लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी कोषांगो के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 14 हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस प्रेक्षक नेल्ली कुमार सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारीयों के साथ बैठक की।
समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को हुई बैठक में व्यय प्रेक्षक तंगीराला मुरलीधर, व्यय प्रेक्षक राजेश विठ्ठल राव सेल्के,उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधिक्षक, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर मौजुद रहे l
सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने चुनावी तैयारियों को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक में मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी विसिल पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, एफएसटी/एसएसटी,पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर तैयारियों की जानकारी ली। मौके पर मौजुद सभी नोडल पदाधिकारीयों के द्वारा ओबर्जवर को मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के प्रावधान, व्यय निगरानी सेल की कार्यप्रणाली, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, सेक्टर और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति व अन्य आवश्यक पहलू के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन, व्यय निगरानी, सुरक्षा योजना तथा परिवहन एवं संचार योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने स्वीप गतिविधियों को व्यापक रूप से संचालित करने पर जोर दिया। साथ ही एआरओ और नोडल अधिकारियों से चुनाव आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा।
May 10 2024, 17:24