मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत,बरकाकाना जंक्शन में हुआ स्वागत
रामगढ़-ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली में रेलकर्मियों के सबसे बडे, सबसे पुराने और सबसे जुझारू संगठन, ऑल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के ऐतिहासिक शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
जिसमें पूरे भारतीय रेल के कोने-कोने से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 3000 से अधिक अन्य संगठन के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वार्षिक सम्मेलन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किए गए।
गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन से बरकाकाना पहुचने पर ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में यूनियन के सक्रिय सदस्यों और रेलकर्मियों ने दोनों केन्द्रीय पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
इस शताब्दी वर्ष महोत्सव सम्मेलन की जानकारी देते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में कई तथ्यों पर गम्भीर मंत्रणा के पश्चात सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित एवं गारेन्टेड पेशन में प्रदत लाभ एवं सुविधाए बहाल नहीं की जाती हैं तो देशव्यापी आम हड़ताल को टाला नहीं जा सकेगा।
शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल 9 प्रस्तावों को भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद पारित करने का कार्य हुआ। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान और बेहतर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने समर्पित सेवा के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकमात्र यूनियन के रूप में स्थापित कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।
बरकाकाना स्टेशन में इस अवसर पर ईसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, अध्यक्ष पी के गांगुली, डी के मौईत्रा, प्रणव किशोर, सुजीत कुमार, डी के नायक, ईश्वर, आर के कुमार,विक्रम कुमार, मुकेश लाल,अमित कुमार, देवव्रत,राजेश महतो, राजकुमार मुर्मू, संदीप, चंद्रदेव, कमाल अशरफ, रामचंद्र प्रसाद आदि ने उपस्थित होकर इंकलाबी नारों के साथ दोनों केन्द्रीय नेतृत्व का स्वागत किया।
एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष अधिवेशन में रेलकर्मियों की कुछ प्रमुख मांग :-
1- नई पेंशन योजना वापस कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करो।
2- रेलवे का निजीकरण बंद करो।
3- संरक्षा पदों को सरेंडर करना बंद करो।
4- बोनस की सिलिंग 7000 से बढ़ाकर वास्तविक वेतन के आधार पर निश्चित करो।
5- जोखिम कार्य करने वाले सभी पदों के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करो।
6- 1800 के पदों के 50 प्रतिशत को 1900 ग्रेड में अपग्रेड करो।
7- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को एम ए सी पी के तहत 4600 और 4800 ग्रेड पे देना सुनिश्चित करो।
8- चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराओ।
9- पेट्रोलिंग स्टाफ को अधिकतम 12 किमी ही चलाया जाए तथा रक्षक उपकरण मुहैया कराया जाए।
10- इंजिनियरिंग कर्मचारियों को 4600/4800 तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराओ।
May 11 2024, 21:27