लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् पॉंचवे चरण के अन्तर्गत हजारीबाग जिला में होम वोटिंग कराये जाने की तिथि 09 मई से 14 मई तक निर्धारित
लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् पॉंचवे चरण के अन्तर्गत वरिष्ठ मतदाताओं (AVSC 85+ आयुवर्ग) एवं वैसे विकलांग मतदाताओं (AVPD) को जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 से अधिक है तथा वें मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान के अधिकार का उपयोग कर पाने में सक्षम नहीं है उन मतदाताओं के लिए Home Voting (होम वोटिंग) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु हजारीबाग जिला में 22 मतदान दल का गठन किया जा चुका है, जो दिनांक 09 मई से 14 मई तक विभिन्न प्रखण्डों में चिन्ह्ति मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया को सम्पादित करेंगें।
उक्त टीम में माइक्रों ऑर्ब्जबर, मतदान पदाधिकारियों के साथ विडियोग्राफर एंव सुरक्षा कर्मी रहेंगें। उक्त कार्य हेतु मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों/उनके प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा।
May 04 2024, 19:57