मुसाबनी : साऊथ सूरदा के आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी रानी पातर को मेराकी संस्था के टीम द्वारा गाँव पहुंचकर किया गया सम्मानित

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी जिला के जमशेदपुर के सुरदा आगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी रानी पातर को लोक सोभा निर्वाचन पर आधारित मतदाता जागरूकता को लेकर गीत हिंदी और बंगला में लक्ष्मी रानी पातर ने काफ़ी सुंदर गाना पर शुर दिया ही जिसको देखते हुए ।

सचिव रीता पात्रों ने कहा की समाज मे अच्छे कार्य करने वाले लोगो को मेराकी संस्था आगे भी सम्मानित करने का काम करेंगी, इस मौके पर रीता सरकार,रोहित कुमार,रजिया सुल्तान,मानसिंह आदि कई लोग महजूद रहें।

श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने निकाली विशाल झंडा जुलूस, आकर्षक झांकियां रहा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण





सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अधीन सिंहभूम कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष की भाती इस बर्ष भी हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम और विशाल जुलूस माना जाता हे। इस बर्ष मंगलवार को निकाली गई विशाल भव्य जुलुस में आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


खेलाई चंडी अखाड़ा द्वारा वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है। सामाजिक सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली गई जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम शामिल हुआ।

जुलूस में चांडिल के खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग और जमशेदपुर के खिलाड़ी भी अपना करतब दिखाए। इस अवसर पर खिलाड़ी लाठी, तलवार समेत अन्य अस्त्र शस्त्र से हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन किया। झंडा जुलूस के पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।



श्री श्री 108 खेलाइ चंडी बजरंग दल अखाडा चांडिल कॉलेज मोड के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान अयोध्या में विराजमान रामलला का मूर्ति के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भोलेनाथ आदि की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहा । वहीं युवाओं द्वारा हैरतंगेज खेल दिखाए. इसके पूर्व अखाड़ा के द्वारा रांची सांसद संजय सेठ, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, समाज सेवी हिकीम महतो, बिनोद राय, सुखराम हेम्ब्रम, हरेलाल महतो, अंकुर सिंह, सारथी महतो, अनिता पारित, मधुसूदन गोराई, बनू सिंह, नवीन पसारी, मनोज सिंह आदि के सेकोड़ की संख्या में रामभत्क पहुंचे थे।
सरायकेला : “स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज नीमडीह प्रखंड के आदरडीह क्लस्टर, खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत, टेंतलो पंचायत में कुकडु पंचायत के बेरासीसीरूम पंचायत में नाटकर्मी दल के द्वारा आदित्यपुर NIT चौक में विभिन्न क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ई.वी.एम वेयर हाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का भौतिक निरीक्षण कर वेयरहाउस को फिर से अपनी उपस्थिति में सील कराया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त नें CCTV कैमरा,भवन की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरिक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री संजय कु.दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

चाईबासा: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगाः चंपई सोरेन मुख्यमंत्री


चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के नामंकन कार्य में पहूंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगा चंपई सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहां है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 की 14 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगा जिस तरफ पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन को खाता नहीं खुला था उसी तरह इस बार भी उनका खाता नहीं खुलेगा। 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन स्थानीय खुंटकटी मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग 2014 के चुनाव में जुमलेबाजी किया और इस बार भी जुमलेबाजी कर रहे हैं और इस बार की जुमलेबाजी गारंटी की है पर गारंटी किस चीज की है इसका पता नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जंगल के भीतर रहने वाले भोले भाले गरीब आदिवासियों के लिए काम किया है। 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को पेंशन देने का काम किया जबकि भाजपा ने बनाए गए वन अधिकार अधिनियम को शिथिल करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड से जो भी सांसद लोकसभा चुनकर जाते हैं वहीं यहां के आदिवासियों के लिए एक शब्द भी संसद के सत्र में नहीं रखते इसलिए इन सभी नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मानकी मुंडा संघ के अधिकारों को शिथिल करने का कार्य किया जबकि मां काठमांडू की सरकार ने मानकी मुंडाओं पर छात्रवृत्ति देने का कार्य कर रही है उन्होंने कहां की कि हमारी सरकार मानकी मुंडा संघ को बचाने का कार्य कर रही है। तथा सरकार से आदिवासी अस्तित्व को बचाने के लिए सरना धर्म कोर्ड को मान्यता देने देने की मांग की उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी शब्द का इस्तेमाल तो किया पर भाजपा नें उत्थान की बात की कभी नहीं सोचा।साथ ही कोई भाजपा के नेता महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करते क्योंकि यह उनकी एजेंडा में ही नहीं है।

 उन्होंने कहा कि 2022 के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी आवास की स्वीकृति नहीं दी गई इस कारण हेमंत सरकार ने अब वह अबुवा आवास योजना की शुरुआत की ताकि हर किसी को तीन कमरे वाली अबुवाआवास मिले।

यह भी जाने

पहले दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि फिर नामांकन करने पहूंची चाईबासा और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने की पर्चा दाखिल

कही झारखंड के सभी सीट जीतकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है: जोबा माझी

चाईबासा: इंडिया गठबंधन से आज झारखंड मुक्ति मोर्चा से प्रत्याशी जोबा माझी अपना नामांकन पर्चा भारी। मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, राज्यसभा सांसद महुआ माझी। 

कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकी, स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ो के संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पर्चा भरने से पूर्व श्रीमती माझी अपने पति देवेंद्र नाथ माझी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त की फिर नामंकन के लिए चाईबासा पहुंची। 

यहां गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक सवाल के जवाब में श्रीमती माझी ने कहा कि हम सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं, हम सब को विश्वास है कि झारखंड के सभी सीट जीतकर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है।

ज्ञात हो की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी मंगलवार को अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवास परिसर में शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव सह चक्रधरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सौरभ अग्रवाल समेत अकबर खान दिनेश गुप्ता, मुखिया जंगल गागराई पूर्व मुखिया संजय हांसदा, झामुमो नेता मंटू गागराई समेत अन्य मौजूद थे।

सरायकेला : समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने किया रवाना


सरायकेला-खरसावां समाहरणालय परिसर से आज निर्वाची निबंधक पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति एवं जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव ने टीवी स्क्रीन, वी आर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो – वीडियो के माध्यम से मतदान के महत्व व आगामी 13 में 2024 को सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 25 मई 2024 को रांची लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करेगा।

मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि वैन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण चौक – चौराहों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर ऑडियो – वीडियो संदेश को प्रसारित किया जायेगा। मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा : वाहन नियमित रूट चार्ट के अनुसार जिला के सभी प्रखंड में मतदाताओं को मतदान तिथी पर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहें।

मतदान तिथी- 13 मई 2024, सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र

मतदान तिथी- 25 मई 2024, रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से सम्बन्धित बैठक संपन्न


सरायकेला-खरसावां: लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज समाहरणालय स्थित सभागार में निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा जानकारी दी गई कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसरण में जिला स्तरीय सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रचार-प्रसार के क्रम में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावित विज्ञापनों की जांच एवं प्रमाणन, पेड न्यूज़ से संबंधित मामलों/शिकायतों की जांच है। 

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बिंदुवार चर्चा करते हुए वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में समिति के सदस्यों की संज्ञान में आने वाले या विभिन्न माध्यमों से उनके संगठन में ले गए पेड न्यूज़/भ्रामक/न्यूज़ गलत खबरों से संबंधित मामलों को समिति के समक्ष विमर्श हेतु रखने की बात कही, साथ ही प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया की घटा पूर्वक प्रातः कर पेड न्यूज़/गलत खबरों को समिति के समक्ष लाने के निर्देश दिए। 

साथ ही पेड न्यूज़ घोषित किए गए मामलों में वास्तविक अनुमानित व्यय को निर्वाचन अभ्यर्थी के निर्वाचन में जोड़ने हेतु निर्वाचित पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त RP एक्ट 1951 की धारा 127A के आलोक में निर्वाचन अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार से जुड़े पंपलेट पोस्टर एंड विल आदि पर मुद्रक एवं प्रशासन का नाम अंकित है या नहीं इसकी पड़ताल करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार नें कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक को सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़ चकर हिस्सा लेना चाहिए। आपके स्तर से भी चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सरायकेला : भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं सिंहभूम कॉलेज चांडिल के साढ़े छह हजार विद्यार्थी


सरायकेला : एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा लोगों को जलसंकट से मुक्ति दिलाने हेतु जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजन का शुभारंभ किया है। 

पूरे देश में व्यापक रूप से इस योजना पर काम चल रहा है। इधर झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां जिला क्षेत्र के चांडिल अनुमंडल में स्थित सिंहभूम कॉलेज चांडिल के साढ़े छह हजार विद्यार्थी पेयजल के लिए तरस रहे हैं। 

वर्तमान समय में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों को महाविद्यालय आना जरूरी है। पश्चिमी गरम हवा के लू से परिक्षार्थी ऐसे ही परेशान हैं। इधर एक तो करेला दूजा नीम मुहावरे को चरितार्थ कर रही है जानलेवा गरमी में बढ़ती प्यास।

 परीक्षार्थियों का चिलचिलाती धूप एवं लू की चपेट में शरीर जल रहा है और प्यास में गला सुख रहा है।

एक अनार साढ़े छह हजार बीमार कहावत को चरितार्थ कर रही है चांडिल अनुमंडल के एक मात्र स्नातकोत्तर महाविद्याल सिंहभूम कॉलेज चांडिल। अर्थात् एक चापानल में आश्रित है महाविद्याल के साढ़े छह हजार से अधिक विद्यार्थी एवं कॉलेज कर्मी। असहनीय गर्मी में विद्यार्थी एवं कॉलेज कर्मी पेयजल के लिए तरस रहे हैं। 

चार साल पहले समाजसेवी सह आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा निजी स्तर से महाविद्यालय परिसर में एक जलमीनार का निर्माण कराया गया था। जिसका जलस्तर नीचे जाने के कारण अब उस जलमीनार से पानी निकलना बंद हो गया है। बताया गया कि उसके बाद सरकारी विभाग द्वारा एक जलमीनार एवं चांडिल निवासी समाजसेवी आशीष कुंडु द्वारा एक चापाकल का निर्माण कराया गया था। 

जलस्तर नीचे जाने के कारण जलमीनार सुख चुका है जिससे पानी निकलना बंद हो गया है। चापानल से पानी निकलता है लेकिन काफी कम मात्रा में। दोपहर के बाद उसमें भी पानी नहीं निकलता है। विद्यार्थी एवं परीक्षार्थी प्यास से व्याकुल होकर पेयजल के लिए इधर उधर भटकते हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल के समस्याओं के समाधान पर सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य आदि जनप्रतिनिधि कभी ध्यान नहीं दिया। 

जनप्रतिनिधियों के नाम से विद्यार्थियों में आक्रोश है। विद्यार्थियों का कहना है कि चुनाव के समय बढ़े बढ़े झूठे वादे करते हुए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने के लिए आते हैं और चुनाव जीतने के बाद सांसद व विधायक का जनसमस्या समाधान से कोई सरोकार नहीं।राज्य सरकार द्वारा कोरोड़ी रुपया से लागत बनने जा रहा जलमिनार हाथी की दांत बने हुए हैं। जिसका लूट हो रहा है। चुनाव में नेता मंत्री बड़े बड़े वायदे करके चले जाते हैं और देखते ही पांच बर्ष बीत जाता है, और नेता के मुद्दा बनकर रह जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने आज नामांकन किया दाखिल, बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा के नेता उपस्थित रहें


खूंटी : लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा के नेता उपस्थित है।

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बातें कहीं हैं। उन्होंने दावा किया है कि कोई उलगुलान रैली यहां पर काम नहीं आएगी जहां पर उलगुलान हुआ था वहां का दृश्य आप सभी ने देखा था यह आपस में ही उलगुलान करते रह जाएंगे ढंग से अपने प्रत्याशियों का चयन भी नहीं कर पा रहे हैं अभी जमशेदपुर सीट के लिए भी प्रत्याशी के नाम का चयन नहीं हो पाया है।