आगामी पर्व और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जनता प्रशासन का करे

बानपुर। गुरुवार को थाना परिसर में आगामी पर्व, होली, ईद और  लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार ने की । इस अवसर पर आगामी पर्व और लोकसभा निर्वाचन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों और सम्भ्रान्त जनों से उनके क्षेत्र के बारे में आवश्यक सुझाव लिये गये व उनके सकारात्मक विचारों को सुना गया ।

इस अवसर अधिकारी द्वय ने उपस्थित जनों से रमजान,होलिका दहन,ईद और पूर्व के चुनावों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली साथ ही कस्बे के होलिका दहन के स्थान और परिस्थिति साथ ही मस्जिद और ईदगाहों के विषय में भी जानकारी ली । उपरांत बानपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की स्थिति जानने का प्रयास किया । उपरांत उपजिलाधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें साथ ही वोटर मतदाता सूची में अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसे बीएलओ से सम्पर्क कर सूची में दर्ज कराये ।

साथ ही कहा कि व्यापारी बंधु होली के अवसर पर कैमिकल युक्त रंग न बेचे व मिठाई आदि शुद्ध व ताजा बेचे व बूथ आदि पर  प्रकाश ,पेयजल व भोजन सम्बन्धी व्यवस्था में सम्बन्धित ग्राम प्रधान सहयोग करें । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी अपने - अपने क्षेत्रों में हो रहे अनैतिक कार्यों व अराजक तत्व की जानकारी सम्बन्धित थाने में देना सुनिश्चित करें । सभी जनप्रतिनिधि अपने - अपने हल्का प्रभारियों से जुड़े रहे व क्षेत्र के सम्भ्रान्त जनों से अच्छा व्यवहार करें । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है अतः पुलिस से वास्तविक जानकारी भी साझा करें । भ्रम न फैलाये न फैलने दें । इस अवसर पर डॉ आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य बानपुर,काशीराम रजक ग्राम प्रधान बानपुर,संदीप दुबे,चौ० आनंद कुमार जैन अंकल, चौधरी मनोज कुमार जैन,सतीश रजक, रविन्द्र नामदेव, दीपक गौर,राजबहादुर सिंह परमार,अवध बिहारी पटैरिया प्रधान पाह,गजराज सिंह यादव प्रधान पुरा धनकुवा,देशराज प्रधान बानौनी,रामपाल राजपूत,प्रधान चकौरा के साथ - साथ क्षेत्र व कस्बा के पत्रकार बन्धु,सम्भ्रान्त जन,समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ बानपुर उपस्थित रहा ।

भारी बहुमत के साथ केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही : अनुराग शर्मा

तालबेहट/ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। प्रत्याशी को जिस भी पार्टी से टिकट मिला गया वह जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता का समर्थन अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रहा है।

आज भाजपा के झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने मण्डल तालबेहट ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कड़ेसरा, बिगारी, थानागांव, बनगुंआ, मुक्टोरा, बिजरौठा, तेरई बम्होरी में जनसम्पर्क किया।

जहां ग्रामीण सहित पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अनुराग शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आप सबका विश्वास प्राप्त करने के लिए कार्य करने वाली पार्टी है।

भाजपा सदैव गरीब कल्याण और अपने अंत्योदय के संकल्प के साथ लेकर कार्य करने वाली आप सबकी सच्ची हितैषी है। आज आपने देखा होगा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मै देश रामराज्य के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है और 140 करोड़ लोग उनका परिवार है आज हम सबको यह संकल्प लेना है कि आने वाले मतदान के दिन हमे मोदी के हाथो को फिर से मजबूत करना है और 400 पार के लक्ष्य मे ऐतिहासिक मतदान भाजपा के पक्ष में करके अपनी आहुति प्रदान करना है।

इस दौरान   कृष्णपाल सिंह राजपूत  ;(पूर्व विधायक) श्याम सुंदर (पूर्व एमएलसी ) ,शिवपाल सिंह यादव (पूर्व विधायक) कैलाश निरंजन  ;(जिला पंचायत अध्यक्ष), ना पा अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार,ब्लाक प्रमुख तालबेहट राजदीप सिंह बुन्देला , विजय परिहार, अनिल अडजरिया,अभिनाश बुंदेला, अमन सिंह,  केशवेंद्र बुन्देला, अभिषेक बुन्देला पत्रकार,अशोक गोस्वामी जी ,गन्धर्व सिंह लोधी जी अजय पटेरिया जी (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कि ०मो  ;) ,अमर विश्वकर्मा  जी ,ब्रजेन्द्र  यादव, धर्मेश द्विवेदी  ,सुशील अग्निहोत्री ,मोनू  पस्तोर  ,हरिराम राजपूत, बाबूलाल पाल , विनोद अरजरिया  ,ज्ञान सिंह यादव , पप्पू दाऊ  सरकडी, महेंद्र बुन्देला , शरद राजा, छोटू राजा, मानवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष गण, ग्राम प्रधान ,देवतुल्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे ।

प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के लिए जागरूक प्रशिक्षण: ब्रह्माकुमारी

ललितपुर। ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किसान भाइयों को प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।

ललितपुर से प्रशिक्षण लेने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित विजय सिंह निरंजन प्रबंधक एमएसडी महाविद्यालय,  डॉ0 पूरन सिंह निरंजन, रामस्वरूप साहू, रामस्वरूप पटेल, पंचम सिंह निरंजन, आल्हा प्रसाद निरंजन, वीरेंद्र सहाय निरंजन किसान भाइयों को माउंट आबू राजस्थान भेजा गया। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक शाश्वत योग खेती करने व रासायनिक/ उर्वरक न डालने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि रासायनिक खाद हमारी प्रकृति मां को दूषित कर रहे हैं भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है एवं मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे किस्म किस्म बीमारियां फैल रही हैं।

   

 शाश्वत योग खेती के लिए किसान भाइयों को पहले परमात्मा शिव की याद से भूमि को तैयार करना इसके बाद बीज को दूषित कर सुरक्षित करें, बीज को परमात्मा शिव  की याद से शक्तिशाली बनाए इसके बाद खेती में विधि पूर्वक बीजों की बुवाई करें और परमात्मा पिता की याद द्वारा तैयार होने वाली फसल को शुभ भावना के प्रकंपन दे और प्रकृति मां का आह्वान करें कि हमारी यह फसल अनेकों के कल्याण हेतु उपजे और कई गुना फल देगी। जिससे शक्तिशाली बीज उत्पन्न होगा वह हमारे मन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है हमारे देश में पुरानी कहावत भी है जैसा होगा अन्न, वैसा होगा मन। जैसा होगा पानी, वैसी होगी वाणी। परमात्मा शिव पिता की याद द्वारा प्रकृति मां, पशु–पंछियों एवं समस्त प्राणी मात्र के कल्याण की भावना के साथ किसान भाई खेती कर धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे।

कार्यक्रम आयोजन से पूर्व लेनी होगी अनुमति : डीएम

ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों एवं समस्त गेस्ट हाउस संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, जिसका हम सभी को हर हाल में पालन करना है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के समारोह यथा शादी व राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही कहीं ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।

जिलाधिकारी ने एफएसटी टोमों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान जहां भी शराब या नगदी की सूचना मिलती है तो मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी अवश्य करायें, जिसमें गाड़ी का नम्बर व ऑडियो स्पष्ट हो। साथ ही वीडियो में कैश की मात्रा आदि सभी चीजें स्पष्ट रहें। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तु का विवरण पीसीएमएस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, साथ ही वस्तु को कोषागार में निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा किया जाएगा, जहां गठित कमेटी द्वारा जांच उपरान्त निर्णय लिया जाएगा, एफआईआर न होने की दशा में 7 दिवस के भीरत वस्तु रिलीज करनी होगी।

एफएसटी टीमों के पास सभी थानों के थाना प्रभारियों के नम्बर उपलब्ध रहें, ताकि चैंकिंग के दौरान पुलिस का अपेक्षित सहयोग लिया जा सके। चैंकिंग के दौरान यदि वैद्य साक्ष्य या दस्तावेज उपलब्ध कराये गए हैं तो वस्तु को छोड़ना है। उन्होंने कहा कि चैंकिंग के दौरान एफएसटी टीमों का व्यवहार मधुर व शान्तिपूर्ण होना चाहिए। साथ ही चैंकिग सम्बंधी समस्त गतिविधियों को रजिस्टर पर अंकित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि बैंक की गाड़ियों के सम्बंध में एलडीएम व टेक्निकल मामलों के लिए डीआईओ एनआईसी से सम्पर्क करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि चैंकिंग के दौरान आपके फोन चालू रहें, इसके लिए पावर व इंटरनेट का बैकअप रखें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, सीओ सदर अभय नारायण राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, एलडीएम, समस्त गेस्ट हाउस/होटल संचालक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रदेश के 75 जिलों और एशिया के सभी देशों की राजधानी कक्षा 4 के बच्चों को कंठस्थ खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने मेधावियों को किया पुरस्कृत

ललितपुर। परिषदीय परीक्षाओं के दौरान आज नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने अंग्रेजी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा का निरीक्षण किया परिषदीय परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विधिवत चल रही परीक्षा व्यवस्था की सराहना की।

कार्य अनुभव एवं नैतिक शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों के समग्र विकास से संबंधित सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रश्नों के  माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर को भी परखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार के बच्चों के माध्यम से जब प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के नाम खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को बच्चों से सुनवाये तो उन्होंने मुक्त कंठ से बच्चों की प्रशंसा की और अपनी ओर से सुमित नामदेव,खुशी, आशिक राधिका को   पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के स्टाफ रविंद्र सिंह परमार संजय टडैया  खुशबू सैनी माया भान सिंह ने विद्यालय की प्रत्येक कक्षा की व्यवस्थाओं से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर हेमंत तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त  किया और मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

गौरैया संरक्षण को छात्राओं ने बनाये आकर्षक घोंसले

ललितपुर। करूणा इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विश्व गौरैया दिवस के लिए नन्हीं गौरैया के घोंसले में बुलाने के लिए छात्राओं ने आकर्षक घौंसले बनायें।

करूणा क्लब प्रभारी आकांक्षा विश्वकर्मा के निर्देशन में आयुषी पटेल, दीप्ति सोनी, प्रीति सेन,नेहा, प्रीति कुशवाहा, रागनी, रीना कुशवाहा ने मिट्टी के गौरैया घौंसलों में सुसज्जित रंग भरे, चित्रों में भी गौरैया की आकृति उकेरी।छात्राओं का कहना है कि विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर इन घौंसलों को विद्यालय, घर-आंगन, वाटिका में इसी उम्मीद के साथ लगा रहे हैं कि इन घौंसलों में नन्हीं गौरैया आकर बसेरा करे।

वहीं कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूकवाहा महरौनी में विद्यालय के बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाये और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया। विद्यालय के सहायक अध्यापक आकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाये।जिनमें प्रमुख रूप से भावना,चंपा ,खुशबू,दिव्यांशी, श्यामलाल,कृष्णकांत,अरूण,  निधि,सपना,अंश,निखिल,दीपेश, भूपेंद्र,अभिषेक, मदन मोहन, दीपक,आरुषि,अभि,विंद्रावन, दर्पण,छाया,आशिका,उदयभान, चंदन, ऋषिका ने आकर्षक गौरैया घौंसले बनायें। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक गनपत कुशवाहा ,जया अवस्थी, स्मिता श्रीवास्तव, अर्चना बिरथरे,गीता राजपूत, भगवानदास कुशवाहा,धनीराम प्रजापति, अनुराग तिवारी,मानसिंह यादव,ब्रजकिशोर कुशवाहा, दयाचंद्र,ब्रजकिशोर,महेश कुमार, किशोरी कुशवाहा,आकाश कुमार मौजूद रहे। जयगुरुदेव विद्यालय चौकाबाग में बच्चों ने गौरैया संरक्षण पर गौरैया घौंसले बनाए और चित्रकला में गौरैया की आकृति को बनाया।

वहीं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाकर उनमें रंग भरे। क्राफ्ट प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाए और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया।करूणा क्लब प्रभारी यशोदा के निर्देशन में चित्रकला एवं गौरैया वाक्य बनाओ प्रतियोगिता में नैनसी यादव, भागवती कुशवाहा, प्रिंसी पाल,रश्मि पाल,शिवानी कुशवाहा, रुबी,मोहिनी चंदेल,रानी यादव, खुशबू कुशवाहा,रागिनी,मुस्कान प्रजापति,मुस्कान यादव,प्रियंका कुशवाहा,राजनंदनी,आरेंशी यादव,रीना,स्वाति प्रजापति, रागिनी प्रजापति, प्रियंका, दीपक, हरिशंकर कुशवाहा, रितिक कुशवाहा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

गौरैया को दें पर्यावरण, ताकि बचा रहे उसका जीवन भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों का जीवन बचाने के लिए रखें दाना-पानी

ललितपुर। घर के आंगन में बच्चों की तरह पक्षियों की चहचहाहट और उनके संरक्षण के उद्देश्य को लेकर नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था मानव ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में  विश्व गौरैया दिवस के अवसर जनपद कई विद्यालयों में गौरैया दिवस मनाया गया शुरू की है। वर्ष 2012 से गौरैया संरक्षण की दिशा में की जा रही संस्था की पहल रंग ला रही है।

मानव ऑर्गनाइजेशन जहाँ गौरैया को बचाने के लिए निरंतर स्कूली बच्चों, कॉलेजों , विभिन्न ऑफिस आदि में घोंसले प्रदान करती है वहीं भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को दाना पानी रखने की भी अपील करती रहती है। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी,प्राथमिक विद्यालय,लक्ष्मीपुरा नगर क्षेत्र,प्राथमिक विद्यालय रामराजा मंदिर,उच्च प्राथमिक विद्यालय वस्त्रावन, ब्लॉक बार,प्राथमिक विद्यालय मरौली,प्राथमिक विद्यालय रानीपुरा,राजघाट,शिक्षा कर्नल एकेडमी ललितपुर,नेहरू महाविद्यालय ललितपुर,गौशाला वर्णी कालेज चौराहा ललितपुर में विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

इस दौरान विद्यालय परिवार को संस्था की ओर से घोंसलों का वितरण किया गया, बच्चों द्वारा रचनात्मक चित्र बनाकर गौरैया बचाओ भावना को करुणामय कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

 पर्यावरणविद्  अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कई रिपोर्टों से यह पता चला है कि गौरैया और मनुष्य का संबंध 11000 वर्ष पुराना है। निरंतर मानव ऑर्गेनाइजेशन के स्वयंसेवक पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहे हैं,यह जागरूकता शिविर निरंतर 30 अप्रैल तक चलेंगे,शहरीय क्षेत्र में पेड़ों की संख्या कम हुई है।

वहीं घरों में पक्षी घोंसला बनाते हैं तो लोग उन्हें हटा देते हैं। ऐसे में पक्षी गर्मी और बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। यही कारण है कि पक्षी जंगलों का रुख कर रहे हैं। शहर में पक्षियों की तादाद बढ़ाने के लिए यह बॉक्स बना रहा हूं। ताकि लोग घरों के बाहर इन्हें रखे। इनमें पक्षी रहेंगे और अपना घोंसला बनाएंगे। जिससे हर घर के आंगन में पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी। घरों में कृत्रिम घोंसले और छतों पर पानी रखकर गौरैया को विलुप्ति से बचाएं।

भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है।

लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

पर्यावरण सचेतक डॉ सुनील संचय ने बताया कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। मैं हमेशा ही पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी तथा अपने आवास के बाहर पशुओं को पानी की व्यवस्था रखता हूँ। यह मेरी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल है। गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता है। कई बार ऐसी स्थिति में पक्षी प्यास से मर भी जाते हैं।

 इस दौरान डॉ. राजीव निरंजन, स्वतंत्र व्यास, सचिन जैन, गौ पुत्र प्रशांत शुक्ला,जीत गुप्ता, हरेंद्र प्रताप सिंह, आकाश झा, बलराम, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप द्विवेदी, ऋषि हीरानंदानी, विशाल नामदेव, मुकेश लोधी करमरा, मो.जाकिर, प्रतिभा यादव, सीमा जैन, तारा तिवारी,नंदनी, खुर्शीद बानो, राहुको तिवारी,श्रीमती ममता वाल्मीकि,श्रीमती गीता गोस्वामी, शकुन, चांदनी दीपिका, मोहित पांडे आदि कई प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग रहा।

सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके थे वमन लाल बाबरा



ललितपुर। जब भी चुनावी मौसम आता है तो ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नाम की चर्चा अवश्य हो जाती है वह चमन लाल बाबरा । चमन लाल बाबरा जनपद में छोटे बड़े सभी में अपनी किस्मत आजमाई है नगर पालिका परिषद विधानसभा लोक सभा सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी थी उनके जीवन के लगभग 26 चुनाव उन्होंने लडे।

चमन लाल बाबरा इस जनपद के ऐसे व्यक्ति थे जिनमें सभी कलाएं मौजूद थी । सन 1977 के चुनाव में रायबरेली से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राज नारायण जी चुनाव में खड़े थे उनके प्रचार में आप गई थी आपने राज नारायण जी का पिक्चर आज के माध्यम से इतना सशक्त किया था कि उनका नाम बीबीसी लंदन ने भी बोला था ।इस चुनाव में तत्कालीन इंदिरा गांधी कुछ चुनाव में हार गई थी और इसके बाद ही ललितपुर के सपूत को एक अलग पहचान मिली थी क्योंकि ऐसा कहा गया था कि राज नारायण के चुनाव में चमन लाल बाबरा के द्वारा चुनाव का आर्ट के माध्यम से प्रचार किया था की वह सफल हो गए थे ।

इसके बाद समाजवादी विचारधारा से जुड़े इस नेता को जयप्रकाश नारायण कहा था कि चमन लाल आप दिल्ली आ जाओ हम आपके राज्यसभा से सांसद बना देंगे लेकिन चमन लाल जी नहीं उनका कहना था कि हम जीत कर ही संसद भवन पहुंचेंगे इस दौर में चमन लाल की मुलाकात मुंबई में तत्कालीन पूर्व रेल मंत्री समाजवादी नेता हुई जोर्ज फर्नाडीज हुई । उनके साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती हो गई साथ में रेलवे नौकरी की साथ में दोनों ने छोड़ी थीऔर भाई ललितपुर आ गई थी ।

बताया जाता है कि उसे समय फिल्म प्रोड्यूसर मक्खन लाल से उनकी मुलाकात हुई वहीं उन्होंने मीना कुमारी का एक चित्र बना दिया उसके चित्र को इतना संजीव बताया की उसे जमाने की जानी मानी हीरोइन मीना कुमारी ने उनको कहा तुम तो बावरा हो बस यही से उनको यह एक और नाम मिल गया और उन्होंने अपने नाम की आगे चमन लाल बरा लिखने लगे कुछ दिनों के बाद वह मुंबई से भी वापस आ गई।

लेकिन उनका मन राजनीति में ही लगता था उनके मन में दलितों के प्रति गरीबों के प्रति एक दर्द था उनका मानना था यदि हम एक जल्द प्रतिनिधि बन गई तो पूरे देश के गरीबों का मजनू का दलितों का भला करेंगे और इसी के दम  पर लगातार चुनाव लड़ती' ललितपुर में चुनाव के दौरान उनकी सभा का लोग इंतजार करते थे क्योंकि जितने भी प्रत्याशी खड़े होते थे उनको वह चुनावी भाषा मे बहुत कुछ कहा करते थे जिस को सुनने के लिए ललितपुर की जनता आतुर  रहती थी चुनाव प्रचार में बह पैदल ही चुनाव प्रचार करत थे अपने हाथ से दीवारों पर पेंटिंग करते थे उनका चुनावी खर्च₹ 5000 से ज्यादा नहीं होता था ।

उनके पुत्र संजीव बाबरा ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विट्ठल भाई पटेल ने भी उन्हें एक बार नेट दिया था कि वह सागर म प्र आए और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन भाई सागर तो गए पर निर्दलीय ही चुनाव लड़े उन्होंने कभी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा । यह उनकी एक खासियत कहे या जिद । बढ़िया नारे लिखते जो आज भी लोगों के जहन घूमते हैं ।

   अपने चुनाव प्रचार में मंच से कहते थे कि जितने श्रोतागण मुझे सुनने आते हैं इतने ही दिल से आप लोग मेरा सपोर्ट कर दें फिर मैं ललितपुर की तस्वीर बदल दूंगा । लेकिन हर चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाती थी ।इस सब के बाद भी चमन लाल बावरा जी ललितपुर जनपद में काफी लोकप्रिय थे उनकी एक पहचान थी लेकिन राजनीति में  उनको कभी जयश्री नहीं मिली ।

इसका उनके चाहने वालों को गम रहा लेकिन नेताजी को कभी चाहत नहीं रही उनका तो बस एक लक्ष्य रहता था हमें चुनाव लड़ना है हमें अपनी बात जनता के बीच रखती है।

सुदामा प्रसाद दुबे ग्रापए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

बांसी (ललितपुर)। रविवार को लखनऊ में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  सौरभ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री  महेंद्र नाथ सिंह की संस्तुति पर सुदामा प्रसाद दुबे को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर ग्रापए के सदस्यों द्वारा प्रशन्नता जाहिर की गई है।

इस दौरान हर प्रसाद मोदी, विमलेन्द्र नामदेव गुड्डू, डा. हरिमोहन गोस्वामी, रवि कुमार बबेले, शैलेंद्र पुरोहित शैलू, राहुल सुमन, प्रकाश अहिरवार,  मौजूद  रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


महरौनी (ललितपुर)। मंगलवार को जिला के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम उन्होंने सभी ओपीडी, दवा वितरण और इमरजेंसी में रखे रजिस्टर की जांच की।

इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिलाओं से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। अस्पताल की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई देखी और व्यवस्था देख चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा की ।उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ जैन को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि टीबी के कैंप लगाकर जांच की जाए ।

मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सके ।उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की जांच पर संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को चाक-चौबंद पाया।इस मौके पर डॉ आर एन सोनी, डॉ प्रदीप यादव, डॉ राजेन्द्र भूषण पटैरिया, डॉ रविन्द्र कौर सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।