Hazaribagh

May 10 2024, 17:26

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सम्मानित

हज़ारीबाग: युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो कर दिखाया है उसकी मनोकामना कई बच्चे करते हैं लेकिन आप सबने अपनी कड़ी मेहनत से इस चिराग को जलाया है। आप सबों ने यह पहला सोपान पार किया है। मैं कामना करती हूं कि भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्प चुनकर आप पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराये और अपने स्कूल का नाम रोशन करें। 

राज्यस्तर पर सिर्फ नवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति 99.2%, द्वितीय स्थान सना संजुरी 98.6%, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या (98.4%), चौथे स्थान पर सुप्रिया कुमारी (98.2%), पांचवें स्थान पर सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति 98%, छठे स्थान पर प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी 97.8%, सातवें स्थान पर अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी 97.6%, आठवें स्थान पर कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4% एवं दसवें स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97% हासिल किए हैं। उक्त सभी छात्राओं को आयुक्त महोदया के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

साथ ही उनके प्राचार्या महोदया को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्रीमती सुमनलता टोपनो बलिहार ने उक्त सम्मान समारोह में राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को धन्यवाद करते हुए अपने इसी जज्बे को बनाए रख भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

Hazaribagh

May 10 2024, 17:24

होम वोटिंग के माध्यम से दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओ (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे है!

आज 10 मई को होम वोटिंग के माध्यम से विष्णुगढ़ प्रखंड के बारा गांव, खरना पंचायत के दिव्यांग मतदाता खिरोधर प्रसाद जिनका मतदान केंद्र संख्या 397 है उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मतदान किया।

बता दें 10 मई से 14 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे।

Hazaribagh

May 10 2024, 16:24

*होम वोटिंग के माध्यम से वृद्ध मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग, पूरी प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त रही मौजूद






हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिए जाने का प्रावधान है। आज 10 मई से प्रारंभ हुए होम वोटिंग में 14 हजारीबाग एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध मतदाता रामचंद्र पाण्डे उम्र,87 वर्ष जिनका मतदान केन्द्र संख्या 310 तथा मतदान केन्द्र संत कोलंबा महाविधालय, कॉमन रूम पूर्वी भाग में है ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रदान किए गए होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय मौजूद रहीं। उपायुक्त ने वृद्ध नागरिक रामचंद्र पांडे को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया।मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की। बता दें 10 मई से 14 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया मौजूद थे।

Hazaribagh

May 09 2024, 21:50

हजारीबाग में आज पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान, दूसरे दिन कुल 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


हज़ातीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त चतुर्थ फेज में मतदान की तिथि 13 मई 2024 वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के खूंटी लोकसभा, सिंहभूम लोकसभा, पलामू लोकसभा एवं लोहरदगा लोकसभा के वैसे मतदाता जो विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में हजारीबाग जिले में पदस्थापित हैं उनका मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान,जबरा हजारीबाग के मतदाता सुविधा केंद्र में कराया जा रहा है। 

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी पर रहने वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत दिए जाने का प्रावधान है। उक्त क्रम में आज 9 मई को हुए मतदान में कुल 101 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Hazaribagh

May 09 2024, 18:01

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा


हज़ारीबाग : ''मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ । मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है। अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा। मतदान करना मेरे लिए हर्ष का विषय है'' !

उक्त बातें मतदान के लिए उत्साह से लबरेज 80 वर्षीय खिरू महतो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से कही। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुरुवार को हज़ारीबाग़ जिले के इचाक स्थित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर लोकसभा निर्वाचन हेतु तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हो रहे थे। मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति के बारे में बीएलओ से पूछताछ के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा समर्पित सूची का ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के लोगों से सत्यापन कराया। 

इस क्रम में एएसडी सूची के लोगों के नाम पुकारे गए एवं उनके बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की। साथ ही वैसे लोग जो क्षेत्र में रहने के बाद भी मतदान करना नहीं चाहते, उन्हें इसके महत्व को समझाने और मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हजारीबाग जिले के भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय ईचाक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय देवकुली, आंगनबाड़ी केन्द्र पेलावल उत्तरी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र ईदगाह चौक पेलावल दक्षिणी में अवस्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर हज़रीबग जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैन्सी सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित हज़ारीबाग़ जिले में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 08 2024, 17:03

स्वीप रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


हजारीबाग: स्वीप रक्तदान शिविर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। 

समाहरणालय परिसर में 8 मई को आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्वीप रक्तदान शिविर में समाहरणालय के कई अधिकारीयों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

 उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ्य भारत के लिए रक्तदान और स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान दोनो आवश्यक है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए बधाई दी।

Hazaribagh

May 08 2024, 16:23

निर्वाचन ड्यूटी के मतदाताओेंं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ मतदान, प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में डालें जा रहें है वोट

हजारीबाग: निर्वाचन ड्यूटी के मतदाताओेंं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान आज 8 मई को प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में आयोजित किए जा रहे है l पोस्टल बैलेट के माध्यम से पलामू संसदीय क्षेत्र के पहले मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बता दें वैसे मतदाता जिनका निर्वाचन ड्यूटी के कारण हजारीबाग में प्रतिनियुक्त है वें पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर रहे है।

Hazaribagh

May 07 2024, 18:23

C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत,100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई।

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आयोग के साथ साथ मतदाताओं की भी सजग भूमिका जरूरी है। जब तक मतदाता चुनाव में प्रलोभन देने के हथकंडों को आंख बंद करके यूं ही देखते रहेंगे, तब तक इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। 

इसके लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए C-Vigil मोबाइल एप मतदाताओं के लिए बनाया है । 

सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है । आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन (Login) कर आम नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकते हैं। 

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नम्बर देने की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नम्बर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं हो सकता है । चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के "आंख नाक कान" बनकर सजक मतदाता की भूमिका निभायें । 

शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है। आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। 

शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है ।

आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है । बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं ।

Hazaribagh

May 06 2024, 20:21

8 मई से पोस्टल बैलेट के माध्यम से आयोजित होगें मतदान, 9 से 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान,जबरा, हजारीबाग में डाले जाएंगे वोट

हज़ारीबाग: लोक सभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत 14 हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के अलावे झारखंड के अलग-अलग जिला में मतदान की तिथि अलग-अलग निर्धारित है। उक्त संसदीय क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है,के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु निम्न सुविधा केन्द्र बनाएं गए है।

संसदीय क्षेत्र सिंहभूम, खूँटी,लोहरदगा,पलामू के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 8 मई से 10 मई तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 1 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

संसदीय क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 14 मई से 17 मई 2024 तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 2 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

संसदीय क्षेत्र राजमहल, दुमका, गोड्डा के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 24 मई से 25 मई 2024 तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 3 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

Hazaribagh

May 06 2024, 14:50

हजारीबाग में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने चलाया जेपी भाई पटेल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान।

हजारीबाग:- कटकमदाग प्रखंड के अंतर्गत पसई, सलगांवा, मसरातु सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महागठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के पक्ष में मतदाताओं को जागरूक करना और कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं को उनके समक्ष रखना था।

मुन्ना सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यक्रमों, नीतियों और उनके द्वारा जनता के हित में किए गए कार्यों का जिक्र किया। 

साथ ही साथ कांग्रेस के न्याय पत्र से लोगो को अवगत करवाते हुऐ कहा की कांग्रेस देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य करती है तथा जनता से आगामी चुनाव में जेपी भाई पटेल को समर्थन देने की अपील की।

इस अभियान में उनके बातों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उनके संदेश को जनता ने गंभीरता से लिया।

इस अभियान के माध्यम से मुन्ना सिंह ने न केवल जेपी भाई पटेल के लिए समर्थन जुटाया, बल्कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को भी जन-जन तक पहुंचाया।