सरायकेला: मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर जांचो परांत करवाई करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


सरायकेला : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल दिनांक 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम सभा आम निर्वाचन 2024 की तिथि की घोषणा के पाश्चात्य मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मानको के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो ऐसी मतदान केंद्र जँहा मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता है की सूची जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए। साथ हीं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ निरिक्षण कर वलरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की सूची तैयारी कर निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के पाश्चात्य सभी सरकारी भवनो, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स से राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित बैनर/ पोस्टर/ दीवाल लेखन को निश्चित समय से पूर्व हटा लेने, FST तथा SST वाहन मे GPS ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित कर जिला सत्र से मोनेटरिंग करने, किसी भी प्रकार से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर नियमानुसार करवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्यमंत्री रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO, AERO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में अबतक कोई नाम नहीं आया सामने


सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में अबतक कोई नाम सामने नहीं आया है। एनडीए ने जहां गीता कोड़ा को यहां से प्रत्याशी बनाया है वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो के कोटे में है । झारखंड मुक्ति मोर्चा इस सीट से किसको टिकट देगी यह तय नहीं हुआ है। 

अंदरखाने की मानें तो जिला कमेटी की ओर से पार्टी आलाकमान को मंत्री और चाईबासा से तीन बार विधायक चुने गए दीपक बिरुआ, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव विधायक निरल पूर्ति और सोनाराम देवगम के नामों का हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव केंद्रीय कमिटी को भेजा है. 

वैसे इस रेस में खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हैं, हो सकता है पार्टी आलाकमान यहां से चौंकाने वाला प्रत्याशी दे. वैसे इस मामले पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि इंडिया गठबंधन की पहली प्राथमिकता चुनाव में जीत हासिल करना है. हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और एनडीए प्रत्याशी को हराएंगे. लोगों की जन भावना इंडिया के साथ है ।

चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 का हुआ शुभारंभ


 

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी कन्या डूबा मैदान में चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 के शुभारंभ हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने शुक्रवार को लीग का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पुलक सथपति, बुलेट नाग, बुद्धेश्वर महतो, प्रदीप गिरी, राहुल महतो, शिवचरण महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शेखर गांगुली, देव गोप, शुभंकर गांगुली, सुनील अग्रवाल, कैलाश गोप आदि मौजूद थे।  

एक माह तक चलेगी लीग, विजेता टीम को 80 हजार व उपविजेता को 60 हजार का पुरस्कार

सीपीएल सीजन 2 अगले एक माह तक चलेगी। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संस्थापक दुर्योधन गोप ने बताया कि सीपीएल में कुल 10 टीम ने भाग लिया है। 

प्रत्येक टीम को नौ बार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। नौ मैच में बेहतर अंक लाने वाला टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में जाएगा। फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को 80 हजार रुपये तथा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। 

प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को लीग के शुभारंभ के बाद कुल पांच मैच खेले गए। प्रथम मैच आर एस ब्रदर्स बनाम चांडिल टाइगर की बीच हुआ, जिसमें चांडिल टाइगर ने जीत हासिल की। इस दौरान चांडिल टाइगर के खिलाड़ी राजन शर्मा को आजसू नेता हरेलाल महतो ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

सरायकेला: मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर जांचो परांत करवाई करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


सरायकेला : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल दिनांक 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम सभा आम निर्वाचन 2024 की तिथि की घोषणा के पाश्चात्य मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मानको के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो ऐसी मतदान केंद्र जँहा मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता है की सूची जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए। साथ हीं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ निरिक्षण कर वलरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की सूची तैयारी कर निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के पाश्चात्य सभी सरकारी भवनो, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स से राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित बैनर/ पोस्टर/ दीवाल लेखन को निश्चित समय से पूर्व हटा लेने, FST तथा SST वाहन मे GPS ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित कर जिला सत्र से मोनेटरिंग करने, किसी भी प्रकार से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर नियमानुसार करवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्यमंत्री रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO, AERO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बदल रहा है झारखंड:-कभी यहां नक्सलियों का गढ़ था, आज वहां के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं जाकर स्थानीय थाना प्रभारी


सरायकेला : पलामू जिले के एक ऐसा पंचायत था जहां नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था उसी पंचायत के गांव श्रीनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुँच कर पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ स्कूली छात्र- छात्राओं को पढ़ाते नजर आये ।

 दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और निरीक्षण कर रहे हैं। थाना प्रभारी कुमार सौरभ इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार गश्ती करते नजर आ रहे हैं। 

आपको बताते चले कि कुमार सौरभ जिस विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे एवं पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर रहे थे वह विद्यालय तीनो दिशा से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। एक समय था जब इस क्षेत्र में माओवादी डेरा डाले रहता था पर आज इस विद्यालय के बच्चे -बच्चियां पढ़ लिखकर डॉक्टर, शिक्षक एवं पुलिस बनने की बात कर रहे हैं । 

मध्य विद्यालय होने के बावजूद भी यहां के बच्चे सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने समय निकालकर ऐसे विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने की बात कही है ।

PLV कार्तिक गोप ने दलग्राम टोला राणीडीह गाँव में उपभोक्ता दिवस एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया


सरायकेला :  PLV कार्तिक गोप ने दलग्राम टोला राणीडीह गाँव में उपभोक्ता दिवस एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां एवं अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की ओर से ग्रामीणों को बाल विवाह ,घरेलू हिंसा ,डायन प्रथा, महिलाओं का अधिकार तथा राशन कार्ड मे नाम छूटे हुई लोगो को जोड़ना आदि समस्या को लेकर जानकारी उपलब्ध कराया ।

गया ,साथ ही ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया गया ।

इस अवसर पर सुभद्रा गोप, लक्ष्मी कान्त गोप, बिलम माझी, अनुरुद्ध गोप, अंगद गोप आदि के साथ सैकडो की संख्या में ग्रामीण महिलाए पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला:अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत


सरायकेला : - गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के गंजिया बराज के निकट नुवागढ़- सामराम मार्ग पर ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।

वहीं घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा, मृतक की पहचान नुवागढ़ निवासी रिकी महंती (20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे ।जहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, बताया जाता है कि मृतक अपने मां- बाप का इकलौता संतान था, वह आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के किसी कंपनी में काम करता था, गुरुवार की रात ड्यूटी समाप्त कर नुवागढ़ अपने गांव लौट रहा था, तभी नुवागढ़- सामराम चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी ।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

खरसांवा विधायक दशरथ गागराई ने 6.81 करोड़ की लागत से बनने वाले दो सडको का किया शिलान्यास


सरायकेला : खरसांवा विधायक दसरथ गागराई ने 6.81 करोड़ की लागत से कल दो सडको का भूमि पूजन और शिलान्यास किया  

वर्षो से इन क्षेत्रों में ग्रामीण सड़क 10 से 15 साल पूर्व में बनी थी उन सडको की जर्जर स्तिथि हो चुकी थी और सडको पर चलना भी मुशिकल।हो गया था।

राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों का शिलान्यास किया गया है ,जिसमे खरसांवा से लेकर चड़कपाथर तक 8.5 किलोमीटर सड़क बनाया जायेगा ।जिसकी लागत 3.70 करोड़ है और दूसरी सड़क जाम बहाल से लेकर सिंदरी तक जिसकी लंबाई 2.5 किलोमीटर है, लागत 3.11 करोड़ रुपया है कुल 6.81 करोड़ की लागत से दो सडको का निर्माण कार्य आरंभ होगा ।

सरायकेला :धुनाबुरु में विधायक सविता महतो ने किया 93 करोड़ कि लागत से बनने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र धुनाबुरु पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा धुनाबुरु एवं आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण 92 करोड़ 83 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा।

विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना से चांडिल प्रखंड के 6 पंचायत व ईचागढ़ प्रखंड के 5 पंचायत के 71 गांव व 9 हाजार 9 सौ 65 परिवारों के बीच जलापूर्ति होगा। विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगी। उन्होंने संवेदक को जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया।

साथ ही विधायक सविता महतो ने इस प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्वीकृति देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

चांडिल पश्चिम भाग के जिला परिषद सबिता मार्डी ने योजना के उद्घाटन को लेकर नाराजगी व्यक्त किया हे,उन्होंने बताया क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का निर्माण होने पर ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा साथ ही कहा योजना के उद्घाटन शिलापट्ट मे

मेरा नाम नहीं देना एवं उद्घाटन में बुलाना एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि के साथ साथ आदिवासियों की सम्मान पर ठेस पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा निर्माण कार्य अधूरा होते हुए उद्घाटन कैसे किया गया,पाइप लाइन सहित निर्माण कार्य में संबेदक द्वारा अनियमत्ता बरतने का भी आशंका जताई है, साथ ही कहा जिला पर इसका सीधा विरोध करेंगे ।

कनीय अभियंता अश्वनी सिंह सरदार ने कहा 2025 तक ग्रामीण जलापूर्ति योजना बनकर तैयार हो जाएगा और ठिकेदार द्वारा पांच बर्ष तक संचालक करेगा उसके बाद ग्रामीणों को प्रशिक्षण दे कर सोफा जायेगा ।

ग्राम प्रधान दिनबोंधु सिंग पातर, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, पशुपति बागची, बुद्धेश्वर महतो, भादरू सिंग मुंडा, अरुण महतो, लंबोदर महतो, अजित सिंह मुंडा, अनिल महतो, संजय महतो, कोटका कालिंदी आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला :पानी की किल्लत ।ईश्वर पर भरोसे ,नेता के प्रति नाराजगी

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गर्मी की दस्तक पड़ते ही गरीब किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया , कृषि क्षेत्र में किसान अपना कड़ी मेहनत करने के प्रश्चात भी अपना कृषि करके। आय पर वृद्धि पड़ा असर।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पंचायत से लेकर नेता मंत्रियों द्वारा सड़क,जल मीनार ,भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाता हे, परंतु कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए आज किसी भी प्रकार के संबंधित योजनाओं के निर्माण एवं शिलान्यास करने में नहीं आए नजर। क्षेत्र के ग्रामीणों में पानी किल्लत से त्राहिमाम है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि द्वारा दुरुस्त करने का कोई प्रकल्प नहीं निकले है। क्षेत्र के स्थानीय विधायक वह सांसद नेता मंत्री के प्रति ग्रामीणों में देखा गया नाराजगी ,इस क्षेत्र के किसान को ईश्वर के भरोसे में एक ही बार धन की खेती कर पता , चांडिल बहु उद्देसीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य रहते हुए भी किसान के बीच सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराया।गया। जिसे लोगो को रवि फसल का खेती कर पता ।

सिंचाई के लिए चेक डैम, लिप्टट्रेरीग्रेश का आदि की सुविधा इस क्षेत्र में मुहैया नही कराया गया। न सरकार द्वारा लोगो के बीच कोई कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षन प्राप्त हे।