सुप्रीम कोर्ट से फिर बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत, फटकार लगाते हुए 1 हफ्ते में गलती सुधारने का दिया समय*
#supreme_court_patanjali_misleading_advertisements_case भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बार फिर माफी मांगी, लेकिन जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानतुल्लाह की बेंच ने कहा कि आपसे सार्वजनिक माफी की मांग की गई थी। कोर्ट ने योग गुरु रामदेव, उनके सहयोगी बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद को भ्रामक विज्ञापन मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच सुनवाई कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। कार्यवाही शुरू होने के बाद बाबा रामदेव की ओर से सीनियर वकील विपिन सांघी और बलबीर सिंह भी अदालत में उपस्थित हुए। जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, हमने आपके बयान पढ़ा हैं। आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगने की बात दोहराई। जस्टिस कोहली ने कहा कि जब आपके वकील ने यहां साफ कह दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसके बावजूद आपने दूसरी दवा के बारे में सार्वजनिक बयान दिया। रामदेव ने कहा कि हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। हम आगे से ध्यान रखेंगे। ऐसा नहीं कहना चाहिए था। जस्टिस कोहली ने कहा कि लाइलाज बीमारी के इलाज का प्रचार नहीं कर सकते हैं। कोई भी पद्धति में नहीं किया जा सकता। यह ख्याल रखा जाना चाहिए था। गैर जिम्मेदाराना हरकत थी। इस देश के लोगों को और कोर्ट को आपसे इसकी अपेक्षा नहीं है। जस्टिस कोहली ने आगे कहा, आपने क्या सोचा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और विज्ञापन करेंगे? जिस चीज का आप प्रसार कर रहे हैं... हमारी संस्कृति में ऐसी चीजें हैं। लोग सिर्फ एलोपैथी नहीं बल्कि घरेलु पद्धतियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं। घर पर बीमारियों से बचने के लिए नानी के नुस्खे अपना रहे हैं। आप अपनी रिसर्च के लिए दूसरे को खतरे में क्यों डाल रहे हैं? बाबा रामदेव ने कहा, किसी को भी खतरे में डालने का करने का इरादा नहीं था। हमने 5000 से ज्यादा रिसर्च प्रोटोकॉल किया। आयुर्वेद को रिसर्च आधारित साक्ष्य के साथ लाने के लिए पतंजलि ने प्रयास किया है।जस्टिस कोहली बोलीं, आपको ये हक नहीं दिया कि आप दूसरे सिस्टम को शूट डाउन करके जाएं। रामदेव ने कहा, उसके लिए मैं विनम्र भाव से कह रहा हूं कि वो बातें नहीं कहना चाहिए था। हम साक्ष्य आधारित मूल भाव का ध्यान रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रामदेव ने दोबारा कहा कि हम माफी मांग रहे हैं और भविष्य में सौ फीसदी इसका ख्याल रखेंगे और इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस पर अदालत ने कहा, अभी हमने मन नहीं बनाया कि आपको माफ करें कि नहीं। एक नहीं तीन बार आपने उल्लंघन किया है। आप इस तरह की बात मत करिए। आपके रविये से यह नहीं लगता। हम आदेश जारी करेंगे। हम 23 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेंगे और फिर से दोनों को पेश होना होगा।
बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास को उतारा, बृजभूषण की सीट पर सस्पेंस*
#bjp_candidates_list_for_lok_sabha_elction * भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज एक और नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी, महाराष्ट्र समेत 2 अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की ये 12वीं लिस्ट है।बीजेपी की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का नाम है।इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है।बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है, उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की सीट कैसरगंज पर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।वहीं, पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट डायमंड हार्बर से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की सूची के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (पूर्व आईएएस) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा। देवरिया में पार्टी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शशांक के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा चंद्र सेन जादौन का टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने क्षत्रीय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है। यूपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, उनमें से सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। कहा जा रहा है कि रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार के एलान के बाद भाजपा अपने पत्ते खोलेगी। वहीं, कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है।महिला पहलवानों ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये एक ऐसा मुद्दा रहा है जिसके कारण बीजेपी बैकफुट पर रही।
इस बार रामनवमी पर बनने जा रहा है गजकेसरी का संयोग, जानिए, इन राशियों के लिए है शुभ

इस बार रामनवमी 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. वैसे तो चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि बहुत ही विशेष मानी जाती है क्योंकि इस दिन कन्या पूजा भी की जाती है तथा नवरात्री का समापन होता है. मगर चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इसी दिन प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन मध्य दोपहर में प्रभु श्री राम का जन्म कर्क लग्न तथा पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार रामनवमी बहुत ही विशेष मानी जा रही है क्योंकि ऐसा संयोग प्रभु श्री राम के जन्म पर भी बना था. दरअसल, रामनवमी पर इस बार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेंगे तथा श्रीराम का जन्म कर्क लग्न में ही हुआ था. वहीं, इस दिन गजकेसरी योग भी प्रभावशाली रहेगा जो कि श्रीराम की कुंडली में था. तो आइए आपको बताते हैं कि रामनवमी किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है. मेष राशि:- रामनवमी मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. मेष वालों के रामनवमी से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में धन लाभ का योग बन रहा है. आय में वृद्धि होगी. कर्क राशि:- रामनवमी से कर्क वालों वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. किसी नए कार्य का आरम्भ कर सकते हैं. रुका हुआ धन मिलेगा. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. तुला राशि:- रामनवमी से तुला वालों के जीवन में सुख समृद्धि आएगी. नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी.
श्रीनगर की झेलम नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 4 की मौत, 12 से ज्यादा लोग थे सवार, तलाश जारी

कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। मरने वालों में 2 महिलाएं बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। रोजाना नाव से झेलम पार करते थे लोग स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।
अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में दो 'शूटर' गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में दो आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि , "गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को आगे की जांच के लिए मुंबई लाया जाएगा। मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में की गई है। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी रविवार सुबह 5 बजे हुई, दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा घटना को अंजाम दिया। दोनों व्यक्ति हेलमेट के नीचे अपना चेहरा ढंककर मोटरसाइकिल पर घटनास्थल से भाग गए। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस घटना को "सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध हमला" बताया, जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध को सलमान खान के आवास की ओर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है।उन्होंने घटना के दौरान कुल चार गोलियां चलाईं, और घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस छोड़ गए। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। घटना के बाद मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अपराध शाखा की दस टीमों को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तैनात किया गया।इसके के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना के संबंध में सलमान खान से फोन पर बात की। सीएम शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा की और एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया. घटना होने के कुछ घंटों बाद, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की जिम्मेदारी ली और अभिनेता को चेतावनी दी कि यह सिर्फ "ट्रेलर" था। इस मामले में एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है, जिसका संबंध गैंगस्टर रोहित गोदारा से है।रोहित गोदारा संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाला एक गैंगस्टर है, जिस पर गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या का आरोप है, जिनकी इस साल मार्च में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवंबर 2022 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के कारण सलमान खान की सुरक्षा का स्तर वाई-प्लस तक बढ़ा दिया गया है। खान को व्यक्तिगत बन्दूक ले जाने के लिए भी अधिकृत किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक नया बख्तरबंद वाहन भी हासिल किया है।
ईरान के साथ तनाव के बीच इजराइल की बड़ी अपील, कहा- भारत को पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने का प्रयास करना चाहिए*
#israel_iran_tensions_israeli_said_india_should_impose_its_influence_to_normalize_situation सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर ईरान इजराइल पर बौखलाया हुआ है। इस हमले की जवाबी कर्रवाई करते हुए ईरान ने शनिवार को सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन इजराइल के आसमान में दागे। इजरायल ने हर बार अपने दुश्मनों को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि वह इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। इस हालात में दुनियाभर की नजर इजराइल के अगले कदम पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि इजराइल अपना बदला ले कर रहेगा। हालांकि ईरान के हमले को दो दिन बीत चुके हैं पर इजराइल अभी खामोश बना हुआ है। अब ये कहना मुश्किल है कि ये आने वाले तूफान के पहले की खामोशी है या इजराइल पर अपने दोस्त अमेरिका की चेतावनी का असर है। ईरान के साथ जारी तनाव के बीच इजरायल ने अपने 'दोस्त' भारत से मदद की अपील की है। नई दिल्ली में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि हम पश्चिम एशिया में शांति के लिए भारत से ईरान को रोकने की उम्मीद करते हैं। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोमवार (15 अप्रैल) को कहा कि इजरायल मजबूत और परिस्थिति के अनुसार ढलने में सक्षम है और वह ईरान के हालिया हमले के बाद जरूरत पड़ने पर उसका मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थिरता लाने में भूमिका निभानी चाहिए। इजरायली राजदूत से पूछा गया कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मामले में दोनों देशों के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर बात की है। ऐसी स्थिति में वग भारत से किस भूमिका की अपेक्षा करते है। इस पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक मित्र के रूप में हम भारत से यह उम्मीद करते हैं कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बहुत मजबूत होकर यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान पश्चिम एशिया में अपनी अस्थिरता को रोके। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक क्षेत्र के रूप में पश्चिम एशिया भारत के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उस क्षेत्र में लाखों भारतीय काम करते हैं. उसके (क्षेत्र में) कई व्यापारिक संबंध हैं। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर के साथ मजबूत संबंध हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत ईरान को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हिस्से के रूप में सक्रिय भूमिका निभाए। राजदूत ने कहा, ईरान इस व्यवहार को जारी नहीं रख सकता, अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम ईरान का मुकाबला करेंगे। यह हमारी पसंद नहीं है। हम यहां केवल जवाब दे रहे हैं और हमें जवाबी कार्रवाई करने या ईरान को यह संदेश भेजने के लिए संभवत: उचित समय मिल जाएगा कि यह अस्वीकार्य है। बातचीत के दौरान गिलोन ने कहा कि ईरान ने 350 मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल के ऊपर हमला किया था। उन्होंने 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन को रोकने के लिए अमेरिका और क्षेत्र के दूसरे दोस्तों के साथ इजरायल की एयर डिफेंस और वायु सेना की विशाल क्षमता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायल के दक्षिण में केवल एक 7 साल की बच्ची घायल हुई है और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएगी। बता दें कि इजरायल पर ईरान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमला किए जाने के बाद भारत ने रविवार को कहा था कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है और हमले से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है।
देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता...पीएम मोदी ने बताया 25 साल का विजन

#pmnarendramodi_interview

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग है। इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने चुनावी बॉन्ड से लकर सीएए तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तुलना कीजिए, हमारे प्रयास में कमी नहीं रही होगी। हमने दो साल तक कोविड से लड़ाई लड़ी, फिर भी चाहे स्पीड कहिए, स्केल कहिए, सर्वांगीण विकास कहिए हर पैमाने पर हम खरे उतरे। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2024 नहीं बल्कि 2047 है। गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्या बोले पीएम मोदी

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से किए जा रहे अटैक पर प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे तो आपको ट्रेल मिल रहा मनी का। किस कंपनी ने दिया, कैसे दिया, कहां दिया। इसलिए मैं कहता हूं सब लोग पछताएंगे। ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी प्रतिबद्धता है। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर पीएम मोदी के विचार

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। हमने इसके लिए समिति बनाई, जिसे कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। एक राष्ट्र-एक चुनाव योजना को लेकर सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं।

मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं-पीएम मोदी

‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाड़ना चाहता। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं। 

विजन 2047 पर खुलकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा 25 साल का विजन है और मैं जो आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है। जब मैं गुजरात में था तभी इस दिशा में सोचता था। 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल... किसी में क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा। 2047 में देश की आजादी के 100 साल होंगे। ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत इन्स्पायरेशनल है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। 2047 का जो मेरा विजन है वो मोदी की बपौती नहीं है। इसमें 15-20 लाख लोगों के विचारों को समाहित किया है। एक प्रकार से इसकी ऑनरशिप देश की है। मैंने उसको डॉक्यूमेंट के रूप में बनाया है।

पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए, पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। इसके लिए मैं गूगल, सैमसंग, एपल, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र समेत हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिले, हम ये नहीं चाहते कि मेरे देश का गेहूं बाहर जाए और ब्रेड हम बाहर से मंगाएष हम जो भी करेंगे अपने देश और यहां के युवाओं के लिए करेंगे। 

एलन मस्क मूलत: भारत के प्रशंसक-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के भारत दौरे, टेस्ला की स्थापना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क पीएम मोदी के प्रशंसक हैं वह अपनी जगह पर है, मूलत: वह भारत के प्रशंसक हैं। मैं पहली बार एलन मस्क से नहीं मिला। मैंने 2015 में उनकी फैक्ट्री में गया था, वह कहीं बाहर थे, लेकिन सारा कार्यक्रम निरस्त कर भारत आए। मुझे खुद सब दिखाया। अब वह भारत आने वाले हैं। भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से निवेश हो रहा है। हमारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हमारे देश में 2014 -15 में दो हजार इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिके थे. 2023-24 में 12 लाख EV बिके हैं।

एम.के.स्टालिन ने कहा, भाजपा संविधान को खत्म करने का खतरनाक इरादा रखती है, इसलिए देश के लिए यह इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को खत्म करने का खतरनाक इरादा रखती है, इसलिए देश के लिए यह चुनाव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बन गया है।

स्टालिन ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर ने लोकतंत्र के जिस प्रकाश स्तंभ को प्रज्वलित किया था, उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”भारत अपने इतिहास के सबसे अहम चुनाव की कगार पर खड़ा है। क्रांतिकारी डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रज्वलित लोकतंत्र की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को खत्म करने पर बुरी तरह आमादा है। प्रतिगमन की तीव्र भूख के साथ, वे देश को दो शताब्दियों पीछे धकेलने की साजिश रच रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें नए युग के बुद्ध डॉ. अंबेडकर की गहन बुद्धिमत्ता और स्थायी भावना के पीछे एकजुट होना चाहिए, जिससे वास्तव में समतावादी समाज को सुरक्षित किया जा सके।”

पीलीभीत में बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा पर बरसीं, कहा- अब गारंटी काम में आने वाली नहीं, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

 पीलीभीत के बीसलपुर में चीनी मिल के सामने मैदान में सोमवार को चुनावी सभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की सारी जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। यूपी में हमारी पार्टी ने इनके सबके हितों का ध्यान रखा है। किसानों के हित का ध्यान रखा। पीलीभीत शाहजहांपुर में काफ़ी संख्या में किसान हैं। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आए दिन आंदोलित रहता है। उन्होंने कहा कि बसपा ने किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही भाजपा जातिवादी, संप्रदाय और पूंजीवादी सोच से दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इनकी जुमलेबाजी और नाटकबाजी नहीं चल रही है। अब गारंटी भी काम में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों व अन्य मेहनतकश को अच्छे दिन के वायदे किए थे। हवा हवाई कागजी गारंटी भी दी है, लेकिन इन्होंने जमीनी स्तर पर एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया।

मायावती ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह ही भाजपा सरकार में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। देश में हर स्तर पर फैला भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। विरोधी दल साम, दाम दंड से केंद्र की सत्ता में आने की कोशिश में लगे हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। खासकर मीडिया ओपिनियन पोल से भी सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में जुल्म ज्यादती भी बढ़ी है।

मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता को भाजपा का ऑफर, बोले- आइए यहां मिलेगा ऑक्सीजन

सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ ऑफर का दौर भी चल रहा है. वहीं नेताओं के दलबदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर के कद्दावर कांग्रेस नेता को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी ऑफर दिया है. श्योपुर BJP जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कांग्रेस विधायक को कहा है कि कांग्रेस में दम घुट रहा हो तो बीजेपी में ऑक्सीजन मिलेगा.

मुरैना लोकसभा में कांग्रेस की खुली गुटबाजी के सामने आने के बाद बीजेपी उसमें अपना स्थान खोजने लगी है. कांग्रेस से नाराज चलने वाले नेताओं की दुखती नस पर हाथ रखते हुए उन्हें उनके सम्मान की दुहाई दी जा रही है. इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर भी दे रही है.

कांग्रेस के आला नेताओं से नाराज चलने वाले ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और वर्तमान विधायक रामनिवास रावत को चुनावी सीजन में श्योपुर बीजेपी ने खुले मन से बीजेपी में आने का निमंत्रण दिया है. श्योपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कहा है की कांग्रेस उस रावण की लंका की तरह हो गई है जहां कोई भी धर्म प्रिय विभीषण नहीं रहना चाहता है.

सुरेंद्र जाट ने कहा कि शायद आज कांग्रेस में यही हालात रामनिवास रावत के साथ भी बन बैठे हैं. उन्होंने ऑफर देते हुए आगे कहा कि अगर कांग्रेस में रामनिवास रावत का अब दम घुटने लगा है तो वो बीजेपी में सम्मान का ऑक्सीजन ले सकते हैं. सुरेंद्र जाट ने रामनिवास रावत को सलाह भी दी की वो अपने सम्मान की खातिर कांग्रेस को छोड़ दें इसी में भलाई है.

सीनियर और कद्दावर विधायक रामनिवास रावत के हाल ही में मुरैना लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए नीतू सिकरवार को टिकट देने को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद बीजेपी ने अब कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को ऑफर देते हुए बीजेपी के दरवाजे कांग्रेस के अच्छे नेताओं के लिए हमेशा खुले होना बताया है.

बता दें देश में होने वाले 7 चरणों की वोटिंग में मध्य प्रदेश में 4 चरण होने वाले हैं. इसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को है. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण होगा. इसके बाद तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. इसी चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग कराई जाएगी.