*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लो.स.सा. निर्वा0-2024 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*
सुलतानपुर 12 अप्रैल/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना धनपतगंज परिसर में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके द्वारा तैयार किये गये माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) द्वारा थाना धनपतगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मायंग प्रथम (4 बूथ) व द्वितीय (2 बूथ), प्रा0वि0 सेवरा (3 बूथ) एवं सभी क्रिटिकल व वल्न्रेबल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया, जो सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीपीएफ/अर्द्धसैनिक बल के ठहरने वाले स्थानों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सीएपीएफ/अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान, खान पान आदि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के सम्बन्ध में उन्हें निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर टी.पी. सिंह सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी द्वारा रवी फसल गेहूँ की क्राप कटिंग कर फसल उत्पादन का लिया गया जायजा।*
*जिलाधिकारी द्वारा किसानो को अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर उत्पादित फसल बेचने की सलाह दी गयी।*

सुलतानपुर में आज जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना द्वारा रवी फसल गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन हेतु विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत पकड़ी में गेहूं की फसल की कटाई के साथ क्रॉप कटिंग का (फसल कटाई के स्थिति का) जायजा लिया गया। राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित कृषक अमरनाथ के गेहूं के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का 10 x 10 x 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट बनाकर भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया, जिसमें अवशेष अलग करने के बाद 16.300 किलो ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा,खसरा,रजिस्टर आदि भू अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई गेहूं के बीज के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदया द्वारा किसानो को गेहूं अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर ही बेचने की सलाह दी गयी, जिससे उन्हे उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आये। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ नई तकनीकों के उपयोग बढ़ाने का प्रयास करें, जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर टी०पी० सिंह,नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी बृजेश गुप्ता, बीमा कंपनी इफको-टोकियो के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय, तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिरूद्ध श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल अरूण कुमार सिंह,प्रधान विजय कुमार, कोटेदार, कृषक सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
*अखिलेश यादव से मिलेंगे आप संजय सिंह, गठबंधन प्रत्याशियों की जीत तय करने के लिए बनाएंगे रणनीति*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में हैं। दीवानी न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे में पेशी के लिए वे सुल्तानपुर पहुंचे थे। हालांकि उस मामले में तारीख पड़ गई। वहीं इसके बाद वे नगर के एक निजी मैरिज लॉन में आप कार्यकर्ताओं से मिले और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जितवाने का अनुरोध किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज शाम वे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन में शामिल होने के नाते वे अखिलेश यादव से मुलाकात कर वे तमाम गठबंधन के प्रत्याशियों को जितवाने का अनुरोध करेंगे। संजय सिंह ने कहा जहां जहां आप चुनाव नही लड़ रही है। वहां वहां वे सपा,कांग्रेस सहित गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की गड्डी थमाने के मामले में उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
*राहुल गांधी की सुनवाई आज टली,अब अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी*
सुल्तानपुर,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 22 अप्रैल को सुनवाई होगी। गौरतलब हो कि करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता एवं पूर्व को ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। इसी को लेकर बीते 20 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को कोर्ट ने तलब किया था। बहरहाल पिछले दिनों राहुल गांधी दीवानी में पेश हुए और जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले में आज भी सुनवाई होनी थी, लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते मामले में तारीख पड़ गई। फिलहाल आगामी 22 अप्रैल को अब इस मामले में सुनवाई होगी।
*कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर। घटना स्थल पर बुजुर्ग की मौत*
सुल्तानपुर,लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग सड़क पर गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुबरन यादव निवासी सेमरी कला थाना चांदा के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा है।
*सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा नोट की गिड्डिया बाटने का मामला पकड़ा तूल,जिला प्रशासन लिया संज्ञान,राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की गड्डी थमाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा प्रत्याशी जहां इसे जनता द्वारा चुनाव लडने के लिए दी जा रही सहयोग राशि बता रहे हैं वहीं,सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसे कार्यालय का चुनावी खर्च बता कर मामले को लीपने में लग गए हैं। वहीं वीडियो वायरल होने और खबर की सुर्खियां बनने के बाद चुनाव आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए भीम निषाद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। लेकिन इन दोनो के उलट बयानों ने खुद सपा प्रत्याशी भीम निषाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आइए पहले आपको बताते हैं कि मामला क्या था,दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भीम निषाद चुनाव प्रचार के लिए खोले गए कार्यालय में इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान को नोटों की गड्डी थमाते नजर आ रहे हैं, हलांकि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का कैमरा चलते देख उन्होंने नोटों की गड्डियां नहीं पकड़ी और अपने हाथ खड़े कर दिए। इस मामले में पहले आप सुनिए सपा प्रत्याशी भीम निषाद का बयान.... वहीं भीम निषाद के बयान के बाद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान की प्रतिक्रिया बिलकुल उलट है। यानि दोनो के बयानों में जमीन आसमान का अंतर है। सुनिए इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान का जवाब। जिसके बाद भीम निषाद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं मामले का लाभ उठाने में बीजेपी भी पीछे नहीं है। बीजेपी जिलाध्यक्ष Dr आर ए वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। हलांकि अध्यक्ष जी के एक्टिव होने से पहले ही चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए भीम निषाद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
*आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां,नोट बांटते हुए सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,नेता ने दी सफाई,जिला प्रशासन मौन क्यों*
सुल्तानपुर,सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भीम निषाद इन दिनों सुर्खियां में बने हुए हैं। इनके सुर्खियों में आने की वजह है कि सपा प्रत्याशी भीम निषाद खुले आम नोटों की गड्डियां सुल्तानपुर इसौली विधायक मो.ताहिर खान को देने की कोशिश कर रहें। नोटों की गिड्डी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसौली विधायक ताहिर खान कैमरा चलते देख सपा प्रत्याशी भीम निषाद के हाथ से पैसा लेने से बचते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो की पुष्टि streetbuzz news नहीं करता है। वहीं अभी तक इस पूरे मामले पर कोई कुछ भी सुल्तानपुर का प्रशानिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वायरल वीडियो की पुष्टि समाचार संस्था नहीं करता है। सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
जब मीडिया ने सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने इस मामले पर ली जानकारी तो दी सफाई। खुलेआम नोटों की गड्डी देने के मामले में बोले भीम निषाद। हम नही जनता दे रही थी पैसा।जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर दे रही थी पैसा। हम लोगों ने पैसा देने के लिए किया मना। उसी में किसी ने बना लिया वीडियो: भीम निषाद। न हमारी गलती,न माननीय विधायक की गलती। जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर दे रही थी पैसा। हम लोग पैसा नहीं बल्कि मांग रहे थे वोट। सुल्तानपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं भीम निषाद।
*देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद,देश की अमन चैन के लिए दुआ मांगी*
देशभर में आज रमजान के बाद आने वाली ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है। इस्लाम धर्म में ईद का पर्व विशेष महत्व रखता है। मुख्य तौर पर चांद के देखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद-उल-फितर रमजान के महीने के अंत का भी प्रतीक है। दुनियाभर में रमजान का महीना शुरु होते ही ईद की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। इस्लाम धर्म में यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक माना गया है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग  सुल्तानपुर जनपद में ईदगाह,खैराबाद,चौक और अमहट समेत तमाम जगहों पर नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे के गले मिलते हैं और एक दूसरे को बधाई देते है। भारत में ईद की तारीख सऊदी अरब में चांद दिखने पर निर्भर करती है। ऐसे में भारत में 11 अप्रैल 2024,गुरुवार के दिन ईद मनाई जाएगी।
*खण्ड शिक्षाधिकारी,मुख्य कोषाधिकारी पर उनके द्वारा सहयोग न किये जाने पर लगाया गंभीर आरोप,सौंपा ज्ञापन*
आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के वेतन समेत विभिन्न पावनो के निस्तारण में कार्यालय की उदासीनता और इससे उपजे शिक्षकों के असंतोष के दृष्टिगत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण की मांग की है संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने अपने पत्र द्वारा बताया कि अत्यंत खेद के साथ सूचित करना चाहते हैं कि लेखा कार्यालय की कार्यशैली शासन की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए शिक्षकों के समस्त पावनों / देयकों का ससमय भुगतान करने में किसी प्रकार से रुचि नहीं लेती है। अपितु भुगतान नहीं किये जाने का कारण पृच्छा करने लेखा द्वारा मौखिक रूप से अन्य कार्यालयों यथा- खण्ड शिक्षाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी पर उनके द्वारा सहयोग न किये जाने /रुचि नही लिए जाने का आरोप लगाया जाता है। जबकि इनके द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण के उपरांत से अद्यतन आप द्वारा शिक्षकों के वेतन ,भविष्य निधि अग्रिम, अवशिष्ट वेतन ,चयन वेतनमान निर्धारण, NPS में सरकारी अंश जमा करना, सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों, निधन हुए शिक्षकों की ग्रेच्युटी इत्यादि का भुगतान समय से नही करने की सतत प्रवृति परिलक्षित होती रही है। संघ को प्रतीत होता है कि आप और आपका कार्यालय शासन की मंशा और नीतियों का मखौल उड़ाते हुए भ्रष्टाचार को पोषित करके शिक्षकों को उत्पीड़ित करने में आनंदित अनुभव कर रहा है। आपके कार्य प्रणाली से शिक्षक अत्यंत आहत और व्यथित है जिससे उनमें भयंकर रोष व्याप्त है जो किसी भी समय बड़े आंदोलन के रूप में प्रकट होकर अप्रिय और असहज स्थिति उत्पन्न कर सकता है। उपर्युक्त के आलोक में आपके कार्यालय को अवगत कराना चाहते हैं कि यदि शिक्षकों के समस्त पावनों का भुगतान ससमय नही किया जाता है और वेतन प्रत्येक माह की 1(एक) तारीख को नही दिए जाने की स्थिति में आपके कार्यालय पर ऐसे सभी महीनों की दिनांक 2 (दो) से व्यापक पैमाने पर आंदोलन किये जाने हेतु बाध्य होना होगा साथ यह भी सूचित करना प्रासंगिक है कि आप द्वारा भुगतान लंबित रखने का कारण जिस भी कार्यलय को बताया जाएगा उस कार्यालय पर भी शिक्षक, संघ की अगुआई में संगठन की विधा में विरोध ज्ञापित करने को बाध्य होंगे। इससे उत्पन्न स्थितियों का सम्पूर्ण उत्तदायित्व आपके कार्यालय और प्रशासन की होगी।
*ट्रक चालक की हत्या कर व लूट को अंजाम देकर चल रहा था फरार,आज 15000 का इनामिया गिरफ्तार*
सुलतानपुर,थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में वाछित चल रहा 15000 का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 203/23 धारा 302/201/ 394/411/120B/420/465/34 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-059/24 धारा 174(A) भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम रूपसीपुर थाना महनार जनपद वैशाली राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के ऊपर 15000 रू का इनाम घोषित था।
रमेश कुमार पुत्र मुरली निवासी ग्राम नाथूपुर लोधना थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर के पुत्र संदीप कुमार की हुई हत्या कर ट्रक नं0 UP 32 KN 4169 को लूटकर बिहार ले जाने के संबन्ध में दर्ज मु0अ0सं0 203/23 धारा 302/201/394/411 /120B/420/465/34 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 059/24 धारा 174(A) भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम रूपसीपुर थाना महनार जनपद वैशाली राज्य बिहार को गोमती नदी पुल से कुड़वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।दिनेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम रूपसीपुर थाना महनार जनपद वैशाली राज्यगिरफ्तारी का स्थान व समय-गोमती नदी पुल थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर।गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. प्र0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी 2. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह 3. का0 आकाश यादव 4. म0का0 अंशू चौहान