया है

पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी ने राहुल गांधी के बिहार आगमन पर कहा कि हम लोगों ने पहले से ही कमान संभाल रखा है राहुल गांधी आ रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है हम लोग सभी सीट जीतने जा रहे हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार आगमन पर कहा इससे पहले बहुत बड़े-बड़े आये है।

सम्राट चौधरी को जिन चीजों की जानकारी नहीं है उसे पर बात नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम उनको पता नहीं है तो वह क्या राजनीति करेंगे

आरक्षण पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने उनको आईना दिखाया है और भारतीय जनता पार्टी हमेशा भरम फैलाने का काम करती है

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 27 2024, 12:06

राहुल गांधी के बिहार आने पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा, अच्छी बात है, अंतिम चरण मे बिहार की याद आ रही है

 लेकिन आप जानते हैं कि पूरा भारत बिहार ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना है और स्वाभाविक है कि बिहार की 40 की 40 सीट हम लोगों ने देने का संकल्प लिया है और हम लोग इस पर से आगे बढ़ रहे हैं हम लोग चार से पार् की ओर अग्रसर है 

इसलिए राहुल गांधी के बिहार आवे ना आवे उसका कोई राजनीतिक लाभ उनको नहीं मिलने वाला है क्योंकि वह इसलिए आ रहा है तुरंत करने की छुट्टी में जाना है और हमारे प्रधानमंत्री को 365 दिन काम करना है बहुत मौलिक अंतर है इसलिए इस पर कोई विशेष फरक नहीं पड़ने वाला है 

ना बिहार के मतदाताओं पर पड़ने वाला है ना देश के राजनीति में परने वाला प्रधानमंत्री ने मनेर के लड्डू का जिक्र किया था इस पर राजद के बयान तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहले राजद् तो अपनी सीट की चिंता करें पूरे हिंदुस्तान की बात वह करने लगते हैं वह ऐसी पार्टी की उम्मीदवार है

 जिसने पिछले लोकसभा के चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पाया था और वह प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करती है पूरे देश की राजनीति पर बात करते हैं पहले वह अपनी सीट बढ़ाने की चिंता करे। 

गुजरात के मुसलमानों को आरक्षण देने की चिट्ठी तेजस्वी ने

जारी की है इस पर तारकिशोर

 प्रसाद ने कहा चुनाव के समय बहुत सारी चीज याद आने लगी पूर्व में जिस तरह से मुसलमान को आरक्षण देंगे कई बातें यह लोग कहां करते थे और धीरे-धीरे जब परिस्थितियों पलटने लगी तो आप वह लोग बयान में सुधार कर रहे हैं लेकिन अब काफी देर हो चुकी है बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को pm बनाने का संकल्प ले चुकी है।

Patna

May 27 2024, 11:28

राहुल गांधी के चुनाव के अंतिम चरण में बिहार आने और चुनावी सभा करने पर सम्राट चौधरी ने किया बड़ा हमला, कह दी ये बात

 राहुल गांधी के चुनाव के अंतिम चरण में बिहार आने और चुनावी सभा करने पर सम्राट चौधरी ने किया बड़ा हमला,

 सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में क्या होना है लालू प्रसाद के परिवार ने जिस तरीके से शोर मचाया है

 इससे स्पष्ट झलकता है यह सभी लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं. 

इनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में 55 वर्षों में लूटने का काम किया है जिस तरीके से अंग्रेजों ने लूटा है उसी तरीके से कांग्रेस ने लूटा है