वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 18 नक्सलियों को मार गिराया गया
#naxalite_encounter_in_kanker
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी से। इससे ठीक पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।कांकेर के एसपी कल्याण एलेसेला ने कहा कि इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है।एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई।एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 18 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलेसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत 3 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। एसपी ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। जंगलों में और नक्सली तो नहीं छिपे हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाकर उनको भी मार गिराया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। नक्सली लोकसभा चुनाव की वोटिंग को इलाके में प्रभावित करना चाहते हैं। सुरक्षाबलों को मिली खुफिया इनपुट के बाद नक्सलियों को घेरकर मुठभेड़ की गई है।
Apr 17 2024, 10:05