भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ओर राजा पीटर ने देवड़ी माता की मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की


Image 2Image 3

सरायकेला : झारखंड राज्य के प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर तमाड़ में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ओर राजा पीटर दोनो एक साथ मां दुर्गा रूपी देवड़ी माता की पूजा अर्चना कर राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।

पूजा करने के बाद पूर्व मंत्री राजा पीटर से की मुलाकात किए उनसे लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को समर्थन देने की किया अपील साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है ।

भवनाथपुर पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार


Image 2Image 3

गढ़वा: जिला के भवनाथपुर पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में  जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की भवनाथपुर थाना क्षेत्र के धनी मंडरा गांव में एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है।

 जिसके बाद एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। शनिवार रात टीम द्वारा धनी मंडरा में छापेमारी की गई। इस दौरान घर से ही कामेश्वर पासवान को एक देशी कट्टा और सात जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति की आपराधिक रिकार्ड के बारे में पता किया जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

महावीर जयंती में मारवाड़ी युवा मंच ने पानी, शरबत एवं फ्रूटी का किया वितरण किया

Image 2Image 3

रामगढ़:-श्री महावीर जयंती के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच (रामगढ़ कैंट शाखा) का पानी, शरबत एवं फ्रूटी तथा छोटे बच्चों के लिए चिप्स वितरण का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।

 मेन रोड श्याम हार्डवेयर के सामने युवा मंच का पानी,शरबत, फ्रूटी एवं चिप्स वितरण शिविर लगा । युवा मंच के सभी सदस्यो ने भगवान महावीर जयंती के प्रभात फेरी के शिविर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की एवं पानी, शरबत, फ्रूटी एवं चिप्स वितरण के दौरान पूरे समय शिविर में मौजूद रहकर सेवा कार्य किया । 

शिविर में बच्चों भव्य खंडेलवाल एवं अन्य ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और श्रद्धालुओं को पानी, शरबत, फ्रूटी पिलाया। पंकज अग्रवाल जी ने आगे बढ़कर प्रभात फेरी के बीच में जाकर एक-एक श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पानी, फ्रूटी पिलाया इनका योगदान बेहद सराहनीय है । 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष श्री आशीषअग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं नीतेश बेरलिया का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सभी सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

झारखंड के सीएम के विधानसभा मे एक ऐसा बूथ जहां कई वर्षो से कई गांवों के लोग नही दे पा रहे हैँ वोट


Image 2Image 3

सराइकेला: झारखंड के विकास का सच सामने आया है।विकास राज्य का इतना हुआ कि राज्य राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के विधानसभा के बूथ संख्या एक पर कई वर्षों से कई गांवों के मतदाताओं ने वोट नही डाला।

इस बूथ में 5 गांव ऐसे है कि इस बूथ से इसकी दूरी 10 से 12 किमी है।यहाँ वोट देने के लिए जाने क कोई साधन नाही है।या तो इस बूथ पर इन मतदाताओ को वोट दिलाने के लिए या तो प्रशासन ले जाते या कोई पार्टी।

वर्तमान मुख्यमंत्री का भी कार्यकाल 5 साल् बीतते जा रहा है।लेकिन आज भी कोई बैकल्पिक व्यवस्था फिर भी नही की गयी है। अब देखना है कि वर्तमान सीएम इस बार किया ' कर रहे।हैँ।

चाईबासा ब्रेकिंग : नक्सलियों ने चिपकाया पंचपहिया डोमलोई के बींच पोस्टर,किया वोट के वहिष्कार का अपील


Image 2Image 3

चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र के मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पंचपाहिया- डोमलोई के बीच भाकपा मावादियों ने पेड़ो व स्थानीय दूकानदारों के दीवारों पर पोस्टर चिपका क़र वोट का बहिष्कार करने को कहा है।

इस पोस्टर बाजी से ग्रामीणों में खौपजदा का माहौल बना हुआ है।ज्ञात हो की चाईबासा पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सलियोंं पर नकेल कशने के लिए सर्च अभियान चला रखा है।सर्च अभियान में लगातार पुलिस को सफलता भी मिल रही है,जिससे नक्सली संगठन बेकफूट पर जाने को मजबुर है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक


Image 2Image 3

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

बैठक मे उन्होंने ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने को बताया।

उन्होंने बताया कि किस बूथ का दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है। बूथ के नजदीक उसके आसपास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होता है हो उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दे। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बताते हुए बूथ का सत्यापन रिर्पोट स समय देने पर बल दिया।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक

Image 2Image 3

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

 बैठक मे उन्होंने ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने को बताया।

उन्होंने बताया कि किस बूथ का दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है। बूथ के नजदीक उसके आसपास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होता है हो उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दे।

 इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बताते हुए बूथ का सत्यापन रिर्पोट स समय देने पर बल दिया।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल हाटतोला की ओर से निकाला गया झंडा जुलूस


Image 2Image 3

 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के राम नवमी के अवसर पर शनिवार को श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल हाटतोला की ओर से ढोल नगाड़े और ताशे के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा सह झंडा जुलूस निकाली गई। 

इस दौरान अखाड़े व आमंत्रित सदस्यों ने एक से बढ़कर एक करवत दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। वही चांडिल के सड़कों पर आस्था के साथ राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। चारों ओर जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे। वही जुलूस में झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, खोगेन महतो, भाजपा युवा नेता आकाश महतो ,समाज सेवी हिकीम महतो, बोनू सिंह सरदार शामिल हुए। वही जुलूस चांडिल हाट तोला से प्रारंभ होकर एन एच 32 होते हुए चांडिल चौक बजार, बस स्टैंड, पुन चौक बजार होते हुए डैम रोड तक पंहुचा।

 इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए थे। मौके पर अखाड़ा के अध्यक्ष सुनील कुमार गोप, सचिव मिलन प्रामाणिक, तापस मंडल समेत काफी संख्या में राम भक्तों उपस्थित थे।

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Image 2Image 3

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत में एवं आदरडीह पंचायत में लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड के रोलाहातु एवं तरम्बा में एवं नाटकर्मी के द्वारा राजनगर प्रखंड विभिन्न क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


Image 2Image 3

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया, खूंटी, तमुलिया, भादूडीह,आसबनी पंचायत, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।