अबैध शराब की ट्रेनो में तस्करी करने वाला तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर अवधेश सिंह (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर अनुभाग गोरखपुर विनोद कुमार (P.P.S.) के कुशल निर्देशन मे आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के बरादमगी मद्देनजर मुझ प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामदयाल यादव मय हमाराह हे0का0 लाल बहादुर यादव, हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 किशन कुमार , पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर व विकास मिश्रा के द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन नफर अभियुक्तगण 1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष 2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को आज दिनांक 22.05.2024 को तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर किमती लगभग 50000/ रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी गोरखपुर पर पंजीकृत कर बाद लेने जमानत पर रिहा किया गया ।
घटना क्रमः- दिनांक 22.05.2024 को उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग की जा रही थी कि हम पुलिस वालो को देखकर रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन व्यक्ति तेज कदमो से आगे बढने लगा जो अपने पीठ पर पिठ्ठू बैग लिए हुये थे को शक होने पर हम पुलिस वाले भी उनका पीछा करने लगे कि हम पुलिस वालो द्वारा उक्त व्यक्ति को 10 से 15 कदम जाते जाते रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेट फार्म न0 09 पर पश्चिमी नेम वोर्ड के पास घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग करते पकड़ लिया गया ।
पकडे गये अभियुक्तगण के पास से तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर अबैध शराब बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण का विवरण व उनका आपराधिक इतिहासः-
1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष
2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष
3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरणः- तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर (किमती लगभग 50000/ रुपया)
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का नामः-
1- प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह
2- उ0नि0 राम दयाल यादव
3- हे0का0 लाल बहादुर यादव,
4- हे0का0 अनिल यादव,
5- हे0का0 किशन कुमार ,
6- पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर
7- विकास मिश्रा प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर
May 22 2024, 17:07