नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को, नवादा के परिसर में किया जायेगा आयोजित

दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु ब्यूरो चीफ के साथ हुई बैठक।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज बैठक का आयोजन किया गया।

कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने बैठक में उपस्थित दैनिक समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। नवादा जिले के बाहर एवं पंचायत से लेकर सूदूरवर्ती इलाकों में इसका प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया से करायें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके। 

   राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। दिनांक 13 जुलाई 2024 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, मनी रिकवरी वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, जलवाद, बिजली वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, भू-अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रमवाद, अन्य दिवानी मुकदमा (जैसे-किराया, सूखाधिकार) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट किया जायेगा। 

   जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है।  जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन करायें। 

  प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कहा कि आप सभी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करायें। 

   बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा दैनिक समचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनय कुमार पाण्डेय, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अशोक प्रियदर्शी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित हुए।

 

(2)

दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी।

जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया साथ ही निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी। 

   उक्त बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जी0ओ0 वादों में पक्षकारों के विरूद्ध वारंट (यथाआवश्यक) निर्गत करने के संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मनी सूट एवं धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के संबंध में भी चर्चा वृहत रूप से की गयी।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाए तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है वैसे वादों में पक्षकारों पर नोटिस निर्गत सुनिश्चित करने के लिए भी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।  

    बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, श्री देवव्रत कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा , श्री प्रतीक सागर, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री कमरूजमॉं, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री आदित्य आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा आदि न्यायायि पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

सविच, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद का निष्पादन कराया जाए। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- जिलाधिकारी द्वारा किया गया समाहरणालय नवादा स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण।

नवादा जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने आज समाहरणालय नवादा स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला पंचायत शाखा, नजारत शाखा, जिला विधि शाखा, विकास शाखा आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई कार्यालयों में कार्य आवंटन पंजी, अद्यतन नहीं किया गया था,

जिसपर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि सभी कार्यरत कर्मचारी का कार्य आवंटन पंजी एक सप्ताह के अंदर और प्राप्त पत्र, सारांश, लंबित, निष्पादित कार्य आवंटन पंजी में प्रत्येक माह के अंतिम कार्यालय दिवस में अंकित करेंगे। जिसपर प्रधान सहायक द्वारा सत्यापित भी किया जाना है। उन्होंने सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करेंगे। जिला नजारत शाखा के सामने कई आलमीरा तथा अन्य सामग्रियां रखे हुए पाये गए, जिसे शीघ्र हटाने का निर्देश प्रधान नाजीर एवं जिला नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया।

जिला डाक शाखा के प्रधान सहायक को निर्देश दिया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा डाक पैड में महत्वपूर्ण पत्रों पर पृष्ठांकित अति आवश्यक (अर्जेंट) उपस्थापन अगले दिन सुबह 10ः00 बजे तक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थापित करें। कई कार्यालयों के आगे बोर्ड नहीं लगा हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी ने कार्यालय बोर्ड लगाने का निर्देश दिये। 

   जिला अभिलेखागार शाखा के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने चिरकुट निर्गत की पंजी में चिरकुट अप्लाई, चिरकुट निर्गत की तिथि एवं चिरकुट तिथि की विवरणी एक ही पंजी में अंकित करने का निर्देश दिये। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर दो तकनीकी सहायक पर हुआ स्पष्टीकरण।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. के आदेश के आलोक में आज डीआरडीए सभागार में ईटीपीबीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री राजदर्शी पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड-रजौली द्वारा ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। पृच्छा के क्रम में तकनीकी सहायक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। 

    श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि श्री राजदर्शी पंचायत तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो उनके लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने श्री राजदर्शी तकनीकी सहायक का आज की तिथि का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

     प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड सिरदला के द्वारा ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पृच्छा के क्रम में गलत जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं रहने के कारण चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है, जो अनावश्यक विवाद एवं याचिकाओं का कारण बनता है। इससे स्पष्ट है

कि श्री राकेश कुमार तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो निर्वाचन कार्य के प्रति उनकी लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। 

    उप विकास आयुक्त ने उक्त वर्णित आरोपों के बिन्दु पर श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, सिरदला को अविलंब स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और कहा कि स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक माह मई, 2024 का मानदेय अवरूद्ध रहेगा। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

सबिता टॉकीज का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनो ने किया सड़क जाम

नवादा :- जिले के हिसुआ में स्तिथ सबिता टॉकीज का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

वहीं आक्रोशित परिजनों सड़क जामकर हंगामा कर रहे है। परिजनो द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।  

मृतक वासुदेव विश्वकर्मा के परिजन का कहना है की घर से बुलाकर उनकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

डायरिया की चपेट में नवादा का यह गांव : एक महिला की मौत, दर्जनों हुए पीड़ित, मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंची

नवादा :- जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलवापर-मंजौर गांव में डायरिया ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत होने की खबर है, जबकि 60-70 लोग इसकी चपेट में आकर इलाजरत हैं। कई दिनों से लोग इसकी चपेट में आ रहे थे। 

बीते शनिवार की शाम से इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़ने लगी। जब ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए तो सूचना पीएचसी को दी गई। आज रविवार की दोपहर बाद करीब 1:30 बजे पीएचसी वारिसलीगंज से मेडिकल टीम गांव पहुंच राहत-बचाव के काम में जुट गई है। 

ग्रामीण अशोक कुमार ने मोबाइल के जरिए मामले की सूचना देते हुए बताया कि उर्मिला देवी पति दशरथ यादव की मौत डायरिया से हुई है जबकि 40-50 लोग इसकी चपेट में हैं। रविवार सुबह से ही पीएचसी वारिसलीगंज को सूचना दी जाती रही। लेकिन इलाज की व्यवस्था नहीं की गई। जो लोग चपेट में आए हैं यत्र-तत्र अपना इलाज करा रहे हैं। 

डायरिया का प्रसार कैसे हुआ इसके बारे में ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। गांव में न तो कोई सामूहिक भोज हुआ है, न ही पूजा-पाठ का प्रसाद वितरित हुआ है। पानी भी लोग नल-जल आपूर्ति योजना का पी रहे हैं। मेडिकल टीम जांच-पडताल के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। वैसे, संभव है कि हीट वेव से लोग प्रभावित हुए हों। फिलहाल, मेडिकल टीम गांव में कैंप कर पीड़ितों का इलाज कर रही है। 

बता दें कि जिले में मौसम का उतार चढ़ाव हो रहा है। कभी तीखी धूप तो कभी आसमान में बादल छाया रहता है। ऐसे में कई प्रकार के रोगों का फैलाव हो रहा है। आम जन- जीवन पर इस प्रकार के मौसम का बुरा असर हो रहा है। गांव में मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना का कहना है कि किसी मरीज में डायरिया का प्रारंभिक लक्षण नहीं दिख रहा है। जो भी बीमार सामने आए हैं सभी अलग-अलग समस्याएं बता रहे हैं। गर्मी के कारण ऐसा हो सकता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बाइक चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों की जमकर पिटाई, घायल युवकों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

नवादा :- जिले में बाइक चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर दो दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर है। घायलों में पूर्णाडीह ग्रामीण उमेश सिंह का पुत्र गगन कुमार व शंभु सिंह का पुत्र अभय कुमार शामिल है। 

गगन के पिता ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। घायल गगन ने बताया कि शाम तकरीबन पांच बजे घर से बाहर खेलने निकला था। तभी गांव के टेनी सिंह उसे बहला-फुसला कर नदी की तरफ ले गया और बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट करने वाले लोग चोरी गई बाइक के एवज में रुपये मांग रहे थे। इसी बीच दोस्त अभय उसे लेने के लिए पहुंचा तो उसे भी बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। वे लोग कुल 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। काफी आरजू-मिन्नत करने तथा अगले दिन सुबह में पैसा देने की बात कहने के बाद उन लोगों ने दोनों को छोड़ दिया। छोड़ने के दौरान मोबाइल रख लिया और कहा कि पैसा देने के बाद मोबाइल वापस कर दिया जाएगा। 

दोनों ने वहां से घर आकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। शरीर पर चोट के गहरे निशान देख परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। गगन के पिता ने टेनी सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताते हुए नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। 

इस बावत नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दो लोगों के साथ मारपीट की सूचना मिली है। शरीर पर दाग भी देखा गया है। और मारपीट करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : शादी का झांसा देकर दूर के रिश्तेदार ने नाबालिक से करता रहा दुष्कर्म, पिता-भाई समेत तीन को किया गया नामजद

नवादा: जिला में 17 वर्षीया किशोरी के साथ दूर के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।‌पिछले दो वर्षों से यौन शोषण के बाद शादी का दबाव बनाये जाने के बाद इंकार कर दिया। 

पीड़िता का आरोप है कि पिछले दो वर्षों में युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ घर व बाहर में कई बार संबंध बनाता रहा। लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शादी का रिश्ता लेकर लड़के के घर गये परंतु उसके परिजनों ने मारपीट और गाली- गलौज कर लड़की वालों को घर से भगा दिया। 

मामला पुलिस के पास पहुंचा और महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी पीड़िता के बयान पर दर्ज पर 16 मई 2024 को महिला थाना कांड संख्या 15/24 दर्ज किया गया। मामले में दुष्कर्म व प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पोक्सो) की धाराओं के अलावा अन्य धाराओं में आरोप लगाये गये हैं। 

मामले में मुख्य आरोपित सनोज कुमार समेत तीन लोग नामजद किया गया है। आरोपियों में सनोज के पिता ब्रह्मदेव प्रसाद और उसका बड़ा भाई संतोष कुमार शामिल हैं।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा : पुलिस का अपराधियों से सांठगांठ का नया तरीका, प्राथमिकी से हटाया मुख्य अभियुक्त का नाम, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

नवादा: जिले में पुलिस अपराध व अपराधियों को कैसे संरक्षण दे रही है उसका ताजा मामला सामने आया है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से मुख्य आरोपी का नाम गायब कर अपराधी को अपराध की खुली छूट दे दी है। मामला रजौली थाना कांड संख्या 164/24 से जुड़ा है। 

रजौली थाना को दिए गए आवेदन में मुख्य आरोपि का नाम रहने के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी कॉलम से मुदालय का नाम ही गायब कर दिया।फिर पीड़ित परिवार को प्राथमिकी वापस न लेने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में परिवार के बीच दहशत कायम हो गया है। इसकी शिकायत एसपी से की गयी है। रजौली थाना की पुलिस पर एक वादी ने गंभीर आरोप लगाया है।

 रजौली के धुरगांव निवासी किशोरी मिस्त्री की पत्नी मीना देवी ने रजौली कांड संख्या 164/24 के आवेदन में मुख्य आरोपित का नाम रहने के बाबजूद पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी कॉलम से मुख्य आरोपी का नाम को हटा दिया है । वादी मीना देवी ने अनुसंधानकर्ता मोo नूर आलम एव पुलिस निरीक्षक पर जातिवाद और एक पक्षीय अनुसंधान करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस की इस कार्यशैली से हताश वादी मीना देवी ने न्याय और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाना से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है। पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा : 950 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, चार फरार

नवादा: जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के हीरा कुरहा तीन मुहाने के पास छापामारी की। 

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में सात बाईक पर लदे 950 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जबकि चार बाईक के साथ शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। 

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को हीरा कुरहा की ओर से कई बाईक सवार द्वारा शराब की बड़ी खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी के बाद सात बाइक पर लदे 950 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 3 शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

चार बाईक सवार पुलिस को देख बाईक के साथ शराब छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा : विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत, परिवार में कोहराम

नवादा: जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रैकर गांव के बधार में खेत में सिंचाई करने गये 50 वर्षीय किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। 

मृतक की पहचान दुर्गा महतो के 50 वर्षीय पुत्र ईश्वरी महतो के रूप में की गयी है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि मृतक खेत में लगी गर्मा फसल की सिंचाई करने गये थे। अचानक प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ बेहोश हो गये। काफी देर बाद बेहोश पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचित किया।

आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !