स्वीप रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


हजारीबाग: स्वीप रक्तदान शिविर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। 

समाहरणालय परिसर में 8 मई को आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्वीप रक्तदान शिविर में समाहरणालय के कई अधिकारीयों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

 उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ्य भारत के लिए रक्तदान और स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान दोनो आवश्यक है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए बधाई दी।

निर्वाचन ड्यूटी के मतदाताओेंं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ मतदान, प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में डालें जा रहें है वोट

हजारीबाग: निर्वाचन ड्यूटी के मतदाताओेंं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान आज 8 मई को प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में आयोजित किए जा रहे है l पोस्टल बैलेट के माध्यम से पलामू संसदीय क्षेत्र के पहले मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बता दें वैसे मतदाता जिनका निर्वाचन ड्यूटी के कारण हजारीबाग में प्रतिनियुक्त है वें पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर रहे है।

C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत,100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई।

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आयोग के साथ साथ मतदाताओं की भी सजग भूमिका जरूरी है। जब तक मतदाता चुनाव में प्रलोभन देने के हथकंडों को आंख बंद करके यूं ही देखते रहेंगे, तब तक इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। 

इसके लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए C-Vigil मोबाइल एप मतदाताओं के लिए बनाया है । 

सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है । आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन (Login) कर आम नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकते हैं। 

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नम्बर देने की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नम्बर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं हो सकता है । चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के "आंख नाक कान" बनकर सजक मतदाता की भूमिका निभायें । 

शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है। आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। 

शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है ।

आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है । बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं ।

8 मई से पोस्टल बैलेट के माध्यम से आयोजित होगें मतदान, 9 से 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान,जबरा, हजारीबाग में डाले जाएंगे वोट

हज़ारीबाग: लोक सभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत 14 हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के अलावे झारखंड के अलग-अलग जिला में मतदान की तिथि अलग-अलग निर्धारित है। उक्त संसदीय क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है,के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु निम्न सुविधा केन्द्र बनाएं गए है।

संसदीय क्षेत्र सिंहभूम, खूँटी,लोहरदगा,पलामू के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 8 मई से 10 मई तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 1 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

संसदीय क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 14 मई से 17 मई 2024 तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 2 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

संसदीय क्षेत्र राजमहल, दुमका, गोड्डा के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य हेतु हजारीबाग में हुई है वें 24 मई से 25 मई 2024 तक समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा के केन्द्र संख्या 3 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान दे सकते है।

हजारीबाग में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने चलाया जेपी भाई पटेल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान।

हजारीबाग:- कटकमदाग प्रखंड के अंतर्गत पसई, सलगांवा, मसरातु सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महागठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के पक्ष में मतदाताओं को जागरूक करना और कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं को उनके समक्ष रखना था।

मुन्ना सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यक्रमों, नीतियों और उनके द्वारा जनता के हित में किए गए कार्यों का जिक्र किया। 

साथ ही साथ कांग्रेस के न्याय पत्र से लोगो को अवगत करवाते हुऐ कहा की कांग्रेस देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य करती है तथा जनता से आगामी चुनाव में जेपी भाई पटेल को समर्थन देने की अपील की।

इस अभियान में उनके बातों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उनके संदेश को जनता ने गंभीरता से लिया।

इस अभियान के माध्यम से मुन्ना सिंह ने न केवल जेपी भाई पटेल के लिए समर्थन जुटाया, बल्कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को भी जन-जन तक पहुंचाया।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी कोषांगो के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक


 हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 14 हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस प्रेक्षक नेल्ली कुमार सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारीयों के साथ बैठक की।

 समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को हुई बैठक में व्यय प्रेक्षक तंगीराला मुरलीधर, व्यय प्रेक्षक राजेश विठ्ठल राव सेल्के,उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधिक्षक, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर मौजुद रहे l 

सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने चुनावी तैयारियों को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक में मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी विसिल पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, एफएसटी/एसएसटी,पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर तैयारियों की जानकारी ली। मौके पर मौजुद सभी नोडल पदाधिकारीयों के द्वारा ओबर्जवर को मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के प्रावधान, व्यय निगरानी सेल की कार्यप्रणाली, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, सेक्टर और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति व अन्य आवश्यक पहलू के बारे में अवगत कराया गया। 

बैठक में आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन, व्यय निगरानी, सुरक्षा योजना तथा परिवहन एवं संचार योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने स्वीप गतिविधियों को व्यापक रूप से संचालित करने पर जोर दिया। साथ ही एआरओ और नोडल अधिकारियों से चुनाव आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा।

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् पॉंचवे चरण के अन्तर्गत हजारीबाग जिला में होम वोटिंग कराये जाने की तिथि 09 मई से 14 मई तक निर्धारित

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् पॉंचवे चरण के अन्तर्गत वरिष्ठ मतदाताओं (AVSC 85+ आयुवर्ग) एवं वैसे विकलांग मतदाताओं (AVPD) को जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 से अधिक है तथा वें मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान के अधिकार का उपयोग कर पाने में सक्षम नहीं है उन मतदाताओं के लिए Home Voting (होम वोटिंग) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु हजारीबाग जिला में 22 मतदान दल का गठन किया जा चुका है, जो दिनांक 09 मई से 14 मई तक विभिन्न प्रखण्डों में चिन्ह्ति मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया को सम्पादित करेंगें।

उक्त टीम में माइक्रों ऑर्ब्जबर, मतदान पदाधिकारियों के साथ विडियोग्राफर एंव सुरक्षा कर्मी रहेंगें। उक्त कार्य हेतु मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों/उनके प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र होम वोटिंग की तिथि 9 मई से 14 मई तक निर्धारित

होम वोटिंग के लिए 22 मतदान दल का किया गया है गठन,टीम में माइक्रों ऑर्ब्जबर, मतदान पदाधिकारियों के साथ विडियोग्राफर एंव सुरक्षा कर्मी रहेंगें।

हजारीबाग लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत होम वोटिंग के लिए कार्मिक कोषांग हजारीबाग द्वारा मतदान दल का गठन किया जा चुका है। होम वोटिंग द्वारा मतदान की तिथि दिनांक 9 मई से 14 मई तक निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि होम वोटिंग की सुविधा वैसे मतदाताओं को दी जा रही है जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 हो एवं 85 या उससे अधिक उम्र वाले इच्छुक वरिष्ठ मतदाता जो बूथ में जाकर मतदान करने में असमर्थ हो उन्हें घर से मतदान करने का मौका दिया जा रहा है।

लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 14-हजारीबाग संसदीय क्षेत्र अंतर्गत घर से मतदान करने वालों की एक सूची तैयार की जा चुकी है। मतदान के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए इन वोटर्स की सूची को 14-हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा।

घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के पास बैलेट पेपर को सुरक्षित रखवा दी जाएगी। इन मतदान पत्रों के गिनने की प्रक्रिया सामान्य मतों की गिनती के दौरान ही की जायेगी।

इंडिया गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के नामांकन में गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे


 

हज़ारीबाग: जेपी भाई पटेल के नामांकन में हजारों कार्यकर्ताओं को के साथ मुन्ना सिंह पहुंचे।

 इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा जयप्रकाश भाई पटेल ईमानदार तथा कर्मठ नेता करेंगे हजारीबाग का विकास हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ रहने वाले नेता हैं। और उन्होंने ने कहा कि निश्चय ही इस बार हम लोग जीत रहे हैं और जनता पूरी मन बना चुकी है इस बार धन बल नहीं जन बल जीतेगा।

 इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी तथा कांग्रेस नेता जेपीभाई पटेल ने अपना नामांकन करवाया, 

जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व केंद्र मंत्री यशवंत सिन्हा, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, उप प्रमुख रविकांत सिंह, हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल हुए।

लोकसभा हजारीबाग क्षेत्र के लिए मनीष जायसवाल ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया अपना नामांकन किया


हज़ारीबाग्: आज 14 लोकसभा हजारीबाग क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी के रूप में मनीष जायसवाल ने निर्वाची पदाधिकारी, 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमति नैंसी सहाय के समक्ष अपना नामांकन दर्ज किया। 

अभ्यर्थी का नाम मनीष जायसवाल।

दल:- भारतीय जनता पार्टी। मनीष जायसवाल ने निर्वाची पदाधिकारी,14 लोकसभा क्षेत्र के समक्ष अपना नामांकन दर्ज किया।