रफीगंज शहर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 375 मरीज का हुआ इलाज
औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शहर के टेलर गली स्थित विश्वास मेडिकल हॉल चांदसी में पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वर्षा राय के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क हड्डी की घनत्व की जांच, यूरिक एसिड जांच, हीमोग्लोबिन जांच ,ब्लड शुगर जांच, थायराइड जांच, साथ ही निशुल्क में दवाइयां का भी वितरण किया गया।
संचालक एमबीबीएस सह पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बर्षा राय विश्वास ने बताया कि इस क्लीनिक में महीने में एक दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के काफी लोग आकर अपना इलाज करवाते हैं, सोमवार को स्वास्थ्य शिविर में 375 महिलाएं व पुरुषों आकर अपना यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, शुगर जांच सहित अन्य तरह की जांच करवाई और निशुल्क में दवाइयां का भी वितरण किया गया। करीब 1500 रुपये तक की मुक्त की जांच का फायदा लोगों ने उठाया।
इसमें शामिल डॉक्टर शिशिर विश्वास उर्फ मोनू, भाजपा नेता सुबोध सिंह, शुभम सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो साजिद उर्फ टिंकू जी,सोनम प्रवीण, रेशमा परवीन, देवंती देवी, आपस, सनोज कुमार, रंजन राज ,प्रियंका, सुमित्रा, राणा देवेंद्र सिंह, नंदकिशोर शर्मा, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 22 2024, 16:13