श्रमिकों के योगदान को पहचान देने के लिए समर्पित - ओ पी शर्मा


ईसीआरकेयू बरकाकाना में श्रम दिवस पर ;शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस बुधवार 1 मई को मनाया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने यूनियन के लाल झंडे को फहराया। मौके पर ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन बरकाकाना के सचिव सरयू प्रसाद के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मी सकील अहमद तथा अशरफी प्रसाद भी उपस्थित रहे।

 झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित रेलकर्मियों ने शहीद वेदी पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इंकलाबी नारों के साथ शहीदों के अरमानों को पूरा करने का प्रण लिया। 

इस मौके पर श्री शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि यह दिन श्रमिकों के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह समाज और अर्थव्यवस्था में श्रम के महत्व की याद दिलाने का भी काम करता है। श्रम दिवस आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के लिए उनके संघर्ष को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इधर कुछ डिपू सुपरवाइजर अपने साथ रेलसेवा कर रहे रेलकर्मियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि रेलकर्मी पूरे समर्पण के साथ अपनी डियूटी करते हैं!

 ये सुपरवाइजर निरंकुश व्यवहार द्वारा अपने कर्मचारियों पर मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं। रेलकर्मियों को बात बात में तानाशाही आदेश देने सहित वाजिब हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ऐसे दुर्व्यवहार और हिटलरशाही रवैये जानकारी ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल रेल प्रशासन को दी है।

 यदि ऐसे सुपरवाइजर लोगों के प्रति रेल प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता है तो ईसीआरकेयू व्यापक आंदोलन करेगा और जोनल स्तर सहित रेलवे बोर्ड तक बात पहुँचा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

       

  इस कार्यक्रम में बरकाकाना ईसीआरकेयू के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर,कमल किशोर, सुजीत, प्रणव, सूरज, मो हलीम, राजेश पंडित, बैजनाथ, रणविजय, रामलाल, कुतुबुद्दीन, अशोक, वकील, बिनोद, कुंदन, महादेव, चन्द्रदेव, राहुल, रवींद्र, सुनील, रामचन्द्र, मुकेश लाल, गंगादयाल, नंदलाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए चेकनाकों का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

*

रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। इस दौरान रामगढ़ जिले में स्वच्छ, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिले के अलग-अलग सीमाओं को चिन्हित कर कुल 6 चेक नाके बनाए गए हैं।

 इसी क्रम में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री आशीष गंगवार ने चेकनाकों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने स्वयं भी विभिन्न वाहनों की जांच कर नाके पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जांच अभियान चलाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब होकि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रामगढ़ जिले में प्रवेश करने हेतु निर्धारित अलग-अलग सीमाओं पर कुल 6 चेक नाकें बनाए गए हैं जिनमे पुनदाग टोल प्लाजा के समीप एक, पतरातू प्रखंड के तालाटांड एवं खलारी रोड में एक - एक, गोला प्रखंड अंतर्गत चौपादारू में एक, दुलमी प्रखंड में कुल्हि क्षेत्र में एक तथा मांडू प्रखंड अंतर्गत मांडू थाना के समीप एक, चेक नाके स्थापित किए गए हैं वही स्वतंत्र वह निष्पक्ष निर्वाचन के मध्य नजर प्रतिनिधित्व उड़न दस्ता दलों द्वारा भी जिले के अलग-अलग क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत,बरकाकाना जंक्शन में हुआ स्वागत


 रामगढ़-ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली में रेलकर्मियों के सबसे बडे, सबसे पुराने और सबसे जुझारू संगठन, ऑल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के ऐतिहासिक शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमें पूरे भारतीय रेल के कोने-कोने से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 3000 से अधिक अन्य संगठन के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वार्षिक सम्मेलन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किए गए। 

गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन से बरकाकाना पहुचने पर ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में यूनियन के सक्रिय सदस्यों और रेलकर्मियों ने दोनों केन्द्रीय पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।

 इस शताब्दी वर्ष महोत्सव सम्मेलन की जानकारी देते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में कई तथ्यों पर गम्भीर मंत्रणा के पश्चात सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित एवं गारेन्टेड पेशन में प्रदत लाभ एवं सुविधाए बहाल नहीं की जाती हैं तो देशव्यापी आम हड़ताल को टाला नहीं जा सकेगा।

 शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल 9 प्रस्तावों को भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद पारित करने का कार्य हुआ। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान और बेहतर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने समर्पित सेवा के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकमात्र यूनियन के रूप में स्थापित कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।  

बरकाकाना स्टेशन में इस अवसर पर ईसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, अध्यक्ष पी के गांगुली, डी के मौईत्रा, प्रणव किशोर, सुजीत कुमार, डी के नायक, ईश्वर, आर के कुमार,विक्रम कुमार, मुकेश लाल,अमित कुमार, देवव्रत,राजेश महतो, राजकुमार मुर्मू, संदीप, चंद्रदेव, कमाल अशरफ, रामचंद्र प्रसाद आदि ने उपस्थित होकर इंकलाबी नारों के साथ दोनों केन्द्रीय नेतृत्व का स्वागत किया। 

एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष अधिवेशन में रेलकर्मियों की कुछ प्रमुख मांग :- 

1- नई पेंशन योजना वापस कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करो। 

2- रेलवे का निजीकरण बंद करो। 

3- संरक्षा पदों को सरेंडर करना बंद करो। 

4- बोनस की सिलिंग 7000 से बढ़ाकर वास्तविक वेतन के आधार पर निश्चित करो। 

5- जोखिम कार्य करने वाले सभी पदों के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करो। 

6- 1800 के पदों के 50 प्रतिशत को 1900 ग्रेड में अपग्रेड करो। 

7- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को एम ए सी पी के तहत 4600 और 4800 ग्रेड पे देना सुनिश्चित करो। 

8- चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराओ। 

9- पेट्रोलिंग स्टाफ को अधिकतम 12 किमी ही चलाया जाए तथा रक्षक उपकरण मुहैया कराया जाए। 

10- इंजिनियरिंग कर्मचारियों को 4600/4800 तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराओ।

महावीर जयंती में मारवाड़ी युवा मंच ने पानी, शरबत एवं फ्रूटी का किया वितरण किया


रामगढ़:-श्री महावीर जयंती के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच (रामगढ़ कैंट शाखा) का पानी, शरबत एवं फ्रूटी तथा छोटे बच्चों के लिए चिप्स वितरण का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।

 मेन रोड श्याम हार्डवेयर के सामने युवा मंच का पानी,शरबत, फ्रूटी एवं चिप्स वितरण शिविर लगा । युवा मंच के सभी सदस्यो ने भगवान महावीर जयंती के प्रभात फेरी के शिविर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की एवं पानी, शरबत, फ्रूटी एवं चिप्स वितरण के दौरान पूरे समय शिविर में मौजूद रहकर सेवा कार्य किया । 

शिविर में बच्चों भव्य खंडेलवाल एवं अन्य ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और श्रद्धालुओं को पानी, शरबत, फ्रूटी पिलाया। पंकज अग्रवाल जी ने आगे बढ़कर प्रभात फेरी के बीच में जाकर एक-एक श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पानी, फ्रूटी पिलाया इनका योगदान बेहद सराहनीय है । 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष श्री आशीषअग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं नीतेश बेरलिया का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सभी सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शस्त्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान आए रामगढ़ की टीम को रामनवमी महासमिति ने किया सम्मानित।

रामगढ़:- श्री रामनवमी पूजा के अवसर पर रांची में आयोजित प्रतियोगिता में श्री श्री पवनपुत्र रामनवमी समिति मैन रोड रामगढ़ के अध्यक्ष सहित कमिटी के रामभक्तों को शस्त्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान एवं अमरदीप क्लब रामगढ़ को कला में प्रथम स्थान के साथ अमरदीप क्लब के हीं 6 वर्षीय तेजस को शस्त्र प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम स्थान मिलने की खुशी में सभी खिलाड़ियों को श्री श्री रामनवमी महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष दीपक मिश्रा की अगुआई में महासमिति के पदाधिकारियों ने रामगढ़ बस स्टैंड स्थित महावीर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दो अलग अलग कार्यक्रमों के तहत सम्मानित किया।

उक्त बातों की जानकारी महासमिति के मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में सरकरक्षक राजेश ठाकुर,संरक्षक सह मुखिया छोटू सिंह,महासचिव तुलेश्वर पासवान, संतोष नायक,उपाध्यक्ष विशाल जयसवाल,कोषाध्यक्ष रूपेश कुशवाहा,कार्यालय प्रभारी मनोज सिंह,मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी,सचिव सचिन चंद्रवंशी आदि पदाधिकारियों द्वारा रांची से प्रथम स्थान का मोमेंटो जीत कर आए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए श्रीराम का भगवा अंगवस्त्र पहनाकर भगवान श्रीराम जी की मूर्ति के साथ तलवार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा की सभी प्रतिभागियों ने आज रामगढ़ का नाम रौशन किया है और मैं चाहूंगा की आगे से महासमिति विभिन्न अखाड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करे जिससे आने वाले वक्त में रामगढ़ रामगढ़ का प्रदर्शन अन्य जिलों से बेहतर हो।

उपायुक्त ने बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिले वासियों को डॉ अंबेडकर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने आज डिस्ट्रिक बोर्ड चौक अवस्थित बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सम्मान प्रकट किया। 

मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान के सूत्रधार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की बधाई देती हूं। संविधान के रचयिता,ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। डॉ साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा अतुलनीय थी जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है। 

उनका मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' हमेशा प्रासंगिक रहेगा। बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है। 

इस अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार एवं एपीआरओ परिमल कुमार इस अवसर पर अन्य मौजूद थे।

भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर मरबाड़ी युवा मंच ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया

रामगढ़:-डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वी जयंती के उपलक्ष्य पर थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबासाहेब की प्रतिमा पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं लड्डू वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, कार्यक्रम संयोजक संतोष गोकुल का, राहुल अग्रवाल, नीलींद अग्रवाल, आशुतोष बेरलीया, पंकज अग्रवाल, राहुल जैन एवं मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 मौके पर मौजूद अनुसूचित जाति उत्थान परिषद गणेश नायक, सागर नायक एवं प्रवक्ता विनोद नायक को भी मंच ने सम्मानित किया। युवा मंच अध्यक्ष ने बताया कि भीमराव अम्बेडकर महान व्यक्ती थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज़ उत्‍थान में लगा दिया।

 उन्होंने हमेशा समानता की बात की फिर चाहे वह मानवों के बीच समानता की बात हो या फिर कानून के समक्ष समानता की। आंबेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

अंबेडकर जयंती और सरहुल जुलूस में रामनवमी महासमिति करेगी शरबत वितरण।


रामगढ़: -श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के तत्वधान मैं महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा अंबेडकर जयंती एवं सरहुल के उपलक्ष में जगह जगह स्टॉल लगाकर शरबत एवं गुड़ चना का वितरण किया जाएगा। 

उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर महासमिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने प्रेस को दिया।

विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया की आगामी 17 अप्रैल को सभी संरक्षकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा सभी समितियों और अखाड़े के रामभक्तों को भगवा अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाने के साथ अयोध्या में स्थापित श्री की मूर्ति का प्रारूप एवं तलवार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा जिले के सभी युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने एवं शांतिपूर्ण और भव्यता से रामनवमी को संपन्न करवाने की अपील करते हुए सभी रामगढ़ वासियों को कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।

रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में 325 वा खालसा साजना दिवस बैसाखी 13 अप्रेल को, गुरुद्वारा साहिब में सजेगा विशेष दीवान


रामगढ़: 325 वां खालसा साजना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसको लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस वर्ष वैशाखी को खास बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर किला मंदिर लोहार टोला,झंडा चौक, मेन रोड,सुभाष चौक से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची, प्रभात फेरी का स्वागत रामगढ़ स्त्री साथ संगत के द्वारा किया गया, पश्चात निशान साहेब पर माला डालकर स्वागत किया गया।

 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से माता महेंद्र कौर अरोड़ा के द्वारा स्त्री साथ संगत की प्रधान बलविंदर कौर को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। स्त्री सत्संग की ओर से चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया। साथ ही प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहब पहुंचने के पश्चात निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। 

चोले की सेवा के लिए सरदार सतपाल सिंह सजूजा जी को सरदार गुरदीप सिंह सैनी द्वारा सरोपा देकर समानित किया गया।

 बता दें कि बैसाखी के उपलक्ष में गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ है जिसकी समाप्ति शनिवार को होगी। गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा। पटियाला से आए रागी भाई मनप्रीत सिंह जी संगत को शब्दों से निहाल करेंगे। इसके बाद संगत के लिए लंगर अटूट बरतेगा।

गुरुद्वारा साहिब में मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा रघुवीर सिंह छाबड़ा डॉक्टर नरेंद्र सिंह सोनी सरदार, रणजीत सिंह छाबड़ा, सरदार तेजेंदर सिंह सोनी, गुरजीत सिंह सरदार अंकित सिंह कालरा,आशु कालरा,राजा कालरा,बबलू छाबड़ा, यश छाबरा, अनु कालरा, शरद चमन,सरदार रविंद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी सिंह , हरप्रीत सिंह खालसा, जसकीरत सिंह भाटिया, नरेंद्र सिंह चमन, रविंद्र सिंह गांधी पप्पू जैसल कुलवंत सिंह मारवाह रमन बेदी त्रिलोचन सिंह गुरदीप सिंह, राजू जश्सल, महेंद्र कौर अरोड़ा परमजीत कौर, सुमी जॉली, भूषरी,चरणजीत कौर जॉली, जसमीत कौर सोनी,मनप्रीत कौर सैनी, सतविंदर कौर शामिल हुए।

सरहुल पूजा हमें अपने प्रकृति से जोड़े रखता है : जेपी पटेल

जल जंगल और जमीन हमारी आत्मा है : बजरंग महत

रामगढ़ के पारे बस्ती में सरहुल पूजा का आयोजन किया गया सरहुल पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इंडिया गठबन्धन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी श्री बजरंग महतो जी। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आयोजन कमिटी के द्वारा विधिवत सखुवा फूल दे कर स्वगत किया गया । मुख्य अतिथि जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा की सरहुल पूजा हमें अपनी परम्परा और संस्कृति से जोड़े रखता है।

वही विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो ने कहा कि जल जंगल और जमीन हमारी आत्मा है और इसके बिना मनुष्य जीवन या अन्य जीव सुरक्षित जीवन की कल्पना करना मुमकिन नहीं है । विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो ने सरहुल पूजा पर नगाड़ा बजाकर पारंपरिक सरहुल की धुन पर खूब झूमे। मौके पर अनिल मुंडा पुर्व जिला अध्यक्ष आदिवाशी मोर्चा, गगन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष आदिवासी मोर्चा , बलराम साहू नगर अध्यक्ष, राजन करमाली, जे के अग्रवाल, रूपेंद्र महतो, गौरी शंकर महतो, शिबू गंझू, प्रकाश मुंडा, प्रदीप मुंडा, उमेश मुंडा, शियातो मुंडा, उपेंद्र मुंडा, कृष्णा गांझू, किशोर गझू, सुरेश मुंडा सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।