*मतदाता को करें जागरूक,बूथों पर 60 प्रतिशत वोट करें सुनिश्चित : जिलाध्यक्ष*
*17 अप्रैल को सांसद मेनका केंद्रीय चुनाव कार्यालय का करेंगी उद्घाटन*

*14 अप्रैल को हर बूथ पर भाजपा मनायेंगी अंबेडकर जयंती*

*17 को रामनवमी धूमधाम से मनाएगी भाजपा,हर मंदिर पर होंगे कार्यक्रम*

सुलतानपुर,बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व सुलतानपुर वि.स.चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक गोलाघाट स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा हर बूथ पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट का लक्ष्य बनाकर दिन-रात काम करना है। हर मतदाता को अभी से मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर बूथ पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी।इस मौके पर चुनाव कार्यालय पर 11:00 बजे संगोष्ठी होगी।17 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी जिले के विभिन्न मन्दिरों पर धूम धाम से मनाई जाएगी।कार्यकर्ता मेरे बूथ सबसे मजबूत की अवधारणा को साकार करें।विधानसभा, मंडल एवं शक्तिकेन्द्रों पर समन्वय बैठक होंगी। शक्तिकेंद्रों पर बूथ विजय व पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित होंगे। शक्तिकेंद्रों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी। लाभार्थी व घर- घर संपर्क अभियान निरंतर चलता रहेगा।इस बीच पोलिंग एजेंट बैठक भी होगी। लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा हर बूथ रणनीति बनाकर विपक्षी को हराना हैं। आने वाले समय में प्रधानाचार्य, अधिवक्ता, एनजीओ, महिला,अन्नदाता एवं व्यापारी आदि के सम्मेलन होंगे। प्रधान-बीडीसी व की वोटर्स की बैठक भी होगी। लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने कार्यकर्ताओं को लगातार मतदाताओं से संपर्क व संवाद करने का आह्वान किया।पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा यह चुनाव देश की दिशा व दिशा बदलेंगा। लोकसभा सह संयोजक कृपा शंकर मिश्रा व पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर सुलतानपुर विधानसभा संयोजक आलोक आर्या के संयोजन में आयोजित बैठक में विधायक विनोद सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।विधायक विनोद सिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।उन्होंने कहा हम सबका लक्ष्य सांसद मेनका को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने का है।संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संसदीय क्षेत्र पहुंचकर चुनावी अभियान को धार देंगी।17 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे लोकसभा कार्यालय का विधिवत उद्घाटन होगा। सांसद की लंभुआ विधानसभा में 16, 22 एवं 26 अप्रैल को,कादीपुर 17,21 एवं 27, सुल्तानपुर वि.स.में 18,23 व 28, इसौली 19,24 व 29 तथा सदर वि.स.में 20,25 एवं 30 अप्रैल को सभाएं।आयोजित होगी।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,घनश्याम चौहान,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश,आनन्द द्विवेदी,विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा, विवेक सिंह विपिन, शशीकांत पाण्डे,राजेश सिंह,प्रदीप शुक्ला,आशीष सिंह रानू,पूजा कसौधन, संजय सोमवंशी, अजीत यादव, बलराम मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा,श्याम बहादुर पाण्डे, अयोध्या प्रसाद वर्मा,रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,कृष्ण कुमार सिंह,संजय उपाध्याय, अशोक सिंह,प्रणीत बौद्धिक,रेनू सिंह,रजनीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती का पूर्व इंटरमीडिएट कालेज गौरा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जयंती के पूर्व दिवस पर इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम की अगुवाई शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डा रवींद्र प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि समाजसेवी संदीप मिश्रा रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालनी दूसरे स्थान पर दीपक और तीसरे स्थान पर राज श्री रहे। प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि समाजसेवी संदीप मिश्रा ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बीच उत्साह बनेगा एवं बच्चे कला के प्रति और जागरूक होंगे।इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा किबाबा साहेब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा न सिर्फ मनुष्य को मानव धर्म का बोध कराती है बल्कि शिक्षा से सामाजिक कुरीतियों का भी नाश होता है।महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नफीसा खातून ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर उपस्थित शिक्षक सतीश कुमार गौतम, आलोक तिवारी, कृपा शंकर मौर्या, सूरज विश्वास, वीर विक्रम सिंह, सुमित दुबे, अभिषेक दूबे आदि लोग उपस्थित रहें।
गठबंधन के सपा प्रत्याशी भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर । गठबंधन के सपा प्रत्याशी भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज। नगर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर के निकट कार्यक्रम के दौरान नोटों की गड्डी का वीडियो वायरल होने का मामला। उप जिलाधिकारी बल्दीराय की जांच रिपोर्ट में पाया गया प्रथम दृश्य आचार संहिता का उल्लंघन। दरोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। नगर कोतवाल श्री राम पांडेय बोले, वायरल हुई वीडियो समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर की जा रही विवेचना।

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लो.स.सा. निर्वा0-2024 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*
सुलतानपुर 12 अप्रैल/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना धनपतगंज परिसर में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके द्वारा तैयार किये गये माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) द्वारा थाना धनपतगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मायंग प्रथम (4 बूथ) व द्वितीय (2 बूथ), प्रा0वि0 सेवरा (3 बूथ) एवं सभी क्रिटिकल व वल्न्रेबल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया, जो सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीपीएफ/अर्द्धसैनिक बल के ठहरने वाले स्थानों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सीएपीएफ/अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान, खान पान आदि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के सम्बन्ध में उन्हें निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर टी.पी. सिंह सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी द्वारा रवी फसल गेहूँ की क्राप कटिंग कर फसल उत्पादन का लिया गया जायजा।*
*जिलाधिकारी द्वारा किसानो को अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर उत्पादित फसल बेचने की सलाह दी गयी।*

सुलतानपुर में आज जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना द्वारा रवी फसल गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन हेतु विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत पकड़ी में गेहूं की फसल की कटाई के साथ क्रॉप कटिंग का (फसल कटाई के स्थिति का) जायजा लिया गया। राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित कृषक अमरनाथ के गेहूं के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का 10 x 10 x 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट बनाकर भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया, जिसमें अवशेष अलग करने के बाद 16.300 किलो ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा,खसरा,रजिस्टर आदि भू अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई गेहूं के बीज के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदया द्वारा किसानो को गेहूं अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर ही बेचने की सलाह दी गयी, जिससे उन्हे उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आये। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ नई तकनीकों के उपयोग बढ़ाने का प्रयास करें, जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर टी०पी० सिंह,नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी बृजेश गुप्ता, बीमा कंपनी इफको-टोकियो के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय, तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिरूद्ध श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल अरूण कुमार सिंह,प्रधान विजय कुमार, कोटेदार, कृषक सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
*अखिलेश यादव से मिलेंगे आप संजय सिंह, गठबंधन प्रत्याशियों की जीत तय करने के लिए बनाएंगे रणनीति*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में हैं। दीवानी न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे में पेशी के लिए वे सुल्तानपुर पहुंचे थे। हालांकि उस मामले में तारीख पड़ गई। वहीं इसके बाद वे नगर के एक निजी मैरिज लॉन में आप कार्यकर्ताओं से मिले और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जितवाने का अनुरोध किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज शाम वे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन में शामिल होने के नाते वे अखिलेश यादव से मुलाकात कर वे तमाम गठबंधन के प्रत्याशियों को जितवाने का अनुरोध करेंगे। संजय सिंह ने कहा जहां जहां आप चुनाव नही लड़ रही है। वहां वहां वे सपा,कांग्रेस सहित गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की गड्डी थमाने के मामले में उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
*राहुल गांधी की सुनवाई आज टली,अब अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी*
सुल्तानपुर,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 22 अप्रैल को सुनवाई होगी। गौरतलब हो कि करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता एवं पूर्व को ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। इसी को लेकर बीते 20 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को कोर्ट ने तलब किया था। बहरहाल पिछले दिनों राहुल गांधी दीवानी में पेश हुए और जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले में आज भी सुनवाई होनी थी, लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते मामले में तारीख पड़ गई। फिलहाल आगामी 22 अप्रैल को अब इस मामले में सुनवाई होगी।
*कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर। घटना स्थल पर बुजुर्ग की मौत*
सुल्तानपुर,लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग सड़क पर गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुबरन यादव निवासी सेमरी कला थाना चांदा के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा है।
*सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा नोट की गिड्डिया बाटने का मामला पकड़ा तूल,जिला प्रशासन लिया संज्ञान,राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की गड्डी थमाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा प्रत्याशी जहां इसे जनता द्वारा चुनाव लडने के लिए दी जा रही सहयोग राशि बता रहे हैं वहीं,सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसे कार्यालय का चुनावी खर्च बता कर मामले को लीपने में लग गए हैं। वहीं वीडियो वायरल होने और खबर की सुर्खियां बनने के बाद चुनाव आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए भीम निषाद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। लेकिन इन दोनो के उलट बयानों ने खुद सपा प्रत्याशी भीम निषाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आइए पहले आपको बताते हैं कि मामला क्या था,दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भीम निषाद चुनाव प्रचार के लिए खोले गए कार्यालय में इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान को नोटों की गड्डी थमाते नजर आ रहे हैं, हलांकि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का कैमरा चलते देख उन्होंने नोटों की गड्डियां नहीं पकड़ी और अपने हाथ खड़े कर दिए। इस मामले में पहले आप सुनिए सपा प्रत्याशी भीम निषाद का बयान.... वहीं भीम निषाद के बयान के बाद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान की प्रतिक्रिया बिलकुल उलट है। यानि दोनो के बयानों में जमीन आसमान का अंतर है। सुनिए इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान का जवाब। जिसके बाद भीम निषाद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं मामले का लाभ उठाने में बीजेपी भी पीछे नहीं है। बीजेपी जिलाध्यक्ष Dr आर ए वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। हलांकि अध्यक्ष जी के एक्टिव होने से पहले ही चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए भीम निषाद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
*आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां,नोट बांटते हुए सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,नेता ने दी सफाई,जिला प्रशासन मौन क्यों*
सुल्तानपुर,सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भीम निषाद इन दिनों सुर्खियां में बने हुए हैं। इनके सुर्खियों में आने की वजह है कि सपा प्रत्याशी भीम निषाद खुले आम नोटों की गड्डियां सुल्तानपुर इसौली विधायक मो.ताहिर खान को देने की कोशिश कर रहें। नोटों की गिड्डी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसौली विधायक ताहिर खान कैमरा चलते देख सपा प्रत्याशी भीम निषाद के हाथ से पैसा लेने से बचते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो की पुष्टि streetbuzz news नहीं करता है। वहीं अभी तक इस पूरे मामले पर कोई कुछ भी सुल्तानपुर का प्रशानिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वायरल वीडियो की पुष्टि समाचार संस्था नहीं करता है। सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
जब मीडिया ने सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने इस मामले पर ली जानकारी तो दी सफाई। खुलेआम नोटों की गड्डी देने के मामले में बोले भीम निषाद। हम नही जनता दे रही थी पैसा।जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर दे रही थी पैसा। हम लोगों ने पैसा देने के लिए किया मना। उसी में किसी ने बना लिया वीडियो: भीम निषाद। न हमारी गलती,न माननीय विधायक की गलती। जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर दे रही थी पैसा। हम लोग पैसा नहीं बल्कि मांग रहे थे वोट। सुल्तानपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं भीम निषाद।