मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों से बचाव हेतु एडवाइजरी।
मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है।
यह बात सिविल सर्जन डॉ. सरयु प्रसाद सिंह द्वारा एडवायजरी जारी कर नगर निगम,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागों को पत्र लिखकर डेंगू के बचाव हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शेख भिखारी मेडिकल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोकथाम एवं बचाव हेतु कॉलेज अस्तपाल में डेंगू, मरीजों के अलग वार्ड की व्यवस्था करने हेतु अस्पताल के अधीक्षक से अनुरोध किया गया है ताकि वैसे रोगी को बेहतर इलाज दिया जा सके एवं अन्य व्यक्तियों में डेंगू के संक्रमण से बचाया जा सके।
डेंगू/चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी का कोई सटीक दवा या टीका उपलब्ध नहीं है। इसका इलाज लक्षण के आधार पर डाक्टर के परामर्श के अनुसार ही किया जाता है।
डेंगू/चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पूरे देश में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी से बचने हेतु जन-जागरूकता एवं लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के तत्वाधान में सभी विद्यालयों में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, क्वीज प्रतियोगिता तथा ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर लागों को जागरूक किया जाता है।
जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. कपिलमुनि प्रसाद द्वारा बताया गया कि डेंगू के मच्छर साफ एंव स्थिर पानी में पैदा होते हैं जिनमें नारियल की खोपड़ी, डाभ, कूलर में जमा पानी, पुराने टायर एवं फूलदान आदि इनका प्रमुख प्रजनन स्थल है जिसे समय-समय पर नष्ट किया जाना अति आवश्यक है। घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें। यह मच्छर दिन में काटते हैं। इसलिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
May 16 2024, 15:17