नवादा : पुलिस का अपराधियों से सांठगांठ का नया तरीका, प्राथमिकी से हटाया मुख्य अभियुक्त का नाम, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार
नवादा: जिले में पुलिस अपराध व अपराधियों को कैसे संरक्षण दे रही है उसका ताजा मामला सामने आया है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से मुख्य आरोपी का नाम गायब कर अपराधी को अपराध की खुली छूट दे दी है। मामला रजौली थाना कांड संख्या 164/24 से जुड़ा है।
रजौली थाना को दिए गए आवेदन में मुख्य आरोपि का नाम रहने के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी कॉलम से मुदालय का नाम ही गायब कर दिया।फिर पीड़ित परिवार को प्राथमिकी वापस न लेने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में परिवार के बीच दहशत कायम हो गया है। इसकी शिकायत एसपी से की गयी है। रजौली थाना की पुलिस पर एक वादी ने गंभीर आरोप लगाया है।
रजौली के धुरगांव निवासी किशोरी मिस्त्री की पत्नी मीना देवी ने रजौली कांड संख्या 164/24 के आवेदन में मुख्य आरोपित का नाम रहने के बाबजूद पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी कॉलम से मुख्य आरोपी का नाम को हटा दिया है । वादी मीना देवी ने अनुसंधानकर्ता मोo नूर आलम एव पुलिस निरीक्षक पर जातिवाद और एक पक्षीय अनुसंधान करने का आरोप लगाया है।
पुलिस की इस कार्यशैली से हताश वादी मीना देवी ने न्याय और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाना से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है। पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
May 18 2024, 18:53