ओएसिस स्कूल, हजारीबाग के छात्रों ने की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता
हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने सत्र 2023-2024 सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की।
इस परीक्षा में विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में 95.2 % अंकों के साथ शमा परवीन ने प्रथम स्थान, 94.8 % अंकों के साथ शाहिना आज़मीन ने द्वितीय स्थान तथा 93.8 % अंकों के साथ आसिफ अहमद ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कला संकाय में हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने 94.2 % अंकों के साथ प्रथम, अलफिया जोएब ने 93.6% अंकों के साथ द्वितीय एवं दरक्शा सलीम ने 93 % अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में 89% अंकों के साथ एस एम सबाहुल हक़ ने प्रथम स्थान, 87.4 % अंकों के साथ तानिया परवीन ने द्वितीय स्थान तथा 85 % अंकों के साथ सादिया परवीन ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक, 39 विद्यार्थियों ने 80 % से 90 % के बीच तथा 43 विद्यार्थियों ने 70 % से 80 % के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों में उम्मदा प्रदर्शन एवं शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने टीम भावना के साथ अनुशासन और निरंतरता के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष श्री तनवीर अहमद ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को काफी अद्भुत कहा। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि वे विद्यालय के सिखाये मार्ग पर आगे बढ़े। उन्हें आगे भी ऐसे ही शानदार सफलता हासिल होगी। निश्चित ही वह सफलता की बुलंदियों को छुवेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, विद्यालय के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक एवं सभी शिक्षकों को दिया । उन्होंने कहा कि विद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेतृत्व में विद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है। आज के परीक्षा परिणाम में कई कीर्तिमान गढ़ने वाले विद्यार्थियों में प्राचार्य का नेतृत्व एवं विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों का मेहनत दिखा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा ही विद्यालय की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।
May 13 2024, 19:51