मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्सों को किया गया सम्मानित
रामगढ़:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और नीतेश बरेलीया के नेतृत्व में करवाए समारोह में नर्सिंग होम की संचालिका डाक्टर निति बरेलिया मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई।
सचिव धीरज बंसल ने बताया कि इस दिवस ब्रिटिश नर्स फ्लोरल नाइटिगेल के जन्मदिवस को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मरीजों के सेहतमंद होने में नर्स महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
वहीं पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल ने कोरोना काल में फ्रंट लाइनर के रूप में काम करने वाली नर्सों की सेवाओं को नमन किया। वहीं समारोह के दौरान संस्था के सदस्यों की ओर से नर्सों को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर अस्पताल का दिमाग है, तो नर्स अस्पताल का दिल है। दिमाग बंद हो जाए तो दिल चलता रहता है, लेकिन दिल बंद हो जाए तो दिमाग भी काम करना बंद कर देता है।
यह विचार मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने विश्व नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रखा। रविवार को बरेलिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़ ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स का बहुत बड़ा योगदान है।
कॉलेज हमें डिग्री देते हैं, हम पढ़ाई करते हैं, लेकिन इंजेक्शन लगाने से लेकर कई तरह के काम अस्पताल में आने पर नर्स ही सिखाती हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को ही विश्व नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ही आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। जिसके चलते जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स की ओर से 12 मई को विश्व नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही फ्लोरेंस ने गरीब और बीमारों की मदद की।
कार्यक्रम में संतोष गोकुलका, आशुतोष बरेलिया, प्रदीप अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चिकित्सक भी नर्सों से ही सीखते हैं : डॉ. राहुल बरेलिया ने कहा कि सब कुछ पढ़ाई के दौरान किताबों से नहीं सिखा जाता है। डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी नर्स के पास से होकर जाती है। क्योंकि नर्स ही इंजेक्शन लगाना सिखाती है।
नर्स शीला ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में विस्तार से बताया। नर्स सुमित्रा ने कहा कि फ्लोरेंस ने अपने नर्स के काम को बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाया। उन्होंने लैंप लेकर सैनिकों की मदद की। नर्स सविता, रेणु ने सभी को विश्व नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी।
May 18 2024, 18:08