हज़ारीबाग: हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए व्यक्ति के परिजन को वन विभाग ने दिया 50000 मुआवजा,

वाकी राशि 3,50000रु पूरी प्रक्रिया के बाद होगा भुगतान



हज़ारीबाग : 30 से 40 हाथियों का झुंड इन दिनों टाटी झरिया व दारू प्रखंड में कहर वरपा रहा है । कबिलासी पंचायत के पुर्व मुखिया राखी देवी के पति अशोक राम बलिया गाँव में जान माल के सुरक्षा हेतु हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे। उसी बीच दूसरे हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला। सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किये। वन विभाग के कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया पर सवाल खड़ा किये। तत्काल वन विभाग के द्वारा 50000 मुआवजा राशि मिला।

बकाया राशि 3,50000रु प्रक्रिया के बाद मुहैया करवाया जाएगा। गौतम कुमार ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी आपदा प्रबंधन से अतिरिक्त सहायत दिलवाने की मांग किये है। अशोक राम अपने पीछे पत्नी राखी देवी, दो बेटी नेहा कुमारी ,निशी कुमारी व बेटा तनवीर कुमार को सहित पुरा परिवार को रो रो कर बुरा हाल है।
पेलावल विकास मंच का 9वां रक्तदान शिविर संपन्न



हज़ारीबाग:पेलावल विकास मंच (PVM) का 9वां रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ रक्तदाता ऐनुल हक सा.खिरगांव ने किया तथा समापन मंच के उप सचिव इंजमामुल हक भारती ने किया। इस शिविर के मुख्य अतिथिगण में मंच के संरक्षक डॉ. सीपी दांगी,फिरदौस हसन एवं डॉ. एके मेहता संयुक्त रूप से थे एवं विशिष्ट अतिथि में राहुल सिन्हा एवं अली मुराद खान थे।
भीषण गर्मी के कारण रक्तदाताओं की उपस्तिथि पूर्वाह्न 11:30 बजे तक नगण्य थी। तत्पश्चात धीरे-धीरे रक्तदातगण उपस्थित होने लगे। आज के शिविर में कुल 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दिए। उल्लेखनीय है कि आज के शिविर में एक मात्र महिला रक्तदात्रि साहिना तरन्नुम सा.मंडई ने रक्तदान कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा की श्रोत बनी। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं में ऐनुल हक,मो.नसीम, सिद्धार्थ कुमार राणा,सोहैल अहमद, विजय साहू,अमित कुमार पासवान,गुप्त रक्तवीर,विजय कुमार राणा,संजय कुमार राणा, शमशाद आलम,संतोष पासवान,सद्दाम हुसैन, शादाब अंसारी,प्रदीप कुमार दास,अलताफ रजा, रेहान अहमद, साहिना तरन्नुम एवं इंजमामुल हक भारती थे। शिविर में एसबीएमसीएच ब्लड बैंक के जीएनएम पूनम कुजूर, लैब टेक्नीशियन शमशाद अंसारी,सुशील कुमार,गोपाल कुमार एवं अजीत कुमार का भरपूर सहयोग रहा। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष एम.हक भारती,उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,सचिव अमित कुमार पासवान,उप सचिव इंजमामुल हक भारती,कर्मठ सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,मो.आरिफ,मो.समर एवं प्रेम सोनी का अथक प्रयास रहा।
पेलावल विकास मंच की ओर से रक्तदाता क्लब का 9 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।



हज़ारीबाग उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अनुरोध किया है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दें। इस अपील के लिए पेलावाल विकास मंच नें उपायुक्त नैंसी सहाय को PVM परिवार की ओरसे दिया धन्यवाद। जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करने के ख्याल से रक्तदान करने हेतु अपील की आईए सब इसे सुने और इस पर अमल करें इससे पहले आज PVM रक्तदाता क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त, सदर एसडीओ महोदय, एवं डीआईजी कार्यालय जाकर व मिलकर उन्हें PVM के 9वां रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए आमंत्रण पत्र सौंप कर आमंत्रित किया गया। एसपी हजारीबाग महोदय एवं डीडीसी महोदया की अनुपस्थिति में आमंत्रण पत्र उनके कार्यालय में सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, उप सचिव इंजमामुल हक भारती, वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,कर्मठ सदस्य मो.आरिफ एवं मो. आदिल उपस्थित थे।
हाथियों के झुंड ने मवेशी को कुचल कर मार डाला ,कई घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान

टाटीझरिया के मंडपा में हाथियों के झुंड ने एक मवेशी को कुचल कर मार डाला। मवेशी लखन यादव का है। कई किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान। पिछले कुछ दिनों से टाटीझरिया के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतगर्दी के साये में जी रहे हैं। हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। कई गांव में हाथियों का उत्पात अभी भी जारी है। जिसमें चाहरदिवारी को तोड़ा डाला और फसलों को नष्ट कर दिया।

कभी इस गांव को कभी दूसरे गांव चले जाते हैं। हाथियों का झुंड कई दल में बंट गया है। वहीं वन विभाग की ओर से भगाने का लगातार प्रयास जारी है। परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही है।
दो दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक


हजारीबाग : कल्लू चौक स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग। जिसमें दोनों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना वी-मार्ट के गार्ड ने दुकान मालिकों को फोन पर दी। 

दुकान मालिकों का कहना है कि सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक। हम लोग लोन पर सामान लाकर रोजी-रोटी कमाते हैं। दुकाने के मालिकों ने प्रशासन और नगर निगम से टैक्स में छूट देने की अपील की है।

20 मई को 14 लोकसभा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के मतदान में प्रयोग हुए ईवीएम को बाज़ार समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में किया गया सील

लोकसभा निर्वाचन 2024 के 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रक्रिया के समाप्ति के उपरांत पोल्ड ईवीएम (जिस ईवीएम में 20 मई को मतदान डालें गए है) को आज बाज़ार समिति, हजारीबाग में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सामान्य ऑब्जर्वर चंद्रमौली शुक्ला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व अन्य की उपस्थिति में सील किया गया।
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आज संपन्न हुआ मतदान,




लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 14 हजारीबाग क्षेत्र में आज 20 मई को मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदान की अवधि के समापन के उपरांत प्रेसवार्ता आयोजित प्रेस से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रेस को बताया की 5:00 बजे तक 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 63.66 रहा है और अभी अद्यतन मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट आना शेष हैं। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के बाद विस्तृत रिपोर्ट को ECI के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया की निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय या विधि व्यवस्था से संबंधित घटना नहीं घटी है। उन्होंने कहा 4 जून को मतगणना है जिसका स्थल बाजार समिति को चिन्हित किया गया है। वोट बहिष्कार के मामले पर उपायुक्त ने बताया कि कटकमदाग के कुसुंबा के दो बूथ जिनकी संख्या 183 व 184 है पर स्थानीय लोगों के द्वारा वोट नहीं दिए जाने का मामला भी संज्ञान में आया है स्थानीय द्वारा एनटीपीसी से रेलवे साइडिंग और पुल निर्माण जैसे स्थानीय मुद्दों पर वोट का बहिष्कार किया। प्रशासन ने इस संबंध में पूर्व में कई मुलाकातें कर स्थानियों को समझाने के प्रयास किए है। रि पोल की संबंध में उन्होंने बताया कि रि पोल नही होंगे। आगे उन्होंने बताया की मतदान के शुरुआती क्षणों में ईवीएम की खराबी की सूचना पर इंजीनियर से ठीक कराया गया और ठीक न होने की स्थिति में वैकल्पिक ईवीएम का प्रयोग किया गया है। वही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों पर एफआईआर की गई है जिसमें बरही के दो बूथों पर एक पार्टी विशेष राजनीतिक दल का पर्चा वोटर स्लिप में चिपकाकर मतदाताओं को वितरित किए जाने वाले मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। अंत में उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया। इस प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,डीपीआरओ रोहित कुमार मौजूद थे।
कुल वोटिंग प्रतिशत: 52.54% हजारीबाग लोकसभा समय:- 3:00 PM





21-बरही निर्वाचन क्षेत्र में 53% 22-बड़कागांव क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-51.82% 23-रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 53.29% 24-मांडू निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 52.67% 25-हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-52.1 %
हजारीबाग के कुसुम्भा में वोटिंग का बहिष्कार



हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के कुसुम्भा गांव में बूथ नंबर 183, 184 में 11बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। वोट बहिष्कार के पीछे ग्रमीणों ने रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण नही होने की बात कही। अधिकारी लगातार उन्हें समझाना की कोशिश कर रहे हैं।
संस्कारी मास्टर जी ने भी सपरिवार किया मतदान,औरों से भी मतदान करनें की अपील की


भाभी जी घर पर है सीरियल में मास्टर जी का रोल निभा रहे केरेडारी प्रखंड के निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सपरिवार उत्क्रमित विधालय, भदईखाप के मतदान केंद्र संख्या 56 में वोट डालकर अन्य को भी मतदान केंद्र में आकर वोट डालने की अपील की।