*राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन*
![]()
ललितपुर- अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय एक होटल में किया गया। शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम डॉ.आशीष अग्निहोत्री अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी एन.टी.सी.पी. द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों एवं कोटापा अधिनियम में वर्णित दण्ड के प्रावधानों से अवगत कराया।
राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश लखनऊ से पधारे कार्यक्रम के राज्य सलाहकार सतीश त्रिपाठी द्वारा वहां मौजूद जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोटपा एक्ट 2003 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु दिशा- निर्देशों से अवगत कराया। वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ स्वास्थ्य भवन उ.प्र. के प्रतिनिधि पुनीत श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोटपा एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। डा.
सौरभ सक्सेना डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट द्वारा उपस्थित सभी को अधिनियम की धारा-4 के अनुसार सार्वजनिक स्थल जैसे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, विद्यालय, कॉलेज या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना वर्जित है तथा नियम तोड़ने वाले को 200 रुपये का जुर्माना देना होगा। कार्यक्रम के जनपद सलाहकार ड. रूपद्रप्रताप सिंह बुन्देला द्वारा सभी को बताया गया कि धारा-5 के अन्तर्गत विज्ञापन संबंधित कानून को तोड़ने पर जुर्माना एवं सजा का प्राविधान है। इसी तरह धारा-6 के अन्तर्गत 18 वर्ष की उम्र से कम आयु वाले लोगों को तम्बाकू उत्पाद बेचने या उनके द्वारा बिकवाने पर भी सजा / जुर्माने का प्रावधान है। एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सभी कार्यालयों के कार्यालयध्क्षों को भी निर्देशित किया गया कि वह भी अपने कार्यालय परिसर में धूम्रपान निषेध का बोर्ड निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही लगायें एवं उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों- अधिकारियों का जुर्माना किया जाये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर द्वारा सभी से कोटपा नियम का अनुपालन करने हेतु अपेक्षा की गयी उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के लक्ष्यों को पाने के लिये सभी को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी एन.सी.डी. द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान सीएमएस डा. मीनाक्षी सिंह, एसीएमओ डा. वीरेन्द्र सिंह, उप सीएमओ डा. प्रदीप यादव, डा. राजेश भारती, डा. विशाल पाठक, डा. सिद्धार्थ जैन, डॉ.केतन यादव, डा. स्वाति खरे, डीपीएम रजिया फिरोज, डा. शशांक गुप्ता, डा. देशराज दोहरे, डा. पंकज सुखदेव, दीपक जैन, संजय त्रिपाठी, मंजूलता यादव, पवन कुमार, अनुराग श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहें।
Mar 23 2024, 18:47