Hazaribagh

May 20 2024, 16:10

कुल वोटिंग प्रतिशत: 52.54% हजारीबाग लोकसभा समय:- 3:00 PM





21-बरही निर्वाचन क्षेत्र में 53% 22-बड़कागांव क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-51.82% 23-रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 53.29% 24-मांडू निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 52.67% 25-हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-52.1 %

Hazaribagh

May 20 2024, 15:25

हजारीबाग के कुसुम्भा में वोटिंग का बहिष्कार



हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के कुसुम्भा गांव में बूथ नंबर 183, 184 में 11बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। वोट बहिष्कार के पीछे ग्रमीणों ने रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण नही होने की बात कही। अधिकारी लगातार उन्हें समझाना की कोशिश कर रहे हैं।

Hazaribagh

May 20 2024, 15:23

संस्कारी मास्टर जी ने भी सपरिवार किया मतदान,औरों से भी मतदान करनें की अपील की


भाभी जी घर पर है सीरियल में मास्टर जी का रोल निभा रहे केरेडारी प्रखंड के निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सपरिवार उत्क्रमित विधालय, भदईखाप के मतदान केंद्र संख्या 56 में वोट डालकर अन्य को भी मतदान केंद्र में आकर वोट डालने की अपील की।

Hazaribagh

May 17 2024, 20:27

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर माइक्रो आव्जर्वर का प्रशिक्षण स्थानीय नगर भवन में किया गया


 हज़ारीबाग्: लोकसभा चुनाव 2024 को सफल संचालन के लिए सभी माइक्रो आॅव्जर्वर को प्रशिक्षण आज सामान्य ऑब्जर्वर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

 इस मौके पर माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ उनके अपने निर्धारित बुथ पर सूक्ष्म से सूक्ष्म अवलोकन करने के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

पीपीटी के माध्यम से सभी को लोकसभा चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। माइक्रो आब्जर्वर, जेनरल आब्जर्वर का प्रतिनिधि होता है जो बूथ में होने वाली हर गतिविधियों का अवलोकन कर सीधे जेनरल आब्जर्वर को रिपोर्ट करता है।

 मौके पर बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

Hazaribagh

May 17 2024, 20:26

लोकसभा निर्वाचन में पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर भी उपायुक्त ने किया निरीक्षण,


हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 17 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर 25 हजारीबाग एवं 24 मांडू के पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर संत कोलंबस कॉलेज व 20 बरकट्ठा,21 बरही के लिए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

 मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी विधानसभावार अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराया। उनके द्वारा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, समुचित लाइटिंग की व्यवस्था, डिस्पैच टेबल रखने की व्यवस्था के साथ-साथ स्थल पर विधानसभावार साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

 उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, भोजन आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

अपने निरीक्षण के क्रम में दोनो केंद्रो में बनाए गए ईवीएम रिजर्व रूम का भी भ्रमण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए बनाए गए टेंट को वाटर प्रूफ बनाने को कहा।

उपायुक्त ने इस दौरान वाहन कोषांग,सामग्री कोषांग का भ्रमण कर लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्र के लिए मतदान सामग्रियों की सूची का मिलान किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,भूमि सुधार उप समाहर्ता निर्भय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 16 2024, 19:26

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,400 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

हज़ारीबाग: शहर के खिरगांव में सेवा सहयोग समिति और तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट नूरी अकादमी एवं आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर में स्त्री रोग जांच,नेत्र जांच एवं  चिकित्सक जांच की गई। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क वजन, बीपी, शुगर एवं पल्स परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस शिविर में करीब 400 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें 50 से अधिक स्त्री रोग, ढाई सौ से अधिक जनरल फिजिशियन, 100 से भी अधिक लोगो ने नेत्र जांच का लाभ लिया। अन्य जांच के लिए भी काफी लोग मौजूद रहे। आयोजक मंडली के द्वारा लगातार जनता जनार्दन को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया था ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में लाभ ले सके।

मौके पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से काफी लोगों ने लाभ लिया अस्पताल के द्वारा हमेशा ऐसी सेवा प्रदान की जाती है ताकि लोगों को उचित सुविधा मिले इसके लिए आरोग्यम अस्पताल तत्पर है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अस्पताल अपनी सेवा जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध करा रही है।

Hazaribagh

May 16 2024, 15:17

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग, मतदाताओं को किया मतदान के लिए प्रेरित।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा एवं आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद ने प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान जबरा हजारीबाग में आज (16.05.2024) पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान किया। आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है।
आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है। अत: हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा के सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Hazaribagh

May 14 2024, 19:22

मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों से बचाव हेतु एडवाइजरी।


मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है।

यह बात सिविल सर्जन डॉ. सरयु प्रसाद सिंह द्वारा एडवायजरी जारी कर नगर निगम,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागों को पत्र लिखकर डेंगू के बचाव हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शेख भिखारी मेडिकल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोकथाम एवं बचाव हेतु कॉलेज अस्तपाल में डेंगू, मरीजों के अलग वार्ड की व्यवस्था करने हेतु अस्पताल के अधीक्षक से अनुरोध किया गया है ताकि वैसे रोगी को बेहतर इलाज दिया जा सके एवं अन्य व्यक्तियों में डेंगू के संक्रमण से बचाया जा सके।

 डेंगू/चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी का कोई सटीक दवा या टीका उपलब्ध नहीं है। इसका इलाज लक्षण के आधार पर डाक्टर के परामर्श के अनुसार ही किया जाता है।

डेंगू/चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पूरे देश में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी से बचने हेतु जन-जागरूकता एवं लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के तत्वाधान में सभी विद्यालयों में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, क्वीज प्रतियोगिता तथा ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर लागों को जागरूक किया जाता है।

जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. कपिलमुनि प्रसाद द्वारा बताया गया कि डेंगू के मच्छर साफ एंव स्थिर पानी में पैदा होते हैं जिनमें नारियल की खोपड़ी, डाभ, कूलर में जमा पानी, पुराने टायर एवं फूलदान आदि इनका प्रमुख प्रजनन स्थल है जिसे समय-समय पर नष्ट किया जाना अति आवश्यक है। घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें। यह मच्छर दिन में काटते हैं। इसलिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

Hazaribagh

May 13 2024, 21:36

डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग के पहले बैच ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मचाया धमाल, 96.8% के साथ आदित्य राज मोदी बने स्कूल टॉपर।

हज़ारीबाग: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। हजारीबाग के बड़कागांव रोड के शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का पहले बैच का धमाकेदार प्रदर्शन रहा। 

पहले बैच के शानदार प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है। डीपीएस, हजारीबाग से 10 वीं परीक्षा में पहली बार कुल 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने शत प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर यह साबित कर दिया कि डीपीएस में आधारभूत संरचना के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाती है। डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग का औसत प्रतिशत 84.9 रहा। 90% से अधिक 23 विद्यार्थी, 80-90% 40 विद्यार्थी 70- 80% 14 विद्यार्थी और 70%से कम कर विद्यार्थी ने हासिल किया। स्कूल के आदित्य राज मोदी ने 96.8% लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।

 दूसरे स्थान पर अरमान सिन्हा 94.8, प्रतिशत तीसरे स्थान पर तनिष्क जय 94.6%, चौथे स्थान पर पवन राज 94.4%, पांचवें स्थान पर कुमारी अंकिता 93.6%, छठे स्थान पर तृप्ति यादव 93.4%, सातवें स्थान पर मेहुल शरण 93.2%, आठवें स्थान पर प्रियांशु कुमार 93%, नौंवे स्थान पर ईशान गुरनानी 92.8%, दसवें स्थान पर अभिषेक चौबे और साक्षी सिन्हा 92.8%, ग्यारहवें स्थान पर श्वेता यादव 92.4%, बारहवें स्थान पर अर्पण कुमार सोनी 92.2%, तेरहवें स्थान पर अर्पित कुमार और श्रेया वर्मा 91.6%, चाैदहवें स्थान पर आयुष गुप्ता 91.4% और 15 वे स्थान पर बशीर सैयद अहमद 91.2% प्राप्त किए ।

Hazaribagh

May 13 2024, 19:54



  

 
 
  बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती इलाकों में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध महुवा चुलाई भठ्ठियों को नष्ट कर सैकड़ो लीटर महुआ शराब जब्त।
  




हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग नियमित छापेमारी कर रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद कर्मियों, बिहार मद्यनिषेध विभाग की टीम एवम सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के साथ चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- अम्बातरी, परसातरी, एवम भंडार में अवैध महुवा चुलाई शराब के अलग अलग निर्माणस्थलों/अड्डे/भट्टीयों को बिहार मद्यनिषेध के आधुनिक तकनीक (ड्रोन, जीपीएस लोकेटर, ड्रम कटर इत्यादि) की मदद से छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।