थाना कोरांव क्षेत्र के सभी सम्मानित जनों से अपील, जानिए क्या

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज ।आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर₹500 से लेकर₹10000 तक की मांग की जा रही है।

कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे₹6000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।पुलिस ऐसे साइबर ठगो तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है।

आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है ।

कोरांव पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है उसने थानाक्षेत्र के कई स्थानोंपर दबिश घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त अभियान कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन ने कोरांव प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती द्वारा क्षेत्र में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिय अलग अलग तीन टीम गठित की गई जिसमें एक टीम का नेतृत्व दरोगा अजीत मौर्या ने खास सूचना पर अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र बालेस्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम बैदवार थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को ग्राम बैदवार तहसील रोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

वही अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये।

आज उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-111/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम दूसरे टीम का नेतृत्व में शामिल थाने के दरोगा मनोज सिंह सटीक सूचना पर अभियुक्त हुबलाल पाल पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम सेमरी बाघराय थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को भागीरथी गार्डन थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये। इसी क्रम में बीतीरात को दरोगा अनुज राय ने सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ नन्हे चौराहे से 20 लीटर शराब के साथ रामश्रय कोल पुत्र अगनु निवासी उल्दा कोरांव को पकड़ने में सफल हुए। पुलिस ने आरोपी को शराब के साथ आरोपी को थाने ले आयी संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूर्ण किये।

आज इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का देवघाट से लेके कोरांव विधानसभा में पूरे महुली न्याय पंचायत तक किया तुफानी दौरा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

दो दर्जन से अधिक गांवों का किया भ्रमण जन संपर्क और सभा के माध्यम से लिया जनता का आशीर्वाद ।

देर रात तक चलती रही जन आशीर्वाद यात्रा ।जनता ने ठाना अब की बार

उज्जवल रमण सिंह को सांसद बनाना है।

प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज / रामनगर बाजार के एक अस्पताल में बच्चा पैदा करने पहुंची प्रसूता की मौत हो गई प्रसव के बाद महिला की मौत हो जाने पर मौके पर मौजूद रहे परिजनों ने मंगलवार की सुबह हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की ।

आसपास से पहुंचे लोगों के समझाने पर गुस्सा आए लोग मान गए अस्पताल संचालक की सूचना पर डायल 112 के सिपाही अस्पताल पहुंच गए इस बीच अस्पताल में रहा संचालक वह अन्य स्वास्थ्य कर्मी लापता हो गए कुछ देर बाद सिरसा पुलिस चौकी के सिपाही भी अस्पताल पहुंच गए अस्पताल में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे देखते हुए अस्पताल का सटल गिरा दिया गया ।

मान्डा के बबुरा गांव निवासी सोनम 22 की शादी मजा के मनु का पूरा गांव निवासी रोहित कुमार बिंद के साथ हुई है रोहित बेंगलुरु में नौकरी करते हैं कुछ दिन पहले रोहित नौकरी के लिए बेंगलुरु गया तो पत्नी सोनम को मायके छोड़कर चला गया। सनम गर्भवती थी उसका भाई आकाश बिंदु व अन्य परिजन सनम के पेट में दर्द बढ़ता देख ससुराल मजा के मनु का पूरा लेकर पहुंच गए मनु का पूरा गांव की आशा महिला को साथ लेकर रामनगर के लक्ष्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंच गई यहां सुरक्षित प्रसव के नाम पर महिला को भर्ती कर दिया गया ।

जांच के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लड कम होने की बात करते हुए ₹18000 जमा कर लिया रात 10:00 के लगभग महिला सोनम को बच्ची पैदा हुई तो तेज ब्लीडिंग होने लगी अधिक रक्त स्राव देख अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए वहां प्रहलाद प्रयागराज के किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई महिला की मौत देख परिजन रन भी लगने लगे लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेजा थाने पहुंचे अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी दिवंगत महिला के भाई आकाश बिना ने बताया कि उसकी बहन का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया गया समय पर इलाज हुआ होता तो शायद मौत ना होती।

मेजा क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार मेजा क्षेत्र के रामनगर प्रयागराज में गर्भवती महिला की मौत के कहां यह पहली घटना नहीं है इसके पहले लक्ष्मी अस्पताल से कुछ कम पर दूर रहे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई थी हालांकि महिला की मौत हो जाने के बाद इस अस्पताल के संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई हो गई थी अस्पताल बंद हो गया था चर्चा रही कि सीएचसी रामनगर के कुछ आशाएं प्राइवेट अस्पताल संचालकों से मिलकर धन कमाने की लालच से गर्भवती या अन्य मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाती हैं में जाकर अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में सर्जन व अन्य डॉक्टरों का अभाव है ऐसे में जब मरीज की हालत खराब हो जाती है तो अपने चाहते शहर के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाते हैं।

अधीक्षक रामनगर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी के द्वारा इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है जानकारी होने पर जांच कार्यवाही की जाएगी।

इलाहाबाद लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक भाजपा प्रदेश सह प्रभारी ने किया समीक्षा,दिए जीत के महामंत्र

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जो लोग हिंदुस्तान के टुकड़े होना देखना चाहते हैं, वो लोग क्या मेरे देश का भला करेंगे? मेरें देश को आजाद कराने में हमारें पूर्वजों ने, आपके बाप-दादा हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल आदि सैकड़ों लोग फांसी पर चढ़ गए। की भारत का वैभव बढ़े हमारा देश एक रहें, देश की धर्म संस्कृति व वैभव विश्व में स्थापित हो। वह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहें हैं। लेकिन जो लोग हिंदुस्तान के टुकड़े करना चाहते थें वों लोग विपक्ष के साथ खड़े हैं। मोदी को रोकने के लिए।

हम लोग भारत माता की जय बोलने वाले हैं, क्योंकि भारत को हम अपनी मां मानते हैं। अगर हम हिन्दूस्तान को अपनी मां मानते हैं तो हम जातियों में नहीं बंटेंगे सब देश के भलाई के लिए नीरज त्रिपाठी के साथ इस तरह लगेंगे, जैसे आप स्वयं गांव के प्रधानी का चुनाव लड़ते है। और जनता से स्यमं के लिए वोट मांगते हैं,आग्रह करते हैं। उसी तरह विना भेदभाव के चुनाव में लगें। यह बोट मोदीजी को जाना है। और जब मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे तो फायदा देश का होगा, देश की जनता का होंगा और भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा उक्त बातें मंगलवार को भाजपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय रामपुर करछना में आयोजित इलाहाबाद लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि करनाल हरियाणा के सांसद व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजय भाटिया ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहीं।

आगे बताया विपक्ष आपस में लड़ते एक दूसरे के हत्या करने कराने में उतारूं रहते हैं लेकिन मोदी को रोकने के लिए विपक्ष एक हो जाता है। इस लिए देश के भलाई के लिए आप सभी एक होकर भारत माता के जयकारे के साथ एक बार फिर मोदी सरकार "नीरज त्रिपाठी चार लाख पार" का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने किया। बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार शुशील त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल,महापौर गणेश केसरवानी, महानगर ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, लोकसभा प्रत्याशी प्रभारी व प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी, लोकसभा सह-संयोजक बब्बू राम द्धिवेदी रहें।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की प्रदेश सह-प्रभारी संजय भाटिया ने एक-एक प्रबंधन समिति कार्यकर्ताओं की बैठक की कार्यों की समीक्षा और उनके दायित्वों का बोध कराया मार्गदर्शन देकर ख़ूब उत्साह वर्धन किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, संतोष त्रिपाठी, राजेश्वरी तिवारी, जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार, प्रकाश शुक्ल, कमलेश त्रिपाठी, राजेश ,दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, सुधाकर पांडेय,अरुण सिंह, सुभाष सिंह पटेल, राजमणि पासवान,कुशल जैन,योगेन्द्र शुक्ला, सुभाष कन्नौजिया आदि के साथ पूरी प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

छप्पर में लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव प्रयागराज। कोराव तहसील के करपिया गांव में बीते दिन शाम को 5 बजे के आसपास राजेंद्र प्रसाद तिवारी के छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि करपिया गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिससे गांव के कई किसानों के खेत में रखा भूसा और पुआल जलकर राख हो गया था।

सूचना पर तहसील प्रशासन की राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर किसानों के नुकसान जांच की गई लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी और उसी दिन शाम को पांच बजे हवा के तेज झोका से हमारे भी खेत मे रखे पुआल और छप्पर में लग गई जिससे छप्पर में रखा ढेर सारा सामान जलकर खाक हो गया राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मैं घर में काम कराने के वास्ते अपने छप्पर दो तख्त , चारपाई,हस्ती पाइप, बीस बोरी सीमेंट , और कुछ अनाज जलकर खाक हो हमारा लगभग पच्चास हजार रुपए का नुकसान हो गया लेकिन अभी तक कोई प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी नही आए हम जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

प्रयागराज 52 से कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के लिए महिलाओं ने झोंकी ताकत : सत्यभामा मिश्रा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़(प्रयागराज) प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) पार्टी प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह का जनसंपर्क जोरों पर है । महिलाओं ने भी ताकत झोंक दी हैं । समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा व समाजवादी पार्टी महिला सभा बारा विधानसभा अध्यक्ष पूनम सिंह पटेल की अगुवाई में महिलाओं की टोली गांव - गांव जाकर इंडिया गठबंधन सरकार की नीतियों को बता कर इस बार इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) की सरकार बनाने की अपील कर रही है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में 25 मई को मतदान है ।

ऐसे में प्रचार के लिए पन्द्रह दिन ही शेष बचे हैं । सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में महिलाओं की टोली प्रचार अभियान में जुट गई है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव - गांव में पहुंचकर महिलाएं लोगों से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के लिए वोट मांग रही हैं । कांग्रेस शासनकाल में कानून व्यवस्था ,महिला सुरक्षा , युवा रोजगार ,क्षेत्र का विकास आदि की बेहतरीन सुविधा का हवाला देकर जन सहयोग मांगा जा रहा है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए भी महिलाएं जनता से अपील कर रही हैं । वहीं देश में दस साल तक रही भाजपा शासन काल को याद दिलाते हुए जमकर बरसी ।

कहा की दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भाजपा सिर्फ वोट बैंक मजबूत करने के लिए याद करती है । बाकी भाजपा शासनकाल में दलितों और पिछड़ों का कितना भला किया है शायद यह हर मतदाता जान रहा है । ऐसे में मतदाताओं को चाहिए कि वह मतदान के दिन अपने बूथों में पहुंचकर मतदान करें । जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । इस दौरान समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा , समाजवादी पार्टी महिला सभा बारा विधानसभा अध्यक्ष पूनम सिंह पटेल , समाजवादी पार्टी महिला सभा चाका ब्लाक अध्यक्ष सुधा यादव , सरिता यादव , संतरा देवी आदि दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी हिरासत में

मीरजापुर। जिगना थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि 22 अप्रैल 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में जिगना पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जिगना क्षेत्र से बाल अपचारी को 3/4 पाक्सो एक्ट में हिरासत में लेते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर किशोर सुधार गृह भेजा गया है।

पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक कर रही प्रयास: प्रभारी निरीक्षक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर?500 से लेकर?10000 तक की मांग की जा रही है तथा कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे ।

यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे?6000 आॅनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।

पुलिस ऐसे साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है। आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है

राकेश भारती प्रभारी निरीक्षक कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

प्रयागराज के सम्पूर्ण विकास के लिए फिर कमल खिलाकर मोदी सरकार बनाएं -कविता यादव त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ने इलाहाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को समर्थन जुटाकर भारी मतों से विजई बनाने हेतू जनता से जनसंपर्क-जनसंवाद स्थापित करते हुए प्रयागराज के विकास के लिए कमल का बटन दबाकर नीरज त्रिपाठी को अपना आशीर्वाद देने की अपील किया।

महिलाओं से भेंट कर मोदी और योगी सरकार के द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण के कार्यों से अवगत कराया और कहा कि देश की आधी आबादी को मोदी सरकार ने पूरा सम्मान देने का कार्य किया,आंसू पोंछने से लेकर टपकते कच्चे मकान से मुक्ति आवास और अनचाहे दर्ज से मुक्ति घर-घर शौचालय बनावाकर सम्मान से सर उठाकर ज़ीने का अधिकार दिया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कविता यादव ने रामपुर क्षेत्र के व्योहरा, पिपरांव, चांडी रामपुर ,विशंभलपुर युनाइटेड, चटकहना, समोगर, नेवादा एवं एवं महुवारी, सोमेश्वर महादेव,नैनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया ।

इस अवसर अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत सिंह, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,मंडल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद,रमेश भारती, अशोक विश्वकर्मा,राजेंद्र शुक्ला, परशुराम मिश्रा, ग्राम प्रधान राजेश निषाद, शालिग्राम पाठक, बृजेश तिवारी आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। महिलाओं का अपार समर्थन मोदी के पक्ष में मिलने से एतिहासिक जीत का जयकारा लगा।