श्रमिकों के योगदान को पहचान देने के लिए समर्पित - ओ पी शर्मा
ईसीआरकेयू बरकाकाना में श्रम दिवस पर ;शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
रामगढ़:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस बुधवार 1 मई को मनाया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने यूनियन के लाल झंडे को फहराया। मौके पर ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन बरकाकाना के सचिव सरयू प्रसाद के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मी सकील अहमद तथा अशरफी प्रसाद भी उपस्थित रहे।
झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित रेलकर्मियों ने शहीद वेदी पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इंकलाबी नारों के साथ शहीदों के अरमानों को पूरा करने का प्रण लिया।
इस मौके पर श्री शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि यह दिन श्रमिकों के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह समाज और अर्थव्यवस्था में श्रम के महत्व की याद दिलाने का भी काम करता है। श्रम दिवस आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के लिए उनके संघर्ष को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इधर कुछ डिपू सुपरवाइजर अपने साथ रेलसेवा कर रहे रेलकर्मियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि रेलकर्मी पूरे समर्पण के साथ अपनी डियूटी करते हैं!
ये सुपरवाइजर निरंकुश व्यवहार द्वारा अपने कर्मचारियों पर मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं। रेलकर्मियों को बात बात में तानाशाही आदेश देने सहित वाजिब हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ऐसे दुर्व्यवहार और हिटलरशाही रवैये जानकारी ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल रेल प्रशासन को दी है।
यदि ऐसे सुपरवाइजर लोगों के प्रति रेल प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता है तो ईसीआरकेयू व्यापक आंदोलन करेगा और जोनल स्तर सहित रेलवे बोर्ड तक बात पहुँचा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी ।
इस कार्यक्रम में बरकाकाना ईसीआरकेयू के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर,कमल किशोर, सुजीत, प्रणव, सूरज, मो हलीम, राजेश पंडित, बैजनाथ, रणविजय, रामलाल, कुतुबुद्दीन, अशोक, वकील, बिनोद, कुंदन, महादेव, चन्द्रदेव, राहुल, रवींद्र, सुनील, रामचन्द्र, मुकेश लाल, गंगादयाल, नंदलाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
May 14 2024, 20:16