बाइक चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों की जमकर पिटाई, घायल युवकों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
नवादा :- जिले में बाइक चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर दो दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर है। घायलों में पूर्णाडीह ग्रामीण उमेश सिंह का पुत्र गगन कुमार व शंभु सिंह का पुत्र अभय कुमार शामिल है।
गगन के पिता ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। घायल गगन ने बताया कि शाम तकरीबन पांच बजे घर से बाहर खेलने निकला था। तभी गांव के टेनी सिंह उसे बहला-फुसला कर नदी की तरफ ले गया और बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट करने वाले लोग चोरी गई बाइक के एवज में रुपये मांग रहे थे। इसी बीच दोस्त अभय उसे लेने के लिए पहुंचा तो उसे भी बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। वे लोग कुल 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। काफी आरजू-मिन्नत करने तथा अगले दिन सुबह में पैसा देने की बात कहने के बाद उन लोगों ने दोनों को छोड़ दिया। छोड़ने के दौरान मोबाइल रख लिया और कहा कि पैसा देने के बाद मोबाइल वापस कर दिया जाएगा।
दोनों ने वहां से घर आकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। शरीर पर चोट के गहरे निशान देख परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। गगन के पिता ने टेनी सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताते हुए नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
इस बावत नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दो लोगों के साथ मारपीट की सूचना मिली है। शरीर पर दाग भी देखा गया है। और मारपीट करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 19 2024, 15:31