तीन बच्चों के पिता को तलाकशुदा महिला पर आया दिल, मंदिर में रचाई शादी

नवादा :- तीन माह के प्यार में नवादा के तीन बच्चों के पिता ने मंदिर में जमुई जिले क़े तलाकशुदा महिलासे शादी रचा ली। अनुमंडल कार्यालय मंदिर इसका गवाह बना। मंदिर में शादी के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की। मंदिर में हुई इस शादी को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। 

दरअसल, पत्नी की मौत के बाद तीन बच्चों का पिता 40 वर्षीय भीम पासवान को एक जीवनसाथी की जरूरत थी। विधवा जैसी जिंदगी जी रही सरिता कुमारी को भी जीवनसाथी की जरूरत थी। बताया जाता है कि तीन माह पहले दोनों को एक - दूसरे के बारे में जानकारी मिली। फिर रिश्तेदारों की मदद से दोनों ने एक - दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी।  

तीन माह में बातचीत के दौरान दोनों एक - दूसरे को दिल दे बैठे और जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला कर शादी का निर्णय ले लिया। आनन - फानन में दोनों ने अपने प्यार -मुहब्बत की जानकारी अपने रिश्तेदारों से साझा किया। फिर क्या था, कानून शादी करने दोनों कोर्ट पहुंच गए। अनुमंडल कार्यालय मंदिर में पहले देवी - देवताओं से आशीर्वाद लिया और फिर एक - दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। 

जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल इलाके के रहने वाले भीम पासवान ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। चार माह पहले उसकी पत्नी की मौत बीमारी से हो गई थी। वह चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस बीच उसे सरिता का मोबाइल नंबर मिला और वह उससे बात करने लगा। इसके बाद शादी का निर्णय ले लिया। जमुई के अलीगंज इलाके की 30 वर्षीय सरिता के अनुसार साल 2018 में उसके घरवालों ने उसकी शादी धनबाद के एक लड़के से करवाई थी। लड़का शराबी था और नशे में उसके साथ मारपीट करता था, साथ ही प्रताड़ित भी करता था। प्रताड़ना और अपनी जिंदगी संवारने के लिए उसने तलाक ले लिया। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। 

फिर अचानक उसके मोबाइल पर भीम का फोन आया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई तब उसे लगा कि तलाकशुदा होने के बाद विधवा की जिंदगी छोड़ भीम और उसके परिवारवालों का साथ दें। फिर सरिता ने भीम से शादी का निर्णय लिया। मंदिर में हुई शादी के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों युगल जोड़ी को शुभकामनाएं दी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नगरवासी हो जायें सावधान, सीढ़ी के साथ रात में घूमने लगे हैं चोर

नवादा :- नगर में बढ़ती चोरी की वारदात के बीच अब बेखौफ बदमाश चोरी करने के नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। चोरी करने के लिए चोर सीढ़ी के साथ-साथ ताला तोड़ने और काटने का औजार आदि अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। 

पुलिस से बेखौफ चोर दुकान के शटर में लगे ताला की कुंडी को काटने या फिर नहीं कटने पर दुकान में लगे शटर को उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उतने में भी सफल नहीं होने पर सेंधमारी कर रहे हैं।

ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के राम नगर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप एक मोबाइल दुकान का है। पुलिस से बेखौफ चोरों द्वारा देर रात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। स्थानीय लोगों के शोर शराबे के बाद चोर साथ लाये सीढ़ी को छोड़ कर भाग निकला। 

मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी का प्रयास किया गया । स्थानीय लोगों के शोर शराबे के बाद चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सका। दुकान से सामान की चोरी होने से बच गयी।

घटना की शिकायत नगर थानाध्यक्ष से की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

फर्जी तरीके से ऋण राशि की निकासी करने के आरोपी दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के करमा कला गांव से अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने दो भाइयों को बैंक से लोन दिलाकर उसके साथ ठगी करने के मामले में एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करमा कला गांव निवासी वासुदेव चौधरी के पुत्र वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र चौधरी लगभग आधा दर्जन थाना काण्डों में नामजद अभियुक्त है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। जानकारी के अनुसार, जोगियामारण पंचायत भाईजी भित्ता गांव के स्व. द्वारिका यादव के पुत्र अवलेश चौधरी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से पांच लाख रुपये का बिजनेस लोन सितम्बर 2021 में और दिलीप चौधरी को दिलीप रेडियम आर्ट के नाम से साढ़े नौ लाख रुपये का बिजनेस लोन दिसम्बर 2021 में पीएनबी रजौली से दिया गया था। लोन का पैसा लाभुक के खाते में तो आया, लेकिन दूसरे चेक के माध्यम से पैसे की निकासी कर ली गई। 

जब लाभुक बैंक कर्मी से पैसों की जानकारी लेने बैंक गया तो बैंककर्मियों ने चेक के माध्यम से पैसे की निकासी होने की जानकारी दी। जबकि लाभुक को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। दोनों सहोदर भाइयों ने 2023 में 14 मई को रजौली थाने में धोखाधड़ी कर चेक के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के खातों से पैसे निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। 

दर्ज प्राथमिकी में तत्कालीन बैंक मैनेजर राकेश पाण्डेय, बैंक स्टाफ अभिनन्दन कुमार, नवीन कुमार, वीरेंद्र चौधरी व सुनील कुमार चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार थाना क्षेत्र के करमा कला गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी रजौली थाना काण्ड संख्या 198/ 22, 403/22 एवं 66/24 सहित कई मामलों में नामजद अभियुक्त है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा में यातायात थाना द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर,दी गई सख्त हिदायत।

नवादा शहर के प्रसाद बीघा में यातायात थाना के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यातायात डीएसपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान दुकान के आगे रहे दीवार को तोड़ दिया गया। यातायात डीएसपी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दुकान के आगे अतिक्रमण नहीं करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसको देखते हुए शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 222 गिरफ्तारियां हुई -एसपी।

   श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (13 मई से 19 मई 2024 तक) नवादा जिला में

पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 02, लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 13, हत्या के प्रयास में 21, पुलिस पर हमला में 25, बलात्कार में 01, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 16, अन्य गंभीर आरोप में 17 एवं अन्य गिरफ्तारी 126 कुल 222 गिरफ्तारियां की गई हैं। 

    सात दिनांे के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 656 लीटर देशी शराब, वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 07, ट्रैक्टर 14, स्कॉर्पियो 01,आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 01 एवं खोखा 01 एवं वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 11 लाख 11 हजार 500 रू0 बरामद किया गया। 

   अन्य बरामदगी अन्तर्गत- गांजा 05 किलोग्राम, अपहृता 03, नगद 03 हजार 800 रूपया बरामद किया गया।  

      पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को, नवादा के परिसर में किया जायेगा आयोजित

दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु ब्यूरो चीफ के साथ हुई बैठक।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज बैठक का आयोजन किया गया।

कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने बैठक में उपस्थित दैनिक समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। नवादा जिले के बाहर एवं पंचायत से लेकर सूदूरवर्ती इलाकों में इसका प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया से करायें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके। 

   राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। दिनांक 13 जुलाई 2024 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, मनी रिकवरी वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, जलवाद, बिजली वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, भू-अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रमवाद, अन्य दिवानी मुकदमा (जैसे-किराया, सूखाधिकार) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट किया जायेगा। 

   जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है।  जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन करायें। 

  प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कहा कि आप सभी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करायें। 

   बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा दैनिक समचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनय कुमार पाण्डेय, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अशोक प्रियदर्शी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित हुए।

 

(2)

दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी।

जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया साथ ही निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी। 

   उक्त बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जी0ओ0 वादों में पक्षकारों के विरूद्ध वारंट (यथाआवश्यक) निर्गत करने के संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मनी सूट एवं धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के संबंध में भी चर्चा वृहत रूप से की गयी।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाए तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है वैसे वादों में पक्षकारों पर नोटिस निर्गत सुनिश्चित करने के लिए भी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।  

    बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, श्री देवव्रत कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा , श्री प्रतीक सागर, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री कमरूजमॉं, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री आदित्य आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा आदि न्यायायि पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

सविच, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद का निष्पादन कराया जाए। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- जिलाधिकारी द्वारा किया गया समाहरणालय नवादा स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण।

नवादा जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने आज समाहरणालय नवादा स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला पंचायत शाखा, नजारत शाखा, जिला विधि शाखा, विकास शाखा आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई कार्यालयों में कार्य आवंटन पंजी, अद्यतन नहीं किया गया था,

जिसपर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि सभी कार्यरत कर्मचारी का कार्य आवंटन पंजी एक सप्ताह के अंदर और प्राप्त पत्र, सारांश, लंबित, निष्पादित कार्य आवंटन पंजी में प्रत्येक माह के अंतिम कार्यालय दिवस में अंकित करेंगे। जिसपर प्रधान सहायक द्वारा सत्यापित भी किया जाना है। उन्होंने सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करेंगे। जिला नजारत शाखा के सामने कई आलमीरा तथा अन्य सामग्रियां रखे हुए पाये गए, जिसे शीघ्र हटाने का निर्देश प्रधान नाजीर एवं जिला नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया।

जिला डाक शाखा के प्रधान सहायक को निर्देश दिया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा डाक पैड में महत्वपूर्ण पत्रों पर पृष्ठांकित अति आवश्यक (अर्जेंट) उपस्थापन अगले दिन सुबह 10ः00 बजे तक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थापित करें। कई कार्यालयों के आगे बोर्ड नहीं लगा हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी ने कार्यालय बोर्ड लगाने का निर्देश दिये। 

   जिला अभिलेखागार शाखा के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने चिरकुट निर्गत की पंजी में चिरकुट अप्लाई, चिरकुट निर्गत की तिथि एवं चिरकुट तिथि की विवरणी एक ही पंजी में अंकित करने का निर्देश दिये। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर दो तकनीकी सहायक पर हुआ स्पष्टीकरण।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. के आदेश के आलोक में आज डीआरडीए सभागार में ईटीपीबीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री राजदर्शी पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड-रजौली द्वारा ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। पृच्छा के क्रम में तकनीकी सहायक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। 

    श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि श्री राजदर्शी पंचायत तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो उनके लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने श्री राजदर्शी तकनीकी सहायक का आज की तिथि का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

     प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड सिरदला के द्वारा ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पृच्छा के क्रम में गलत जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं रहने के कारण चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है, जो अनावश्यक विवाद एवं याचिकाओं का कारण बनता है। इससे स्पष्ट है

कि श्री राकेश कुमार तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो निर्वाचन कार्य के प्रति उनकी लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। 

    उप विकास आयुक्त ने उक्त वर्णित आरोपों के बिन्दु पर श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, सिरदला को अविलंब स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और कहा कि स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक माह मई, 2024 का मानदेय अवरूद्ध रहेगा। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

सबिता टॉकीज का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनो ने किया सड़क जाम

नवादा :- जिले के हिसुआ में स्तिथ सबिता टॉकीज का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

वहीं आक्रोशित परिजनों सड़क जामकर हंगामा कर रहे है। परिजनो द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।  

मृतक वासुदेव विश्वकर्मा के परिजन का कहना है की घर से बुलाकर उनकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

डायरिया की चपेट में नवादा का यह गांव : एक महिला की मौत, दर्जनों हुए पीड़ित, मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंची

नवादा :- जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलवापर-मंजौर गांव में डायरिया ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत होने की खबर है, जबकि 60-70 लोग इसकी चपेट में आकर इलाजरत हैं। कई दिनों से लोग इसकी चपेट में आ रहे थे। 

बीते शनिवार की शाम से इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़ने लगी। जब ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए तो सूचना पीएचसी को दी गई। आज रविवार की दोपहर बाद करीब 1:30 बजे पीएचसी वारिसलीगंज से मेडिकल टीम गांव पहुंच राहत-बचाव के काम में जुट गई है। 

ग्रामीण अशोक कुमार ने मोबाइल के जरिए मामले की सूचना देते हुए बताया कि उर्मिला देवी पति दशरथ यादव की मौत डायरिया से हुई है जबकि 40-50 लोग इसकी चपेट में हैं। रविवार सुबह से ही पीएचसी वारिसलीगंज को सूचना दी जाती रही। लेकिन इलाज की व्यवस्था नहीं की गई। जो लोग चपेट में आए हैं यत्र-तत्र अपना इलाज करा रहे हैं। 

डायरिया का प्रसार कैसे हुआ इसके बारे में ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। गांव में न तो कोई सामूहिक भोज हुआ है, न ही पूजा-पाठ का प्रसाद वितरित हुआ है। पानी भी लोग नल-जल आपूर्ति योजना का पी रहे हैं। मेडिकल टीम जांच-पडताल के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। वैसे, संभव है कि हीट वेव से लोग प्रभावित हुए हों। फिलहाल, मेडिकल टीम गांव में कैंप कर पीड़ितों का इलाज कर रही है। 

बता दें कि जिले में मौसम का उतार चढ़ाव हो रहा है। कभी तीखी धूप तो कभी आसमान में बादल छाया रहता है। ऐसे में कई प्रकार के रोगों का फैलाव हो रहा है। आम जन- जीवन पर इस प्रकार के मौसम का बुरा असर हो रहा है। गांव में मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना का कहना है कि किसी मरीज में डायरिया का प्रारंभिक लक्षण नहीं दिख रहा है। जो भी बीमार सामने आए हैं सभी अलग-अलग समस्याएं बता रहे हैं। गर्मी के कारण ऐसा हो सकता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट