स्वीप कोषांग के माध्यम से किया गया साइकिल रैली का आयोजन
काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 1 जून 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में मतदान में सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज ओबरा विधानसभा के अंतर्गत कारा में स्वीप कोषांग के माध्यम से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
यह साइकिल रैली राजकीय कृत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कारा से प्रारंभ होकर सूर्य मंदिर कारा तक गई।इस जागरूकता रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा मोहम्मद यूनिस सलीम, अंचल अधिकारी ओबरा ,हरिहरनाथ पाठक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरी झंडी दिखाने के पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों ने संबोधन के क्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को बताया गया तथा उपस्थित प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि आप अपने-अपने क्षेत्र में परिवार एवं समाज के बीच चर्चा करते हुए सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस साईकिल रैली में कारा पंचायत के मुखिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ओबरा आशा कुमारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल थे। इस साइकिल रैली में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका,आशा, छात्र-छात्राओं की भी प्रतिभागिता थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिस सलीम ने बताया की प्रखंड स्तर पर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में शत प्रतिशत मतदान एवं प्रतिभागीता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
May 24 2024, 16:02