फिल्मों के महानायक अभिनेता कुणाल सिंह को किया सम्मानित

दिलीप उपाध्याय,संत ककबीर नगर| आज हर जगह अपने नाम का एक अलग पहचान बना रही एक मात्र फ़िल्म संस्था "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर" फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" जी व संस्था के संरक्षक/फ़िल्म निर्माता मनोज कश्यप की तरफ से भोजपुरी फिल्मों के पितामाह कहे जाने वाले फिल्मों के महानायक वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह जी को फ़िल्म संस्था की तरफ से कला व संस्कृति के क्षेत्र में तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए।

"देश का गौरव - प्रशस्ति पत्र" 2024 व साल देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह से "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर" फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" के द्वारा फ़िल्म संस्था के उद्देश्यों को लेकर फ़िल्म उधोग से जुड़े लोगों की बेहतरी/उनकी शिकायतों के समाधान व इन्हें एक मंच दिलाने को लेकर कुछ चर्चाएं की गई।

उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" से कहा कि हम फ़िल्म संस्था के साथ है और हमारा पूरा सहयोग रहेगा और हम फ़िल्म संस्था के द्वारा होने वाले हर कार्यक्रम में भी आने का प्रयास करेंगें।

बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दूधनाथ शर्मा को निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष व उनके पुत्रों ने किया लहूलुहान

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर । जिले के कोतवाली खलीलाबाद के कांटे पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सौरहा सिहोरवा के पूर्व प्रधान व बीजेपी कांटे मंडल के उपाध्यक्ष दूधनाथ शर्मा को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष व उनके पुत्रो ने जानलेवा हमला कर किया लहूलुहान ऐसे समय में किया ।

जिस समय लोकसभा से चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के लिए दिन-रात एक करके जनता से वोट देने की अपील कर रहे हों, आपको बताते चले की बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है की 27 अप्रैल को रात लगभग 8 बजे के आसपास गांव के ही लाल चंद्र गुप्ता के घर भोज कार्यक्रम में गया था और जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्यक्रम में जाने लगा।

तभी पहले से घात लगाए बैठे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश निषाद, चंद्रशेखर ,अर्जुन, नंदा, प्रवीण उर्फ पिंटू व आदर्श के साथ अन्य लोग लाठी डंडा, पाइप लेकर मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे, जिससे मेरे सिर पर गहरी चोटे आने के साथ पूरे शरीर में काफी चोटे आई। और मैं जमीन पर गिर गया और मरा हुआ जानकर विपक्षीगण वहा से भाग गए।

दूधनाथ शर्मा ने कहा कि अगर शीघ्र ही सही धाराएं नहीं बढ़ाई गई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो अपनी नाई समाज और परिवार के साथ धरना पर बैठेंगे साथ में कोर्ट का भी सहारा लेने के लिए मजबूर होंगे।

रामनारायण पांडे इंटर कॉलेज राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी पर पुरस्कार वितरण प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रमेश दूबे संत कबीर नगर,संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत पुतसर में स्थित श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज एवं राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी पर पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी के साथ वार्षिकोत्सव भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनघटा से भारतीय जनता पार्टी विधायक गणेश चंद्र चौहान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई ‌।

कार्यक्रम में तमाम सामाजिक, धार्मिक ,सांस्कृतिक विषयों पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया । बच्चों द्वारा आज के युग पर आधारित सोशल मीडिया का नाटक काफी सराहा गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने नाटक, गीत, समूह गान प्रस्तुत कर मौके पर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया‌।

संस्था के प्रधानाचार्य त्रियुगी नाथ पांडे ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथिरूप में पहुंचे विधायक गणेश चौहान ने कहा की श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज एवं राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। कम संसाधन के बावजूद भी यह विद्यालय शिक्षा की अलग जगा रहा है। विद्यालय ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेंद्र राय ने किया।

जनपद में आठवां स्थान लाने वाली अंशिका ओझा, प्रांजल, अंजली पांडे ,सुष्मिता यादव, सौरभ, प्रिंसी मिश्रा ,जागृति पांडे, मुनिकेश ,कंचन, आदर्श आदि को विधायक द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया गया। राइजिंग स्टार की सृष्टि ,कल्पना, आदित्य, अभय ,सोनी के शानदार शिक्षण कार्य को देखते हुए गायत्री परिवार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सिद्धनाथ पांडे , कृष्णराम चौधरी, दिर्विजय राय, अजीत कुमार ग्राम प्रधान ,राम प्रकट मिश्रा, प्रज्वल पांडे, रोहित उपाध्याय, धर्मेंद्र, निशा ,रुचि ,रिंकी ,दिनेश चंद चौधरी मंडल अध्यक्ष ,अजय मिश्रा, रमेश दुबे ,रत्नेश मिश्रा रामबचन राजभर, गगन मिश्रा कपिल मुनि पांडे ,श्री भागवत सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लोक सभा 62 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने किया नामांकन,नामांकन के दौरान प्रदेश के कई दिग्गज रहे मौजूद

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में नामांकन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ-साथ सन्तकबीरनगर के तीनों विधायक अंकुर राज तिवारी,अनिल कुमार त्रिपाठी,गणेश चौहान मैजूद।

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे, राकेश सिंह बघेल, जिला अध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे,महिलाओं की सैकड़ो संख्या के साथ मौजूद रहीं, ओनिया गांव के वर्तमान प्रधान अमरनाथ उपाध्याय सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे, कार्यक्रम में प्रभारी उर्मिला त्रिपाठी, किरन प्रजापति,उमेश त्रिपाठी, भोला अग्रहरि, आंचल गुप्ता, नित्यानंद तिवारी, राजेश उपाध्याय,चंद्रकेश उपाध्याय, रवि कुमार, दिनेश चतुर्वेदी,अर्चना श्रीवास्तव, किन्नर निकिता पांडेय आज हजारों लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के भाजपा में आने से प्रवीण निषाद को जीत के लिए मिला ब्रह्मास्त्र

दिलीप उपाध्याय ,संतकबीरनगर चुनावी कुरुक्षेत्र में अचानक जिले के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे ने जैसे ही कमल का फूल रूपी अस्त्र-शस्त्र लेकर जनपद के सरहद पर प्रवेश किया वैसे ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया,और जिले में कई जगहो पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

वही मेहदवाल में निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय पूर्व विधायक जय चौबे का उनको समर्थक ग्राम प्रधानों ने बघौली ब्लाक के पास खुशी का इजहार करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, वही जय चौबे का काफिला जब मेहदावल रोडवेज पर पहुंचा।

वहां पर उनके समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया , वही जब पूर्व विधायक निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय निषाद समुदाय के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मुबारकबाद दिया और उनका जोरदार स्वागत करते हुए मंच पर स्थान ग्रहण कराया और संजय निषाद, प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका सम्मान किया।

वही मंच पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पिछली बार वर्ष 2019 में भाजपा के सिटिंग विधायक थे तब उन्होने प्रवीण निषाद को लगभग एक लाख वोट से विजय दिलाई थी इस बार भी वह 1 लाख से अधिक मतों से जीत दिला कर देश के सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के सपनों को साकार करते हुए फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे के साथ उनके प्रतिनिधि अवधेश सिंह, अमरनाथ उपाध्याय (ग्राम प्रधान) अरविंद पांडे,पिंटू तिवारी, आदि सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ! इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी को नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हाथों पद्मश्री 2024 से सम्मानित किया गया

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर जिले के झिंगुरापर गांव के रहने वाले कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी को नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हाथो पद्मश्री 2024 से सम्मानित किया गया।

कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी ने 50 से ज्यादा दुर्लभ प्रजाति धान पर विकाश रिसर्च किया, डॉ राम चेत चौधरी ने गौतम बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल पर रिसर्च किया, विलुप्त हो रहे काला नमक चावल पर रिसर्च कर आज इस कदर पैदावार बढ़ा कर एक नई क्रांति ला दिए ,आज किसान बहुत सरल उपाय से काला नमक चावल की अच्छी खासी पैदावार कर सकते।

अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने बताया कि डॉ राम चेत चौधरी हमारे बड़े पिता है जब बड़े पिता जी का नाम पद्मश्री 2024 भेजा गया था,तो संतकबीरनगर जिले का नाम रोशन होता देख छोटे बड़े बुजुर्ग सभी खुश हुए ,कि एक किसान का बेटा अपने किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली लाने बहुत कठिन परिश्रम किए है, आज वह दिन आ भी गया जब नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो रहे थे, घर ज्वार सभी की निगाहे टीवी चैनल गड़ी रही,बड़े पिता को सम्मानित होता देख खुद को गर्वनीत महसूस हो रहा है।

जनता की संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है : अंकुर राज तिवारी


दिलीप उपाध्याय, खलीलाबाद -संतकबीरनगर ।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन की नजर अब आम जनता की कमाई और संपत्ति पर है। जनता की संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है और किसके पास कितनी प्रापर्टी है उसकी जांच कराने की बात कांग्रेस कर रही है।

अब माताओं बहनों के जेवर और उनके मंगलसूत्र भी सुरक्षित नहीं हैं। विधायक ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने देश को लूट कर इतना साम्राज्य बना लिया है कि देश को कुछ नहीं दिया। नौकरीपेशा लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए यदि कुछ एफडी आदि कराए हैं तो उसकी भी जांच कराने की बात कही जा रही है तथा उस पर कब्जा करके छीनकर बांटने की बात की जा रही है। कांगेस के मेनिफेस्टो में बहुसंख्यक वाद की कोई जगह नहीं है।

एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी या गठबंधन में कहीं असंतोष नहीं है। कुछ लोगों के व्यक्तिगत हित हो सकते हैं जिसकी पूर्ति न हो पाई हो इसके विपरीत भाजपा व निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और वे प्रत्याशी की जीत के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

विधायक सदर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की उपलब्धियों तथा क्षेत्र में किए गए विकास के आधार पर जीत हासिल करेंगे। निषाद पार्टी के मुखिया तथा कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के ऊपर हमले की घटना की निंदा करते हुए विधायक सदर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हताशा व बौखलाहट में मंत्री जी पर हमला किए हैं।

एक कैबिनेट मंत्री के ऊपर हमला किया गया है जिसके संबंध में कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

तिवारी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी के ऊपर हमला होता है तो वह भी बचाव में कुछ कर सकता है इसलिए मंत्री जी द्वारा हाथ उठाने की बात कहीं से गलत नहीं है।यदि कोई हमला करेगा तो उसका बचाव करना ही पड़ेगा।

सपा द्वारा पप्पू निषाद को प्रत्याशी बनाने से निषाद वोटों में बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अंकुर राज तिवारी ने कहा कि निषाद समाज का हित निषाद पार्टी के साथ है क्योंकि निषाद पार्टी ही उनके आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा* कि कोई मांग या समस्याओं का समाधान करने की एक समय सीमा होती है निश्चित ही निषाद पार्टी की मांग पूरी होगी।

इस मौके पर मनोज पाण्डेय, हैप्पी राय, ब्रह्मानंद पाण्डेय, उमेश तिवारी, भोला अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यूपी बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं का किया सम्मान,शिवानी का रहा जिले की टाप टेन में स्थान

रमेश दूबे संत कबीर नगर ,शिक्षा क्षेत्र पौली स्थित राम नरेश बुद्धि सागर आदर्श इंटर कॉलेज उदहा परिसर में बृहस्पतिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक राम उजागिर दूबे ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अच्छा रहा है। अच्छा अंक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

अच्छे अंक से पास होने वाले इंटर मीडिएट में जिले में स्थान लाने वाली व स्कूल के टॉप की सूची में प्रथम स्थान पर शिवानी और अच्छे अंक पाने वालों में शिवांगी,दीपक,कविता,शुभम, मानसी चतुर्वेदी,नेहा,ज्योती मौर्या , सहित नव छात्र व हाईस्कूल में अच्छे अंक पाने वालों में प्रथम स्थान पर आयुष ,शिवम कुमार, सुप्रिया, अश्वनी कुमार, अनुष्का, मोनू,प्रतीक,नेहा, रोशनी, श्रेया पाण्डेय,सहित कुल 10 बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को माल्यार्पण कर और बच्चों को मुह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे,ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर शिवराम चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सत्यप्रकाश तिवारी, सुनील तिवारी, गीता, सोनी,नेहा पाण्डेय बैशनी यादव ,दीपकला अखिलेश सिंह, रामपाल चौधरी सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

गुणवत्ता विहीन सीसी रोड निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के विकास क्षेत्र पौली के शिवबखरी मे पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे सीसी रोड को मंगलवार को गुणवत्ता विहीन बिताते हुए सड़क निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया। जिससे कार्य वन्द हो गया ।

मालूम हो कि शिवबखरी मे पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो हरजन बस्ती से कुम्हार बस्ती तक कराएं जा रहे लगभग 500 मीटर कार्य में गड़बड़ी को देखकर ग्रामीणों में सुरेंद्र सिंह श्रवण कुमार, छब्बू कनौजिया ,सुनील सिंह रूद्रमाती ,मयाराम ,कृष्ण मोहन कनौजिया, अर्जुन नायक, हनुमंत रामकरन, सीताराम , सहित दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित होकर निर्माण कार्य रोक दिये।

जे ई पीडब्ल्यूडी बीन्दकेश यादव ने कहा सडक निमार्ण में यदि कमी होगी तो काम में लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी यदि कमी पाई गई तो सम्बंधित ठीकेदारी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

हरिवंश इंटर कॉलेज पर टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रमेश दुबे ,संत कबीर नगर । जनपद के नाथनगर विकासखंड स्थित चोरखरी कोदवट में हरिवंश इंटर कॉलेज पर टॉपर छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक गोपाल यादव प्रिंसिपल सर्वेश कुमार यादव ने सभी टॉपर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक ने बताया कि कम संसाधन में समस्त स्टाफ अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते है। जिसका परिणाम है कि विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं अच्छे नंबर ले आए हैं।

हाई स्कूल में पूनम यादव पुत्री राम दौड़ ,उज्जवल शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ल, तेज प्रताप सिंह, रामानुज सिंह, श्वेता सिंह पुत्री प्रेमचंद सिंह ,अनुष्का सिंह पुत्री श्री कृष्ण चंद्र सिंह, श्रेया निषाद ,सृष्टि पांडे, विजयलक्ष्मी ने क्रमशः 556 ,551 ,547 ,528 ,528, 490, 503 ,494 अंक अर्जित किए हैं। वही इंटर कॉलेज में रूबी पुत्री भोलानाथ गुप्ता ने 500 में 470 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है। शिवांगी चौरसिया ने 500 में 439 अंक प्राप्त किया है ।अमित ने 500 में 428 अंक प्राप्त किया है ।

ब्यूटी पुत्री भोलानाथ गुप्ता ने 422, रामाज्ञा पुत्र राम फेर ने 412 सबरीन पुत्री कुड्डूस अली 416, प्रियंका पुत्री रामचंद्र 390 ,नेहा पुत्री राम लखन 398, सूरज पुत्र गोबरी 398, मतेशा ने 391 अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया है। सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिठाईयां खिलाकर उनका अभिवादन किया गया।‌

इस मौके पर राकेश कुमार, दिनेश चंद्र यादव, सर्वेश कुमार सेकंड ,सर्वेश राय ,बलवंत कुमार, अंकित यादव ,संजीव कुमार सिंह, नीलम सिंह, सुमन सिंह, विनीता चौरसिया ,राधेश्याम यादव सहित तमाम अध्यापक छात्र-छात्राएं मौजूद रही।