Hazaribagh

May 23 2024, 20:39

हाथियों के झुंड ने मवेशी को कुचल कर मार डाला ,कई घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान

टाटीझरिया के मंडपा में हाथियों के झुंड ने एक मवेशी को कुचल कर मार डाला। मवेशी लखन यादव का है। कई किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान। पिछले कुछ दिनों से टाटीझरिया के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतगर्दी के साये में जी रहे हैं। हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। कई गांव में हाथियों का उत्पात अभी भी जारी है। जिसमें चाहरदिवारी को तोड़ा डाला और फसलों को नष्ट कर दिया।

कभी इस गांव को कभी दूसरे गांव चले जाते हैं। हाथियों का झुंड कई दल में बंट गया है। वहीं वन विभाग की ओर से भगाने का लगातार प्रयास जारी है। परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही है।

Hazaribagh

May 22 2024, 18:22

दो दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक


हजारीबाग : कल्लू चौक स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग। जिसमें दोनों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना वी-मार्ट के गार्ड ने दुकान मालिकों को फोन पर दी। 

दुकान मालिकों का कहना है कि सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक। हम लोग लोन पर सामान लाकर रोजी-रोटी कमाते हैं। दुकाने के मालिकों ने प्रशासन और नगर निगम से टैक्स में छूट देने की अपील की है।

Hazaribagh

May 22 2024, 08:31

20 मई को 14 लोकसभा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के मतदान में प्रयोग हुए ईवीएम को बाज़ार समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में किया गया सील

लोकसभा निर्वाचन 2024 के 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रक्रिया के समाप्ति के उपरांत पोल्ड ईवीएम (जिस ईवीएम में 20 मई को मतदान डालें गए है) को आज बाज़ार समिति, हजारीबाग में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सामान्य ऑब्जर्वर चंद्रमौली शुक्ला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व अन्य की उपस्थिति में सील किया गया।

Hazaribagh

May 20 2024, 21:16

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आज संपन्न हुआ मतदान,




लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 14 हजारीबाग क्षेत्र में आज 20 मई को मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदान की अवधि के समापन के उपरांत प्रेसवार्ता आयोजित प्रेस से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रेस को बताया की 5:00 बजे तक 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 63.66 रहा है और अभी अद्यतन मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट आना शेष हैं। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के बाद विस्तृत रिपोर्ट को ECI के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया की निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय या विधि व्यवस्था से संबंधित घटना नहीं घटी है। उन्होंने कहा 4 जून को मतगणना है जिसका स्थल बाजार समिति को चिन्हित किया गया है। वोट बहिष्कार के मामले पर उपायुक्त ने बताया कि कटकमदाग के कुसुंबा के दो बूथ जिनकी संख्या 183 व 184 है पर स्थानीय लोगों के द्वारा वोट नहीं दिए जाने का मामला भी संज्ञान में आया है स्थानीय द्वारा एनटीपीसी से रेलवे साइडिंग और पुल निर्माण जैसे स्थानीय मुद्दों पर वोट का बहिष्कार किया। प्रशासन ने इस संबंध में पूर्व में कई मुलाकातें कर स्थानियों को समझाने के प्रयास किए है। रि पोल की संबंध में उन्होंने बताया कि रि पोल नही होंगे। आगे उन्होंने बताया की मतदान के शुरुआती क्षणों में ईवीएम की खराबी की सूचना पर इंजीनियर से ठीक कराया गया और ठीक न होने की स्थिति में वैकल्पिक ईवीएम का प्रयोग किया गया है। वही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों पर एफआईआर की गई है जिसमें बरही के दो बूथों पर एक पार्टी विशेष राजनीतिक दल का पर्चा वोटर स्लिप में चिपकाकर मतदाताओं को वितरित किए जाने वाले मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। अंत में उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया। इस प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,डीपीआरओ रोहित कुमार मौजूद थे।

Hazaribagh

May 20 2024, 16:10

कुल वोटिंग प्रतिशत: 52.54% हजारीबाग लोकसभा समय:- 3:00 PM





21-बरही निर्वाचन क्षेत्र में 53% 22-बड़कागांव क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-51.82% 23-रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 53.29% 24-मांडू निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 52.67% 25-हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-52.1 %

Hazaribagh

May 20 2024, 15:25

हजारीबाग के कुसुम्भा में वोटिंग का बहिष्कार



हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के कुसुम्भा गांव में बूथ नंबर 183, 184 में 11बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। वोट बहिष्कार के पीछे ग्रमीणों ने रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण नही होने की बात कही। अधिकारी लगातार उन्हें समझाना की कोशिश कर रहे हैं।

Hazaribagh

May 20 2024, 15:23

संस्कारी मास्टर जी ने भी सपरिवार किया मतदान,औरों से भी मतदान करनें की अपील की


भाभी जी घर पर है सीरियल में मास्टर जी का रोल निभा रहे केरेडारी प्रखंड के निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सपरिवार उत्क्रमित विधालय, भदईखाप के मतदान केंद्र संख्या 56 में वोट डालकर अन्य को भी मतदान केंद्र में आकर वोट डालने की अपील की।

Hazaribagh

May 17 2024, 20:27

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर माइक्रो आव्जर्वर का प्रशिक्षण स्थानीय नगर भवन में किया गया


 हज़ारीबाग्: लोकसभा चुनाव 2024 को सफल संचालन के लिए सभी माइक्रो आॅव्जर्वर को प्रशिक्षण आज सामान्य ऑब्जर्वर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

 इस मौके पर माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ उनके अपने निर्धारित बुथ पर सूक्ष्म से सूक्ष्म अवलोकन करने के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

पीपीटी के माध्यम से सभी को लोकसभा चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। माइक्रो आब्जर्वर, जेनरल आब्जर्वर का प्रतिनिधि होता है जो बूथ में होने वाली हर गतिविधियों का अवलोकन कर सीधे जेनरल आब्जर्वर को रिपोर्ट करता है।

 मौके पर बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

Hazaribagh

May 17 2024, 20:26

लोकसभा निर्वाचन में पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर भी उपायुक्त ने किया निरीक्षण,


हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 17 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर 25 हजारीबाग एवं 24 मांडू के पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर संत कोलंबस कॉलेज व 20 बरकट्ठा,21 बरही के लिए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

 मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी विधानसभावार अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराया। उनके द्वारा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, समुचित लाइटिंग की व्यवस्था, डिस्पैच टेबल रखने की व्यवस्था के साथ-साथ स्थल पर विधानसभावार साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

 उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, भोजन आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

अपने निरीक्षण के क्रम में दोनो केंद्रो में बनाए गए ईवीएम रिजर्व रूम का भी भ्रमण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए बनाए गए टेंट को वाटर प्रूफ बनाने को कहा।

उपायुक्त ने इस दौरान वाहन कोषांग,सामग्री कोषांग का भ्रमण कर लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्र के लिए मतदान सामग्रियों की सूची का मिलान किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,भूमि सुधार उप समाहर्ता निर्भय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 16 2024, 19:26

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,400 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

हज़ारीबाग: शहर के खिरगांव में सेवा सहयोग समिति और तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट नूरी अकादमी एवं आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर में स्त्री रोग जांच,नेत्र जांच एवं  चिकित्सक जांच की गई। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क वजन, बीपी, शुगर एवं पल्स परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस शिविर में करीब 400 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें 50 से अधिक स्त्री रोग, ढाई सौ से अधिक जनरल फिजिशियन, 100 से भी अधिक लोगो ने नेत्र जांच का लाभ लिया। अन्य जांच के लिए भी काफी लोग मौजूद रहे। आयोजक मंडली के द्वारा लगातार जनता जनार्दन को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया था ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में लाभ ले सके।

मौके पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से काफी लोगों ने लाभ लिया अस्पताल के द्वारा हमेशा ऐसी सेवा प्रदान की जाती है ताकि लोगों को उचित सुविधा मिले इसके लिए आरोग्यम अस्पताल तत्पर है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अस्पताल अपनी सेवा जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध करा रही है।