Hazaribagh

May 12 2024, 19:32

पीएम मोदी ने हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को दिया जीत का मंत्र, मंच पर उनसे किया चुनाव पर चर्चा।


हजारीबाग:- हजारीबाग लोकसभा और चतरा लोकसभा के संयुक्त महा विजय संकल्प सभा को लेकर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरबे मैदान में पहुंचे थे। यहां मंच पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को उनके करीब बैठे हुए देखा गया। 

इस चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मनीष जायसवाल से बात करते हुए देखे गए। कयास यह लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष जायसवाल से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनावी स्थति का जायजा लिया और उन्हें चुनाव में जीत के कई गुरुमंत्र भी दिए।

पीएम मोदी का आशीर्वाद पाकर सभा के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल नए उत्साह से लबरेज दिखे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे लोकप्रिय नेता का आगमन ही हमारे मनोबल को बढ़ाता है लेकिन उनके इस सभा में लाखों की संख्या में उमड़े भीड़ ने यह जता दिया है की देश मोदीमय है और तीसरी बार प्रचंड मतों से मोदी सरकार बनेगी।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सिमरिया में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं, आम- जनता, मोदी समर्थकों को बधाई देते हुए आभार जताया। 

उन्होंने कहा की जनता का यह असीम प्रेम, स्नेह, आशिर्वाद और समर्थन से ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी ।

Hazaribagh

May 11 2024, 17:59

मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेत्र शिविर,स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

हजारीबाग जिले के पदमा करमटांड स्थित मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपना मिसाल पेश किया वहीं डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने आंख जांच करवाया, 200 से अधिक लोगों ने जनरल फिजिशियन स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया।

 शिविर के माध्यम से सभी लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई। इस बीच आसपास के लोगों तथा कॉलेज की कर्मचारियों को मुक्त प्रयोगशाला प्रशिक्षण दिया गया वहीं छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और काफी उत्साह में नजर आए। कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिवार का विशेष सहयोग रहा। 

मौके पर आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा ही आरोग्यम में अस्पताल की सबसे बड़ी पहचान है, इसी के दृष्टिकोण से यह शिविर आयोजित किया गया था। इसी शिविर में सबसे खास बात रही कि इस अंदरूनी इलाके में भी लोग जागरुक होकर रक्तदान हेतु सक्रिय नजर आए।

Hazaribagh

May 11 2024, 17:55

गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर स्मृति अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुआ संपन्न


हज़ारीबाग: वर्तमान में बच्चों के बीच बढ़ते प्रतियोगिता के बीच उन्हें समय के साथ शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी के उनकी सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए न्यू एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल एवं समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन, हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर स्मृति में अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया ।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य नवोदय विद्यालय बोंगा ,हजारीबाग के साथ राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉक्टर बालेश्वर राम एवं अशोक कुमार के साथ विद्यालय के प्राचार्य जेड.एन.फिलिप्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 स्वागत उद्बबोधन में सभी अतिथियों ने ने एक साथ इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का अपील किया है। प्रतियोगिता जो विद्यालय के सभी कक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मिलित कर चार भागों में बांट कर किया गया था जिसमें प्रत्येक दल में तीन सदस्यों को रखा गया था।

लगभग पांच राउंड में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में मयंक कुमार ,गौतम कुमार, आकशी कोंगरी ,आर्यन कुमार एवं यश राज को क्रमशः प्रथम,द्वितीय ,तृतीया,चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि विराट विश्वकर्मा ,प्रियांशी मिश्रा ,श्रीषा यादव एवं मोहम्मद आयान को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में सभी राउंड से सभी छात्र छात्राओं को रोचक एवं ज्ञानपरक जानकारी प्राप्त हुई।काफी दिलचस्प थे जिसने सभी छात्राओं को बांधे रखा था। कार्यक्रम के दौरान जहां क्विज मास्टर की भूमिका स्वयं अशोक कुमार ने निभाई वहीं बेहतरीन मंच संचालन के लिए विद्यालय की छात्रा आकाशी कोंगरी को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

Hazaribagh

May 10 2024, 19:30

स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी।

हज़ारीबाग्। लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा प्रचार प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अनेकों मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं जा रहे है। 

इसी कड़ी में आज समाहरणालय भवन परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन नगर निगम क्षेत्र में प्रमुख चौक चौराहों, प्रमुख मार्गों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए गुजरेगी। 

इस वाहन में पंजाबी ढोल,म्यूजिक, इलेक्शन रिलेटेड क्विज कॉन्टेस्ट,स्ट्रीट प्ले के साथ साथ कई कार्यक्रमों का समावेश होगा। उन्होंने बल देते हुए कहा कि शहरी इलाकों के मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने से भारत निर्वाचन आयोग के समावेशी चुनाव के परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।

Hazaribagh

May 10 2024, 17:26

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सम्मानित

हज़ारीबाग: युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो कर दिखाया है उसकी मनोकामना कई बच्चे करते हैं लेकिन आप सबने अपनी कड़ी मेहनत से इस चिराग को जलाया है। आप सबों ने यह पहला सोपान पार किया है। मैं कामना करती हूं कि भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्प चुनकर आप पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराये और अपने स्कूल का नाम रोशन करें। 

राज्यस्तर पर सिर्फ नवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति 99.2%, द्वितीय स्थान सना संजुरी 98.6%, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या (98.4%), चौथे स्थान पर सुप्रिया कुमारी (98.2%), पांचवें स्थान पर सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति 98%, छठे स्थान पर प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी 97.8%, सातवें स्थान पर अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी 97.6%, आठवें स्थान पर कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4% एवं दसवें स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97% हासिल किए हैं। उक्त सभी छात्राओं को आयुक्त महोदया के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

साथ ही उनके प्राचार्या महोदया को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्रीमती सुमनलता टोपनो बलिहार ने उक्त सम्मान समारोह में राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को धन्यवाद करते हुए अपने इसी जज्बे को बनाए रख भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

Hazaribagh

May 10 2024, 17:24

होम वोटिंग के माध्यम से दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओ (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे है!

आज 10 मई को होम वोटिंग के माध्यम से विष्णुगढ़ प्रखंड के बारा गांव, खरना पंचायत के दिव्यांग मतदाता खिरोधर प्रसाद जिनका मतदान केंद्र संख्या 397 है उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मतदान किया।

बता दें 10 मई से 14 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे।

Hazaribagh

May 10 2024, 16:24

*होम वोटिंग के माध्यम से वृद्ध मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग, पूरी प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त रही मौजूद






हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिए जाने का प्रावधान है। आज 10 मई से प्रारंभ हुए होम वोटिंग में 14 हजारीबाग एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध मतदाता रामचंद्र पाण्डे उम्र,87 वर्ष जिनका मतदान केन्द्र संख्या 310 तथा मतदान केन्द्र संत कोलंबा महाविधालय, कॉमन रूम पूर्वी भाग में है ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रदान किए गए होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय मौजूद रहीं। उपायुक्त ने वृद्ध नागरिक रामचंद्र पांडे को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया।मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की। बता दें 10 मई से 14 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया मौजूद थे।

Hazaribagh

May 09 2024, 21:50

हजारीबाग में आज पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान, दूसरे दिन कुल 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


हज़ातीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त चतुर्थ फेज में मतदान की तिथि 13 मई 2024 वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के खूंटी लोकसभा, सिंहभूम लोकसभा, पलामू लोकसभा एवं लोहरदगा लोकसभा के वैसे मतदाता जो विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में हजारीबाग जिले में पदस्थापित हैं उनका मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान,जबरा हजारीबाग के मतदाता सुविधा केंद्र में कराया जा रहा है। 

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी पर रहने वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत दिए जाने का प्रावधान है। उक्त क्रम में आज 9 मई को हुए मतदान में कुल 101 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Hazaribagh

May 09 2024, 18:01

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा


हज़ारीबाग : ''मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ । मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है। अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा। मतदान करना मेरे लिए हर्ष का विषय है'' !

उक्त बातें मतदान के लिए उत्साह से लबरेज 80 वर्षीय खिरू महतो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से कही। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुरुवार को हज़ारीबाग़ जिले के इचाक स्थित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर लोकसभा निर्वाचन हेतु तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हो रहे थे। मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति के बारे में बीएलओ से पूछताछ के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा समर्पित सूची का ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के लोगों से सत्यापन कराया। 

इस क्रम में एएसडी सूची के लोगों के नाम पुकारे गए एवं उनके बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की। साथ ही वैसे लोग जो क्षेत्र में रहने के बाद भी मतदान करना नहीं चाहते, उन्हें इसके महत्व को समझाने और मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हजारीबाग जिले के भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय ईचाक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय देवकुली, आंगनबाड़ी केन्द्र पेलावल उत्तरी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र ईदगाह चौक पेलावल दक्षिणी में अवस्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर हज़रीबग जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैन्सी सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित हज़ारीबाग़ जिले में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 08 2024, 17:03

स्वीप रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


हजारीबाग: स्वीप रक्तदान शिविर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। 

समाहरणालय परिसर में 8 मई को आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्वीप रक्तदान शिविर में समाहरणालय के कई अधिकारीयों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

 उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ्य भारत के लिए रक्तदान और स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान दोनो आवश्यक है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए बधाई दी।