Aurangabad

May 21 2024, 15:04

नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 93 रन से पचरूखिया के टीम विजयी
औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के लटा पंचायत के करमा पाण्डेय गांव के खेल परिसर मे करमा पाण्डेय के नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पचरूखिया एवं गोह के लोदीपुर गांव के बीच खेला गया।आयोजक सह टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि 8 मई से टूर्नामेंट प्रारंभ है।16 जगहों के टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मैच पचरूखिया एव लोदीपुर के बीच खेला गया।।10-10 ओवर का मैच था।टॉस जितकर पचरूखिया के टीम ने बल्ले बाजी किया।और 140 रन बनाया।लोदीपुर के टीम ने 47 रन मे ही सिमट गये।93 रन से पचरूखिया के टीम विजयी हुए। मैच आफ द मैच मेराज एवं सिरीज आदित्या को दिया गया। एम्पायर पपू कुमार एवं नीतीश कुमार है।

विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को राजद महासचिव संजय सिंह यादव,पंचायत समिति विरेंद्र यादव,मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद,टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार,उपाध्यक्ष पपू प्रताप,सचिव पुरूषोत्तम कुमार,उप सचिव नीतीश कुमार,कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार,गाइड प्रशांत कोहली ने वितरण कर प्रोत्साहन किया।पंचायत समिति विरेंद्र यादव,राजद नेता संजय सिंह यादव ने खिलाडियों को कहा कि खेल को खेल भावना से देखे।खेल एकता एवं भाईचारा  का प्रतिक है।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सिंह,शिक्षक उदय कुमार, कृष्णा, प्रिस, मनीष, उपेंद्र, रौशन, राहूल, गणेश, प्रवीण सहित अन्य ग्रामीणो ने हिस्सा लिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 21 2024, 15:03

आग लगने से रसोई घर में रखां अनाज सहित सारा सामान जलकर हुआ राख

औरंगाबाद - शहर के बाबूगंज काली स्थान निवासी तपेश्वर प्रजापति की खपरैल व फुस नुमा रसोई घर में शॉट सर्किट से आग लगने से अनाज सहित सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित तपेश्वर प्रजापति ने बताया कि शॉट सर्किट से रसोई घर में आग लग गई, तुरंत दमकल को सूचना किया गया। सूचना मिलते ही अग्नि शमन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।देखते देखते सारा सामान जल चुका था। जिसमे घर में रखें चावल, दाल, गेहूं ,बर्तन सहित अन्य सामान जल गए।

इसमे समाजसेवी सरोज प्रजापति ,अग्नि चालक सूरज कुमार , अग्निक रंगीता कुमारी , अग्नि चालक साहिल आलम, गृह चालक रामाशीश सिंह उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 21 2024, 15:02

ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक हुआ घायल, बेहतर इला के लिए रेफर

औरंगाबाद - पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के समीप मई गुमटी के पास नोनिया टिलहा निवासी मो० शहाबुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र छोटू अंसारी ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को एंबुलेंस एवं आरपीएफ योगेंद्र राम के द्वारा आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर कट चुका है, और शरीर पर भी गहरी चोट आई है । रक्त भी काफी तेजी से बह रही थी, जिसे उपचार कर गया रेफर कर दिया गया।

घायल का भाई मोहम्मद जावेद ,बहन गुड़िया खातून ने बताया कि सुबह में घर से नहाकर निकले थे, हम लोगों ने पूछा कि कहा जा रहे हैं, लेकिन नहीं बताएं कुछ घंटे बाद पता चला कि हो हॉस्पिटल में भर्ती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 21 2024, 15:01

तीन महिने बाद मिला अखिल भारतीय यादव महासंघ के महिला विंग को प्रदेश अध्यक्ष, औरंगाबाद की पूनम यादव हुई चयनित

औरंगाबाद - अखिल भारतीय यादव महासंघ की महिला विंग के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पिछले दो महीने से खाली चल रहा थी। कई जिलों से नाम ली जा रही थी लेकिन औरंगाबाद पूनम यादव का नाम से महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चयनित किया गया।

पूनम यादव महिलाओं के प्रति संघर्षील और समाजसेवी भी मानी जाती है और विचारधारा सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आवाज बुलंद करने के लिए बिहार में जाने जाती है।

अखिल भारतीय यादव महासंघ को मजबूत करने के लिए संघर्ष करने वाली महिला की जरूरत थी। जो महिला तीन महीना बाद पूनम यादव के रुप में मिला। पूनम यादव नवी नगर औरंगाबाद से बिलॉन्ग करती हैं और यह राजनीति आरजेडी से ही करती हैं। इनका पद राज्य परिषद सदस्य पर है। इनको अखिल भारतीय यादव महासंघ महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर यादव महासंघ की मजबूती और तेजी से होगी।

इनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर यादव कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर इनको सम्मानित किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 20 2024, 20:12

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल

औरंगाबाद : दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर में सोमवार को आपसी विवाद को ले हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गए।

 पहचान पुरानी शहर निवासी 45 वर्षीय राजा चौधरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। 

ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया।

 अस्पताल में घायल के स्वजनों ने बताया कि आपसी विवाद में भाई डिस्को चौधरी, बब्लू चौधरी, बहादूर चौधरी, कुंती देवी द्वारा मारपीट की गई है। सिर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

 बताया कि मारपीट की सूचना थाने को दी गई है।

Aurangabad

May 20 2024, 17:31

औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मिशन 2025 की सफलता के लिए जुटा लोजपा (रामविलास)

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद लोजपा (रामविलास) मिशन 2025 की सफलता के लिए जुट गई है। इसी उद्देश्य के तहत रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से दो-दो बार चुनाव लड़ चुके पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने आज सोमवार के अपराहन सत्येंद्र नगर स्थित आवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। 

चर्चा के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र कर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया और 2025 का चुनाव पूरी ताकत से लड़कर जितने के प्रति दृढसंकल्पित हुए। 

श्री सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बदौलत वर्ष 2020 में मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 55000 मत प्राप्त हुए और मैं दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन इस बार की स्थिति काफी मजबूत रहेगी और क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से वे राजनीति नहीं क्षेत्र के लोगों के साथ सेवा भाव से जुड़े है और हमेशा जुड़े रहेंगे।

इस अवसर पर मदनपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार भोला बाबू सतीश सिंह प्रोफेसर संतोष सिंह प्रताप सिंह सुनील सिंह आनंद सिंह रणधीर सिंह रामनाथ सिंह निखिल कुमार विनय कुमार सिंह शिवदयाल यादव देवेश सिंह अजय पासवान ज्ञान दत्त मिश्रा छोटन सेन रत्नेश सिंह टिंकू गुप्ता करू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 20 2024, 16:58

रफीगंज शहर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 375 मरीज का हुआ इलाज

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शहर के टेलर गली स्थित विश्वास मेडिकल हॉल चांदसी में पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वर्षा राय के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क हड्डी की घनत्व की जांच, यूरिक एसिड जांच, हीमोग्लोबिन जांच ,ब्लड शुगर जांच, थायराइड जांच, साथ ही निशुल्क में दवाइयां का भी वितरण किया गया। 

संचालक एमबीबीएस सह पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बर्षा राय विश्वास ने बताया कि इस क्लीनिक में महीने में एक दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के काफी लोग आकर अपना इलाज करवाते हैं, सोमवार को स्वास्थ्य शिविर में 375 महिलाएं व पुरुषों आकर अपना यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, शुगर जांच सहित अन्य तरह की जांच करवाई और निशुल्क में दवाइयां का भी वितरण किया गया। करीब 1500 रुपये तक की मुक्त की जांच का फायदा लोगों ने उठाया। 

इसमें शामिल डॉक्टर शिशिर विश्वास उर्फ मोनू, भाजपा नेता सुबोध सिंह, शुभम सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो साजिद उर्फ टिंकू जी,सोनम प्रवीण, रेशमा परवीन, देवंती देवी, आपस, सनोज कुमार, रंजन राज ,प्रियंका, सुमित्रा, राणा देवेंद्र सिंह, नंदकिशोर शर्मा, सहित अन्य लोग शामिल हुए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 20 2024, 11:45

मां करती रही गुहार बेटा मत जा ईरान : अब गौरव को छोड़ने के लिए फिरौती में मांगे जा रहे दो करोड़, परिजनों ने मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार

औरंगाबाद : 29 अप्रैल को भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 173 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी थी । एक संयुक्त अभियान में, गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने पोरबंदर के तट पर ये ऑपरेशन किया था। इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ से ज्यादा बताई गई थी। एटीएस के अफसरों ने बताया कि ये पैडलर्स ड्रग्स के बदले बिहार के भोजपुर के युवक को ईरान की गैंग के पास गिरवी रखकर आए थे। 23 साल के गौरव को गैंग ने ईरान की तेल कंपनी में नौकरी के नाम पर बुलाया था। गौरव के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि गुजरात एटीएस को पकड़े गए पैडलर्स ने ये पूरी कहानी बताई है। 

इधर, अब ईरान के ड्रग्स पैडलर्स गौरव के परिवार को वॉइस मैसेज और कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। ये फिरौती पाकिस्तान के नंबर से मांगी जा रही है। गुजरात एटीएस ने 18 मई को राजन को फोन किया था। इसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी, अपने सांसद से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है।

भारतीय लड़कों को ईरान में गिरवी रखकर ड्रग्स उठाती थी गैंग

गौरव के भाई राजन को गुजरात एटीएस ने 11 मई को फोन किया था। एटीएस ने पूछा कि आपका भाई ईरान से लौटा या नहीं। अधिकारियों ने परिवार को पूछताछ के लिए अहमदाबाद बुलाया। गौरव के भाई 12 मई को वहां गए। अफसरों ने पांचों आरोपियों की पहचान करवाई। इसमें एक को उन्होंने पहचान लिया। वो गौरव को ईरान ले गया था। अफसरों ने राजन को बताया कि आपके भाई को इंटरनेशन ड्रग्स गैंग के पास गिरवी रखा गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम इंडिया से लोगों को ले जाते हैं और गैंग के पास गिरवी रखकर ड्रग्स उठाते हैं। गौरव के भाई राजन ने आज सुबह भी ईरानी गैंग को फोन किया था। गैंग ने उनसे कहा कि पैसे दे दो। आपके भाई को छोड़ देंगे। राजन ने जब भाई से बात करवाने को कहा तो गैंग ने कहा कि गौरव जिसके पास है वो अभी पाकिस्तान गया हुआ है।

गौरव को छोड़ने के लिए दो करोड़ की फिरौती मांग रहे पैडलर्स

भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड अंतर्गत सुखरौली गांव के निवासी मूंगा लाल साह के 23 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ईरान में कथित तौर पर किडनैप हो गया है। जिनको छोड़ने के लिए विदेशी किडनैपरों ने दो करोड़ रुपए की फिरौती गौरव के परिवार से मांगा है। दो करोड़ रुपए देने के बाद ही गौरव कुमार को छोड़ा जाएगा। तब तक गौरव किडनैपरों के पास ही रहेगा। विदेशी किडनैपर लगातार व्हाट्सऐप के सहारे वाइस मैसेज पर परिजन से पैसों की डिमांड कर रहे है। जिसकी वजह से गौरव का परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है। 

भोजपुर का गौरव ईरान कैसे पहुंच हुआ किडनैप

घटना को लेकर गौरव कुमार के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई गुप्तेश्वर दुबई में एक कंपनी में काम करते है। उन्होंने ही एक व्यक्ति मिस्टर साहू (दलाल) को गौरव का नंबर दिया था। जिसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा गौरव को ईरान ले जाकर तेल कारखाने में काम लगवाने की बात हुई। एक महीने का काम कह कर गौरव को उस व्यक्ति के द्वारा ईरान ले जाया गया। उसके बाद वह व्यक्ति गौरव को छोड़कर फरार हो गया है। अब लगातार किडनैपरों के द्वारा दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। 

ईरान जाने से पहले मुंबई में बिताया कई रात

गौरव कुमार के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि गौरव का वीजा का पैसा भी उसी एजेंट के द्वारा दिया गया है। गौरव से एक रुपया भी नहीं लिया गया। बस एक महीने का रिटर्न वीजा था। वहां पर तेल कारखाने में केवल 15 से 20 दिनों का काम कहकर ले जाया गया था। ईरान जाने के लिए गौरव 15 फरवरी को घर से ईरान के लिए पटना जंक्शन पहुंचा। पटना जंक्शन से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से मुबंई पहुंचा। जॉब एजेंट कंपनी (इंटरनेशनल किडनैपर गैंग) के खर्च पर मुंबई एक होटल में करीब एक सप्ताह ठहरा। उसके बाद 22 फरवरी को एयर अरबिया एयरलाइंस से शारजाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा। शारजाह में उसे इंटरनेशनल किडनैपर गैंग हैंडलर मिस्टर साहू और सोनू ने रिसीव किया।

4 अप्रैल के बाद अब तक नहीं हुई परिजनों से गौरव की बात

राजन कुमार ने बताया कि गौरव को ईरान में ले जाने के बाद हैंडलर्स ने उसको शिराज के होटल पार्स में रखा। उसने 24 फरवरी दोपहर दो बजे चेक इन किया और 25 फरवरी दोपहर 12 बजे चेक आउट किया। गौरव से ईरान जाने के दौरान कई दफा बात हुई थी। गौरव प्रतिदिन वीडियो कॉल पर बात करता था। लेकिन 8 मई के बाद से उससे बात नहीं हो पा रही थी, उसके बाद उसने वाइस मैसेज भेजना शुरू किया। वाइस मैसेज पर ही सारी बात बताया करता था। उसे भनक लग गया था उसे फंसाया गया है। उसके बाद 4 अप्रैल को यह वाइस मैसेज आना भी बंद हो गया। उसके बाद उसके बाद से लगातार किडनैपर गौरव की बहन के पास फिरौती के लिए अलग अलग नंबर से पैसों की मांग करते है। 

गौरव ने घर पर रो रोकर बताई सारी बात

राजन ने बताया कि आखिरी बार जब बात हुई थी तब गौरव ने बताया था कि उसे जिस काम के लिए ईरान ले जाया गया था, उससे वह काम नहीं कराया गया। जब उसने पूछा तो उसे कुछ बताया भी नहीं जाता था। उसने बताया कि उसे शारजाह में रिसीव करने के बाद उसे हवाई जहाज से ईरान ले जाया गया। वहां चाबहार नामक जगह पर मोहम्मद करीम के घर में बंद कर दिया गया। गौरव को ठीक से खाना नहीं दिया जाता था। उसने वहां + 98 नंबर का नया सीम लिया। वह रो-रोकर फोन पर यह सब बताता था। बाद में फोन पर बात बंद हो गया। उसके बाद फिरौती मांगने की वॉयस रिकार्डिंग भेजता था। यह मैसेज पाकिस्तानी +92 से आता था। 

मां करती रही गुहार बेटा मत जा ईरान फिर भी गया गौरव

गौरव कुमार की मां जगवंती देवी ने जब से अपने बेटे के किडनैप होने की खबर सुनी है तब से उनकी आंखें नम है। अपनी नम आंखों से मोदी सरकार से अपने बेटे को वापस घर सुरक्षित लौटाने की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि गौरव कुमार को कई बार वो ईरान जाने से मना कर रही थी। वह ईरान नहीं जाए, किसी एजेंट के चक्कर में नहीं पड़े। लेकिन गौरव ने अपनी मां की नहीं सुनी। वह बोला करता था एक महीने की ही बात है वापस लौट आऊंगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब गौरव को छुड़ाने के लिए दो करोड़ की मांग लगातार विदेशी अराधियों द्वारा की जा रही है। 

अहमदाबाद पुलिस के द्वारा परिजनों को मिली सूचना

दरअसल गौरव के किडनैप की सूचना अहमदाबाद पुलिस के द्वारा राजन को मिली है। राजन ने बताया कि पोरबंदर बंदरगाह के रास्ते ड्रग्स लेकर विदेशी तस्कर भारत में समा कर पोरबंदर बंदरगाह पर पहुंचने वाले थे। जिसकी सूचना भारतीय तट रक्षक, एनसीबी और एटीएस को पहले से थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने पैडलरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से करीब 60 करोड़ 50 लाख की ड्रग्स बरामद किया गया है। (यह आंकड़ा परिजनों के द्वारा बताया गया है) हालांकि लगभग 100 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया था। उसके बाद पूछताछ में उन्होंने मेरे भाई के बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा हमलोग को बताया गया कि मेरा भाई अभी भी ईरान में ही है।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और भारत सरकार से परिजनों ने किया गुहार

राजन कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना स्थानीय थाना को दे दिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को भी इस बात की सूचना दी गई है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है। वहीं परिवार भारत सरकार से रो रोकर अपने भाई को सलामती पूर्वक भारत ले आने के लिए गुहार लगा रहा है। आपको बता दें कि मूंगा लाल साह का 23 वर्षीय पुत्र गौरव घर में अपने दो भाई राजन कुमार(बड़ा) और सौरव कुमार (बीच) से सबसे छोटा है। गौरव कुमार की चार बहने है सपना, पूनम, निक्की, खुशबू ये सभी शादीशुदा है। गौरव पूरे भाई और बहन में सबसे छोटा है। 

अंतरराष्ट्रीय मामला है एंबेसी की मदद से पुलिस करेगी कार्रवाई

वहीं गौरव के किडनैप होने की खबर ने पूरे गांव के लोगों को सदमे में डाल दिया है। आस पास की महिलाएं और पुरुष गौरव के घर के पास परिजनों का ढांढस बढ़ा रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि गौरव साह के परिजनों द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि किसी व्यक्ति के द्वारा ईरान में नौकरी लगाने के लिए ले जाया गया था, अब संपर्क नहीं हो पा रहा है। यह अंतर्राष्ट्रीय मामला है। पुलिस एंबेसी से मदद ले रही है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 19 2024, 20:37

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में चोरी मामले में एक गया जेल,ताला तोड़ने की सामग्री बरामद।

औरंगाबाद रफीगंज थाना क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसारतपुर में चोरी के प्रयास मामले में औरवां गांव के नवीन मिश्रा को जेल भेजा गया है।

इस मामले में एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि रफीगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना बहुत ज्यादा सुनने में आ रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसारतपुर में दो चोरों के द्वारा ताला काटने की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीण भी वहाँ पर उपस्थित हुए। उसी क्रम में एक चोर जिसका नाम नवीन मिश्रा उसको ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। इसी बीच थानाध्यक्ष गुफरान अली की अध्यक्षता में वहाँ पर पुलिस बल पहुँच गई।

ताला तोड़ने का हथियार के साथ घटनास्थल पर ही पकड़ा गया। और उसको लेकर के हम लोग थाना लाये। पूछ्ताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वो और भी पुराने कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता हैं। उसके घर पे छापेमारी किए तो हम लोगों को उनके घर से मोटरसाइकिल बरामद हुआ। वो भी पता चला कि उन्होंने चोरी का मोटरसाइकिल रखा हुआ था।

तो इस तरीके से इसमें जो अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बशारतपुर में दो चोर मिल करके चोरी को अंजाम कर रहे थे। एक दो और की उसमें संलिप्त बताई जा रही है। दो नाम सामने आये है।नवीन मिश्रा, दूसरा रिशु कुमार,। छापामारी सर्किल इंस्पेक्टर कुमारी मधु के द्वारा की जा रही थी। तो उन्होंने जो अभी तक घटना सामने आई है की हमारे पास जो इनके द्वारा हथियार यूज़ किये गए है वो इस प्रकार है। एक लोहे का कटारी, दो आरी ब्लेड, सहित कई उपकरण बरामद किया गया है।

Aurangabad

May 19 2024, 18:52

पत्नी की हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

औरंगाबाद – जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में कुछ महीने पूर्व एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे हत्या के मुख्य अभियुक्त मृतिका पति निरंजन पासवान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि हत्या के मामले में गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मृतिका के भाई राहुल कुमार ने मृतिका के पति निरंजन पासवान उर्फ छोटू पासवान, देवर शंभू पासवान, ससुर साधु पासवान, सास चंपा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। 

निरंजन पासवान को जेल भेज दिया गया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र