प्रतिबंधित चाइनीस कॉम्पोनेंट का प्रीपेड मीटर में किया जा रहा है इस्तेमाल, उपभोक्ता परिषद ने उठाई जांच की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां बडे पैमाने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं उपभोक्ता परिषद ने खुलासा करने जा रहा है। जिसे लेकर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि बिजली कंपनियां किस प्रकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले निजी घरानों पर मेहरबान है। बिजली कंपनियों की तरफ से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के पहले उनकी गारंटीड टेक्निकल पर्टिकुलर यानी (जीटीपी) जो बिजली कंपनियों की तरफ से अनुमोदित की जा रही है। उसमें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जीटीपी में खुलासा हुआ कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी मीटर के अंदर महत्वपूर्ण पैरामीटर जैसे माइक्रोप्रोसेसर डिस्प्ले माड्यूल ऑप्टिकल पोर्ट पावर सप्लाई इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट बैटरी पीसीबी आरटीसी व अन्य लगने वाले ज्यादातर कॉम्पोनेंट का मेक और ओरिजन चाइनीस बता रहा है। उसे अनुमोदित भी किया गया है। यानी कि आने वाले समय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर जो लगेगा, उसके अंदर के कंपोनेंट चाइनीस होंगे जो पूरी तरह गलत है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में चीनी मीटर लगाने पर रोक लगा दिया था। जब सीमा विवाद हुआ था। अब उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंदर लगने वाल प्रमुख तकनीकी पैरामीटर को चाइनीस कंपनी द्वारा लिया जाना प्रस्तावित करना ही अपने आप में बडे जांच का मामला है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश में काफी ऊंची दरों पर खरीदे जा रहे हैं। इसके बावजूद भी उसमें लगने वाले प्रमुख कंपोनेंट को चीनी कंपनियों द्वारा खरीदे जाने की अनुमति  अपने आप में गंभीर मामला है। जल्द ही पूरे मामले पर उपभोक्ता परिषद पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से बात करेगा और इस प्रकार की कार्यवाही पर अभिलंब विराम लगाने की मांग करेगा। सभी बिजली कंपनियों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जीटीपी को अनुमोदित करने के लिए होड मची है। आखिर ऐसा क्या है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले निजी घराने जो चाह रहे हैं। वही जीटीपी अनुमोदित कर ले रहे हैं। इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सब मिलकर उपभोक्ताओं के परिसर पर लगने वाला तराजू यानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। इस पर बिजली कंपनियों को बहुत ही इमानदारी से पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की जरूरत है। चाइनीस कंपोनेंट को अनुमोदित करने वाले जो भी दोषी अभियंता है।उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ आयोजन में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल लखनऊ को मिला द्वितीय पुरस्कार
लखनऊ। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में  12 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र ,उदयपुर में ‘अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्यदल द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्यमण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ मण्डल नाटयî दल में के.सी.दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया। 

चेन्नई में हुई ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की आमसभा में शैलेन्द्र दुबे लगातार तीसरी बार चेयरमैन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की चेन्नई में हुई आम सभा में देश भर से आए बिजली अभियंताओं ने चेयरमैन के पद पर लगातार तीसरी बार शैलेन्द्र दुबे को निर्वाचित किया। तेलंगाना प्रान्त के पी रत्नाकर राव को सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित किया गया।

चेन्नई में हुई आम सभा में केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा, मेघालय और उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ली रालोद की सदस्यता
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रालोद का दामन थामा।

शामिल होने वालों में मुख्य रूप से कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त स्तर के पूर्व राज्य मंत्री राजीव रंजन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरे राम चौबे तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोजपा आशुतोष राय के साथ जगन्नाथ तिवारी, अमर सिंह अर्कवंशी, श्रीचन्द्र भार्गव, आसाराम कनौजिया, उमाशंकर पाण्डेय, शिवगोपाल अवस्थी, रामाशीष ठाकुर, विद्या सागर त्रिपाठी, रामचंद्र पूर्व प्रधान, संतराम यादव पूर्व प्रधान, पुरूषोत्तम चैबे, बसपा नेता हनुमान जी गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के दल में शामिल होने से पार्टी संगठन को बल मिलेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चैधरी के हाथों को मजबूती मिलेगी। संचालन प्रदेश महासचिव अंबुज सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला, तराई क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला वर्मा मौजूद रहे।
क्रांति सिंह उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ उप्र के प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। प्रेरणा सदन लोक निर्माण विभाग गवर्नर हाउस के सामने 16 मार्च 20 24 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का नामांकन व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। चुनाव अधिकारी श्रवण पाल की देखरेख में चुनाव  संपन्न कराया गय।

चुनाव में क्रांति सिंह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष,सुशील कुमार प्रदेश महामंत्री, श्याम देव प्रदेश कोषाध्यक्ष, कन्हैया लाल पटेल प्रदेश संगठन मंत्री, दिनेश चंद्र मौर्य, प्रदेश संप्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुए।  प्रदेश अध्यक्ष पद पर दो नामांकन क्रांति सिंह के सामने रामचंद्र ने नामांकन किया था, लेकिन रामचंद्र ने प्रदेश अध्यक्ष से अपना नामांकन वापस ले लिया। इसलिए क्रांति सिंह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि अन्य पदों पर सिर्फ एक एक नामांकन होने से सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी  व कई जनपद शाखा के जिला अध्यक्ष मंत्री ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी को पुष्प भेंट कर व मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।


निर्वाचन के बाद अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि वह प्रदेश के एक लाख से अधिक पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों का पद नाम परिवर्तित कर पंचायत सेवक, कर्मचारी सेवानियमावली और पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति जैसी मांगो को लेकर पूर्व की तरह तब तक संघर्ष जारी रहेगा, जब तक सफलता नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के ग्रामीण राज सफाई कर्मचारियों के हर समस्या का समाधान करायेंगे। उन्होंने अनुरोध किया है कि पंचायत राज सफाई कार्मिक सरकार की मंशा अनुसार स्वच्छ भारत में अपनी भूमिका का निर्वहन उसी आस्था से करें, जैसी उनकी संगठन, परिवार के प्रति आस्था है।
आईटीआई वेल्डर ट्रेड एससीवीटी अथवा एनसीवीटी से उत्तीर्ण का केंपस ड्राइव आयोजित
लखनऊ। शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में Adient India Pvt. Ltd. Ahamdabad Gujrat कम्पनी के द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया है।

कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता आईटीआई वेल्डर ट्रेड एससीवीटी अथवा एनसीवीटी से उत्तीर्ण किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है, जिसके लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 8 घण्टे के लिए वेतन के रूप में सीटीसी रूपये 19,000 माह देय होगा। अन्य सुविधाए एक समय का भोजन, ट्रांसपोर्ट एवं मेडिकल की सुविधा कम्पनी द्वारा फ्री दिया जायेगा। समस्त प्रमाण पत्रों एवं आधार कार्ड में स्वयं का नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि एक जैसा होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी आज 16 मार्च 2024 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
मंडलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में मिशन भरोसा परियोजना में पंजीकृत स्कूली वाहन चालकों को भरोसा स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए
लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गत 12 मार्च को लखनऊ स्मार्ट सिटी संचालित मिशन भरोसा परियोजना के मोबाइल ऐप और पोर्टल का लॉन्च किया गया था। लॉन्च कार्यक्रम में तीन स्कूली वाहन चालकों को मुख्यमंत्री की ओर से भरोसा चालक स्मार्ट कार्ड्स भी प्रदान किए गए थे।

इसी क्रम में 14/03/2024 लखनऊ स्मार्टसिटी, लालबाग के ऑफिस में मिशन भरोसा प्रोजेक्ट में रजिस्टर्ड चालकों को लखनऊ मंडलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में भरोसा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ज्वाइंट डायरेक्टर एजूकेशन प्रदीप कुमार सिंह आरटीओ (प्रशासन) उदय वीर सिंह डीआईओएस राकेश पांडेय, अपर नगर आयुक्त और ए सी ओ पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मिशन भरोसा को जमीनी जमा पहनने वाली संस्था सर्वेभ्यो फाउंडेशन के निदेशक आलोक सिंह और भरोसा की पूरी टीम द्वारा चालकों को भरोसा स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए। डा रोशन जैकब ने मिशन भरोसा प्रोजेक्ट को स्मार्टसिटी लखनऊ की बेहतरीन और उत्कृष्ट पहल बताया। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को संवेदनशील सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत होती है और मिशन भरोसा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर अविभावकों का भरोसा बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत समय समय पर चालकों की "ड्राइविंग रिफ्रेशर ट्रेनिंग" और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जायेगा। इसमें जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, RTO, पुलिस, CMO सभी विभागों के आपसी समन्वय से सभी स्कूली चालक परिचालक और स्कूली वाहनों को बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जायेगा। जिससे अभिभावकों को ये भरोसा मिलेगा कि उनके बच्चे के स्कूली वाहन के चालक/परिचालक सक्षम और सुरक्षित चालक है, जो 18 साल की उम्र से ऊपर हैं, उचित ड्राइविंग लाइसेंस से लैस हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्षम हो। बच्चा एक भरोसे के वाहन और एक भरोसे के चालक के साथ स्कूल आवागमन करे। यही इस मिशन का मूल उद्देश्य हैं। कभी कभी स्कूली बच्चों के साथ हादसे होते हैं, जो हमें झकझोर कर रख देते है और ऐसे हादसें होने से पहले उनके रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था बनाना ही मिशन भरोसा का उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस मिशन को पूरे लखनऊ के कोने कोने तक पहुंचना है। इसको लागू करने में जो भी व्यवहारिक समस्याएं और चुनौतियां आयेगी। हर स्तर पर उनका निवारण किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा मिशन भरोसा प्रोजेक्ट बनी एक शिक्षाप्रद वीडियो प्रेजेंटेशन सभी को दिखाया गया।
मंडलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में मिशन भरोसा परियोजना में पंजीकृत स्कूली वाहन चालकों को भरोसा स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए
लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गत 12 मार्च को लखनऊ स्मार्ट सिटी संचालित मिशन भरोसा परियोजना के मोबाइल ऐप और पोर्टल का लॉन्च किया गया था। लॉन्च कार्यक्रम में तीन स्कूली वाहन चालकों को मुख्यमंत्री की ओर से भरोसा चालक स्मार्ट कार्ड्स भी प्रदान किए गए थे।

इसी क्रम में 14/03/2024 लखनऊ स्मार्टसिटी, लालबाग के ऑफिस में मिशन भरोसा प्रोजेक्ट में रजिस्टर्ड चालकों को लखनऊ मंडलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में भरोसा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ज्वाइंट डायरेक्टर एजूकेशन प्रदीप कुमार सिंह आरटीओ (प्रशासन) उदय वीर सिंह डीआईओएस राकेश पांडेय, अपर नगर आयुक्त और ए सी ओ पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मिशन भरोसा को जमीनी जमा पहनने वाली संस्था सर्वेभ्यो फाउंडेशन के निदेशक आलोक सिंह और भरोसा की पूरी टीम द्वारा चालकों को भरोसा स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए। डा रोशन जैकब ने मिशन भरोसा प्रोजेक्ट को स्मार्टसिटी लखनऊ की बेहतरीन और उत्कृष्ट पहल बताया। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को संवेदनशील सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत होती है और मिशन भरोसा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर अविभावकों का भरोसा बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत समय समय पर चालकों की "ड्राइविंग रिफ्रेशर ट्रेनिंग" और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जायेगा। इसमें जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, RTO, पुलिस, CMO सभी विभागों के आपसी समन्वय से सभी स्कूली चालक परिचालक और स्कूली वाहनों को बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जायेगा। जिससे अभिभावकों को ये भरोसा मिलेगा कि उनके बच्चे के स्कूली वाहन के चालक/परिचालक सक्षम और सुरक्षित चालक है, जो 18 साल की उम्र से ऊपर हैं, उचित ड्राइविंग लाइसेंस से लैस हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्षम हो। बच्चा एक भरोसे के वाहन और एक भरोसे के चालक के साथ स्कूल आवागमन करे। यही इस मिशन का मूल उद्देश्य हैं। कभी कभी स्कूली बच्चों के साथ हादसे होते हैं, जो हमें झकझोर कर रख देते है और ऐसे हादसें होने से पहले उनके रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था बनाना ही मिशन भरोसा का उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस मिशन को पूरे लखनऊ के कोने कोने तक पहुंचना है। इसको लागू करने में जो भी व्यवहारिक समस्याएं और चुनौतियां आयेगी। हर स्तर पर उनका निवारण किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा मिशन भरोसा प्रोजेक्ट बनी एक शिक्षाप्रद वीडियो प्रेजेंटेशन सभी को दिखाया गया।
स्वीप योजना के तहत मतदाता साक्षरता क्लब की वर्कशॉप आयोजित
लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में स्वीप योजना के तहत ई एलसी क्लब (मतदाता साक्षरता क्लब ) की वर्कशॉप आयोजित की गई , जिसमें लखनऊ ज़िले के राजकीय और अशासकीय विद्यालयों के लगभग 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

वर्कशॉप का संचालन नोडल शिक्षक कृष्ण लाल शर्मा, जया सिंह, अल्का वर्मा ने किया। ई एल सी क्लब की महत्ता,निर्वाचन साक्षरता,बच्चो की भागीदारी तथा मतदाता बनने की प्रकिया के बारे में,विद्यालयों में ELC क्लब से संबंधित रुचिपूर्ण गतिविधियों को सारिणी के अनुसार कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी सत्र से विद्यालयों में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया।
विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने का करें कामः ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ् एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को विधान सभा के मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष सं0-62 में विभागीय कार्य एवं दायित्वों को ग्रहण किया।

इस दौरान पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस. गर्ग, निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय उपस्थित रहे। पंचायतीराज मंत्री ने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसका पूरे मनोयोग से प्रयास किया जाए। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आमजन गरीबों, महिलाओं, बुर्जुगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।

इसके लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विभागों के उच्च अधिकारियों से विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप विभागीय योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाए। योजनाओं के प्रगति के संबंध में नियमित मॉनीटरिंग की जाए, जिससे कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे।