डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग के पहले बैच ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मचाया धमाल, 96.8% के साथ आदित्य राज मोदी बने स्कूल टॉपर।
हज़ारीबाग: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। हजारीबाग के बड़कागांव रोड के शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का पहले बैच का धमाकेदार प्रदर्शन रहा।
पहले बैच के शानदार प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है। डीपीएस, हजारीबाग से 10 वीं परीक्षा में पहली बार कुल 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने शत प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर यह साबित कर दिया कि डीपीएस में आधारभूत संरचना के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाती है। डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग का औसत प्रतिशत 84.9 रहा। 90% से अधिक 23 विद्यार्थी, 80-90% 40 विद्यार्थी 70- 80% 14 विद्यार्थी और 70%से कम कर विद्यार्थी ने हासिल किया। स्कूल के आदित्य राज मोदी ने 96.8% लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर अरमान सिन्हा 94.8, प्रतिशत तीसरे स्थान पर तनिष्क जय 94.6%, चौथे स्थान पर पवन राज 94.4%, पांचवें स्थान पर कुमारी अंकिता 93.6%, छठे स्थान पर तृप्ति यादव 93.4%, सातवें स्थान पर मेहुल शरण 93.2%, आठवें स्थान पर प्रियांशु कुमार 93%, नौंवे स्थान पर ईशान गुरनानी 92.8%, दसवें स्थान पर अभिषेक चौबे और साक्षी सिन्हा 92.8%, ग्यारहवें स्थान पर श्वेता यादव 92.4%, बारहवें स्थान पर अर्पण कुमार सोनी 92.2%, तेरहवें स्थान पर अर्पित कुमार और श्रेया वर्मा 91.6%, चाैदहवें स्थान पर आयुष गुप्ता 91.4% और 15 वे स्थान पर बशीर सैयद अहमद 91.2% प्राप्त किए ।
May 16 2024, 19:26