Jharkhand

May 04 2024, 16:07

पीएम मोदी ने बढ़ा दी झारखंड में सियासी तपिश,कोंग्रेस और जेएमएम पर लगाया जानता की सम्पति हड़पने का आरोप,बताया एक वोट की कीमत,.?

चुनाव के समय पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा झारखंड में सियासी तापमान को बढ़ा दिया।कोल्हान, पालमू,लोहरदगा और रांची की दौरा ने उन्होंने बड़ा रोड शो की,पालमू मे किस तरह कांग्रेस और जे एम एम को आड़े हाथ लिया और लगाए गंभीर आरोप,पढ़िए,पालमू में उन्होंने क्या कुछ कहा...

झारखंड डेस्क

पलामू मे तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए कल से पहुंचे हुए हैँ। झारखंड के दो दवासीय दौरा के समय वे आज पलामू में प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित किया। रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का झारखंड से दिल का रिश्ता है।

भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बना कर यहाँ के वनवासियों को सत्ता में भागीदारी देकर राज्य को विकास करने का अधिकार दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इसे पुरा नाही होने दिया। उन्होंने इन पार्टी पर जनता की जायदाद को हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि वे इस राज्य में रोजगार को बढ़ाना चाहते हैं। पलामू में पीएम मोदी की रैली पलामू में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वोट के महत्व पर बात की। उन्होंने बताया कि 500 साल में जो नहीं हुआ, जनता के एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ।

आज आयोध्या में राम मंदिर बन गया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी थी। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। आपके एक वोट ने भाजपा-एनडीए की सरकार बनाई।" पीएम मोदी ने आगे कहा, "आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। 500 साल से हमारी कितनी ही पीढ़ियां संघर्ष करती रही, इंतजार करती रही, लाखों लोग शहीद हुए, 500 साल लंबा संघर्ष चला। शायद इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ।

" पीएम मोदी ने कहा, "आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया। हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था। आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी।" कांग्रेस, झामुमो और राहुल गांधी पर साधा निशाना रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जाकर रोती थी।

आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है। राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के नेता राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है। पूरा हिंदुस्तान कह रहा है - मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार, मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार।" राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है - जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई! कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है।" पीएम मोदी ने बताया कि जनता की सेवा करते हुए 25 साल होने वाला है, लेकिन इस 25 वर्षों में मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है।

उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ वे अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। अपने बच्चों के लिए ये लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे। कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं। जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो खुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो।" प्रधानमंत्री ने बताया कि वह झारखंड में रोजगार बढ़ाना चाहते हैं और यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर झारखंड की जनता की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो की नजर केवल जनता की जायदाद पर है, उन्हें इसके अलावा कुछ नहीं दिखता।

प्रधानमंत्री ने बताया कि जब देश का संविधान बन रहा था, तब यह तय किया गया था कि धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण नहीं दिया जाएगा। अब कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी सब मिलकर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि जब तक वह जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण में से रत्तीभर भी वह धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने देंगे। कल शुक्रवार को पीएम मोदी झारखंड पहुंचे।उन्होंने चाईवासा,रांची, लोहरदगा में रैली निकाली एवं जानता को सम्बोधित किया।इसी क्रम में वे पालमू पहुंचे जहाँ एक रैली के बाद एक चुनावी सभा को संवोधित किया।

Jharkhand

May 04 2024, 09:58

झारखंड सीएम चम्पई सोरेन का दावा,झारखंड में 14 लोकसभा पर गठबंधन जीत रहा है,केंद्र में भी गठबंधन की बनेगी सरकार

झारखंड डेस्क

 लोकसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के नामांकन के बाद साकची स्थित बोधि मैदान में आयोजित सभा को संवोधित करते हुए चम्पाई सोरेन ने कहा कि देश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन मजबूत है और हम पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव में लड़ रहे हैं। देश में किसी की लहर नहीं चल रही है। 

प्रधानमंत्री मोदी के चाईबासा दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल है, कोई कहीं आ-जा सकता है। हमारे गठबंधन और प्रत्याशी पर कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है। भाजपा की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है। इस बार महागठबंधन झारखंड की सभी 14 सीटों पर कब्जा जमा रहा है।

मै किसी से डरनेवाला नहीं : सुप्रियो भट्टाचार्य


झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने समीर मोहंती के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि देश जुमलों की सरकार से त्रस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, जिसे वे जनता के बीच रख सकें। अब वह चुनावी सभाओं में पाकिस्तान का जिक्र कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े बलात्कारी के साथ मंच साझा कर रहे हैं। भाजपा महिलाओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से विफल साबित रही है।

भट्टचार्य ने कहा कि जमशेदपुर की जनता इस बार मन बना चुकी है। समीर मोहंती को जीत से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि समीर के नामांकन में लाखों की संख्या में जुटी गांव से लेकर शहर तक की जनता इस बात की गवाह है कि जमशेदपुर में बदलाव होने जा रहा है। ईडी के रडार पर आने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाली हूं, किसी से डरनेवाला नहीं हूं। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।

Jharkhand

May 04 2024, 08:57

क्या जयराम महतो का हो सकता है नामांकन रद्द,या जेल में रहकर लड़ सकते चुनाव...?तय होगा 7 मई को..!

झारखंड डेस्क

गिरिडीह लोकसभा से JBKSS के प्रत्याशी जयराम महतो का मुसीबत कम होने का नाम नही ले रहा है। दो साल पहले के एक केस में वारंट रांची से एक वारंट में गिरफ्तारी नही दिये जाने से मामला बिगड़ता जा रहा है।

वैसे जयराम का आरोप है कि चुनाव में सत्ताधारी दल उन्हे किसी भी हाल में सियासी मैदान में नही देखना चाहते हैं इसी लिए एक पुराने वारंट को आधार बनाकर ठीक नमांकन के बाद गिरफ्तार करना चाहती है।क्योंकि उन्हें इस बात का अहसास है कि जनता अब समझ चुकी है कि इस बार सियासी जंग में किसे चुनना है। 

 इधर बोकारो उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से जारी एक पत्र से यह संभावना बढ़ गयी है कि जयराम का नामांकन हीं रद्द हो सकता है।क्योंकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संदेह है कि

 जयराम महतो का हस्ताक्षर संदेहास्पद है।

इसके लिये जयराम महतो को 7 मई को निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष बुलाया गया है।

बता दे की बता दे की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड के निवासी जयराम कुमार महतो द्वारा एक मई 2024 को 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

 आपके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर आपको अवगत कराने हेतु 6 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 2 मई 2024 को 2.40 बजे में नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित पत्र में उल्लिखित आपके मोबाइल पर संपर्क किया गया। 

परंतु आपके द्वारा फोन नहीं उठाया गया एवं आपके आपसे किसी प्रकार का प्रति उत्तर भी प्राप्त नहीं हुआ। 

अतः आपको सूचित किया जाता है कि यह नोटिस आपका नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित पते एवं चार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है। सूचना प्रकाशन के पश्चात आपका नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावों को एवं उनके वैध पहचान पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

इस नोटिस् के बाद जयराम महतो को अगर चुनाव लड़ना है तो हर हाल में तय तिथि को निर्वाचन पदा धिकारी के समक्ष उपस्थित होना है।अगर इस अवधि में कोर्ट से जयराम को वेल नही मिलती है तो उपायुक्त कार्यालय से उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी।

हलाकि कानूनी प्रक्रिया पर सवाल तो नही उठाया जा सकता है।अगर वारंट था तो जयराम को नामांकन से पहले

इसे वेल करा लेना चाहिए था लेकिन अब इस कानूनी चक्रव्यूह में उलझ कर कहीं नामांकन रद्द हो जाती है तो जयराम चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे।

हलाकि इसका साइड इफेक्ट सत्ताधारी दल पर भी पड़ेगा।जयराम् के समर्थक की नाराजगी से सत्ताधारी दल के बजाय उसके विरोधी को यह वोट चला जायेगा। इस हाल में सत्ताधारी दल को भी भारी नुकसान हो सकता है।

अब देखना है कि जयराम महतो चुनाव लड़ सकते जेल में रह कर या उसका नामांकन होता है रद्द

Jharkhand

May 04 2024, 08:27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज् 4 मई को गुमला में कार्यक्रम तैयारियां पूर्ण, 2 लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा*

गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को यानी आज गुमला जिला के सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम दिन के 12:45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दौरे को लेकर एसपीजी के अधिकारियों सहित पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियो का जायजा लिया। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल से दूर 6 जगह पर पार्किंग बनाया गया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात व्यवस्था में लगे हुए हैं। सांसद सुदर्शन भगत, भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव सहित भाजपा के पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लिया। पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों के जुटान का दावा किया है। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक होगा।

Jharkhand

May 03 2024, 20:33

पीएम मोदी पहुंचे रांची,भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,अब कर रहे है रोड शो


झारखंड डेस्क

पीएम मोदी पहुंचे रांची,भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अबमालयारपण किया उसके बाद,रोड शो शुरु किया।

 वे दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है। पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकल चुके हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करते हुए पहुंचेंगे। 

बिरसा चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रतिमा की परिक्रमा कर लोगों का अभिवादन किया। 

 पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ते हुए राजभवन की ओर जा रहा है। बिरसा चौक से लेकर रातू रोड तक सड़क किनारे लोग पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

 जगह-जगह पीएम के स्वागत की तैयारी की गई है। बीजेपी के साथ-साथ आजसू के नेता और कार्यकर्ता भी पीएम के स्वागत में जुटे हैं। वही जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।

Jharkhand

May 03 2024, 19:11

गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान, 6 तारीख को बोकारो समाहरणालय में करेंगे नामांकन


धनबाद डेस्क : गिरिडीह लोकसभा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सांसद प्रत्याशी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को बाघमारा में जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान अंगार पथरा कोठी झामुमो उपाध्यछ घंटू त्रिगुनाइट के आवास पहुँचे. 

जहां सभा को सम्बोधित करते हुवे मथुरा महतो ने कहा 6 तारीख को बारह बजे तक बोकारो में नामांकन करेंगे.सिजुआ अपने आवास से सुबह आठ बजे नामांकन के लिए निकलेंगे.उस दिन माननीय मुख्य मंत्री के साथ साथ सूबे के सभी नेता नामांकन के दिन मौजूद रहेंगे. 13 मई को प्रियंका गाँधी का प्रोग्राम बाघमारा में लिए है लेकिन जगह तय नहीं किये है की कहां किया जायगा हमलोग बैठ कर जगह का चयन जल्द कर लेंगे.उन्होंने कहा चुनाव है सभी दल के लोग खड़े है. 

जनता ट्रस्ट है मंहगाई चरम पर है अब जनता को तय करना है की वो किसे वोट देगी.जयराम महतो के सवाल पर उन्होंने कहा जिसके नाम वारंट होगी उसे पुलिस पकड़ेगी ही अब कैसे भाग गया उसे पुलिस गिरफ्तार किया या नहीं किया इस पर पुलिस ही सही जवाब दे पाएगी. 

वहाँ से निकलकर श्री मथुरा महतो राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यछ रोहित यादव के तेतुलिया आवास पहुँचे. जहां रोहित यादव ने मथुरा महतो को गरमजोशी के साथ बुक्के देकर स्वागत किया. सैकड़ो राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री मथुरा महतो ने रोहित यादव से अपने पछ में समर्थन माँगा.इसपर रोहित यादव ने कहा गठबंधन प्रत्याशी श्री मथुरा महतो को पुरे बाघमारा से राजद का वोट मिलेगा. उन्होंने कहा किसी को दो वोट मिलेगा तो श्री मथुरा महतो को पांच वोट मिलेगा. एक भी वोट इधर उधर नहीं जायगा. इस बीच श्री मथुरा महतो ने रोहित यादव द्वारा लिखा यूथ ब्रिगेड किताब का भी विमोचन किया. मौक़े पर पूर्व अध्यछ रतिलाल टुडू, पप्पू दुबे, माधो सिंह, छोटू सिंह, घंटू त्रिगुनाइट, मुकेश गुप्ता, राजेश यादव, अमीर, टिंकू अंसारी प्रदीप पाण्डेय, इत्यादि उपस्थित थे.

Jharkhand

May 03 2024, 19:10

धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे डॉ.पी.एन. वर्मा के बेटे डॉ.अतुल बनाये गए हिमाचल के डीजीपी,उनके परिचितों में खुशी का माहौल


धनबाद, डेस्क :धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.पी.एन. वर्मा के बेटे डॉ.अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनायें गये है. 1991 बैच के आईपीएस डाॅ. अतुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डिनोबली स्कूल, डिगवाडीह (धनबाद) से पूरी की है।

इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की। एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद वह आईपीएस बन गए।

डॉ. अतुल के पिता एक प्रसिद्ध चिकित्सक थे

उनके पिता डाॅ. पी.एन. वर्मा शहर के जाने-माने चिकित्सक थे। 2019 में उनका निधन हो गया। इधर, डॉ. अतुल के डीजीपी बनने की खबर से उनके गृहनगर धनबाद में खुशी का माहौल है। उनका घर डीडीसी आवास के पास है. फिलहाल उनके परिवार का कोई भी सदस्य यहां नहीं रहता है. उनका घर अब केयरटेकर राजेश कुमार सिंह के हवाले है. डॉ.पीएन वर्मा फाउंडेशन का काम इसी आवास से चलता है। डॉ. अतुल की तीन बहनें हैं। वह अब अपने परिवार के साथ दूसरे राज्यों में रहते हैं। केयरटेकर राजेश कुमार सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि बुधवार की शाम डॉ. अतुल की बड़ी बहन प्रो. अलका वर्मा ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी.

डॉ. अतुल के परिवार में कई आईएएस हैं

डॉ. अतुल के हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बनने की खबर सुनकर वह बेहद खुश हुए। राजेश 24 साल से इस परिवार के सदस्य हैं। डॉ. अतुल के परिवार में कई आईएएस हैं। उनके जीजा आईएएस अमरजीत सिन्हा रिटायरमेंट के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार हैं। उनके छोटे भाई तालिन कुमार भी एक आईएएस अधिकारी हैं। वह दिल्ली में गृह मंत्रालय में तैनात हैं। उनकी बड़ी भाभी भी आईएएस थीं। बड़े साले के बेटे आयुष सिन्हा भी आईएएस हैं। फिलहाल वह हरियाणा के यमुनानगर में तैनात हैं। डॉ. अतुल की दो बहनें डॉक्टर हैं।

Jharkhand

May 03 2024, 18:50

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के सिलसिले में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली पुलिस के नोटिस पर नही हुए उपस्थित


झारखंड डेस्क

रांचीः कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मई गुरुवार को तलब किया था राजेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (आईएफएसओ) कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। 

दिल्ली पुलिस से मंगलवार को मुझे नोटिस मिला। लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है। यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है।

राजेश ठाकुर ने कहा-‘यदि कोई शिकायत थी तो उन्हें सबसे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मेरे अकाउंट पर उपलब्ध सामग्री को सत्यापित करना चाहिए था।

 चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और चुनाव अभियान में मेरी व्यस्तता को समझा जा सकता है। इस स्थिति में, उन्होंने मेरा लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मांगे हैं। चीजों को सत्यापित किये बिना समन जारी करना उचित नहीं है।’ ठाकुर ने कहा कि वह इस मामले में विधिक राय ले रहे हैं।

झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल पर लगी रोक

इसी बीच, कांग्रेस की झारखंड इकाई के ‘एक्स’ हैंडल पर कहा गया है कि एक विधिक मांग पर अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में राजेश ठाकुर ने कहा, ‘हमारे ‘एक्स’ हैंडल पर कितनी जल्दी रोक लगा दी गई है, वह भी ऐसे समय में जब चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। ऐसा लगता है कि विरोध की आवाज को दबाने के लिए यह एक सोची-समझी रणनीति है।’

Jharkhand

May 03 2024, 17:55

झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नही मिली राहत गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज


झारखंड डेस्क

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि इसी मामले में हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से फैसला नहीं आने का मुद्दा उठाया था।

जमीन के दस्‍तावजे में नाम न होने का किया था जिक्र

हेमंत सोरेन का कहना था कि जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है।

उनका कहना है कि बड़गाईं अंचल की जिस विवादित जमीन की बात कही जा रही है, उसके मूल दस्तावेज में उनके नाम का कोई जिक्र नहीं है। 28 फरवरी को इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सु‍रक्षित रख लिया था। 

चाचा के श्राद्धकर्म में भी शामिल होने के लिए नहीं मिली जमानत

झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जमानत नहीं मिली है। अदालत में उन्हें पुलिस कस्टडी में शामिल होने की छूट प्रदान की है और मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है।

पूर्व सीएम पुलिस कस्टडी में ही अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में छह मई को शामिल होंगे। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुनः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे। हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी। 

जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

इधर पूर्व सीएम की जमानत याचिका पर अब कल सुनवाई होगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर इससे पहले बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को मामले में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

Jharkhand

May 03 2024, 13:48

12 वीं साइंस पेपर में सीएम एक्सीलेंस KG स्कूल की 38 छात्राएं फेल, कॉपी रिचेक की मांग को दर्ज़ छात्राएं ने लगयी गुहार


झारखंड के CM एक्सीलेंस KG स्कूल की 45 में से 38 छात्राएं 12वीं साइंस की परीक्षा में फेल हो गई है। सभी छात्राएं कौपी री-चेक की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंची और DC से मिलकर गुहार लगाई। बताते चले की जैक द्वारा पिछले दिनों इण्टर की तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है।

CM एक्सीलेंस केजी स्कूल से 45 छात्राओं ने साइंस की परीक्षा लिखी थी, जिसमें से मात्र सात ही पास हुई हैं। अन्य 38 फेल हो गई हैं।

किसी छात्र को तीन तो किसी छात्र को चार नंबर आया है। ऐसे में रिजल्ट पर असंतोष जताते हुए सभी फेल छात्राएं समाहरणालय पहुंच गई। मामले से जिले के उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त शशि रंजन ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं से आवेदन लेकर जैक को अग्रसारित कर दिया है।

नियमानुसार ऐसे मामलों में उत्तर पुस्तिका की Scrutiny की जाती है, लेकिन सभी छात्राएं कॉपी रिचेक की मांग पर अड़ी हैं। साथ ही किसी तरह का शुल्क भी नहीं लेने का आग्रह किया है।

छात्राओं का कहना है कि 11वीं की परीक्षा में उन्होंने बढ़िया नंबर लाया था। 12वीं की परीक्षा में सभी को फेल कर दिया गया है। नंबर बहुत कम मिला है, जिससे असंतोष की भावना बनी हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना की जिस तरह से नंबर छात्राओं का आया है उससे संदेह की स्थिति बन रही है। प्रायोगिक परीक्षा में सभी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है। छात्राओं का आवेदन जैक को भेज दिया गया है। वहां से जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।