अम्बर फाउन्डेशन के प्रोग्राम में अल्पसंख्यक जनसमूह, उलेमा और बुद्धिजीवियों ने किया राजनाथ सिंह को वोट देने का आहवान
लखनऊ। वफा अब्बास द्वारा अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से किए गये अच्छे कार्य से जनता में जो प्रेम उमड़ा उसको श्री राजनाथ सिंह के लिए स्थानांत्रित करने के लिए आज अम्बर फाउन्डेशन के बैनर तहत एक धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 5000 अल्पसंख्यक जनसमूह ने कई सुन्नी और शिया उलेमा और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में अपना वोट खराब न करने और राजनाथ सिंह को उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्य के लिए समर्थन देने का आहवान किया। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोक सभा सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रही अम्बर फाउन्डेशन बीते दिनों में शहर के जरूरतमंद और कम आय वाले क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं में सब से अग्रणी संस्था के रूप में उभरी है। 42 वर्षीय उद्योगपति वफा अब्बास द्वारा चलाई जा रही इस संस्था ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कार्य किया तो भी बिना छिपाए, खुल कर कहा कि ये सारे कार्य राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से हो रहे हैं जिन्होंने उनसे बिना जाती या धर्म देखे बस अच्छा काम करते रहने की सीख दी है।
इस मौक़े पर बोलते हुए अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि ये तमाम जनसमूह उनके द्वारा किए जा रहे काम से खुश हो कर एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों के अच्छे जनसेवा कार्य के माध्यम से वह 50000 से 60000 परिवारों से जुड़ पाए। उन्होंने एकत्रित जनता से कहा कि कोई भी उनका वोट लेने आए, पहले उससे उसके द्वारा पूछे गये काम के बारे में पूछिए। यदि वह हमसे अच्छा कार्य करके दिखाए तो उसको वोट दीजिए, अन्यथा श्री राजनाथ सिंह को वोट देकर हमारे हाथ मजबूत कीजिए ताकि आप के इलाके के कार्य ज्यों के त्यों होते रहें। बीते एक वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर और आंखों की जांच कराकर 25000 चश्मे मुफत में देने के अतिरित 3000 मोतिया बिन्द के आप्रेशन, 1000 गरीब बच्चों की फीस, कई हजार बच्चों को स्वेटर और बुजुर्गों को कम्बल बांटने और दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल बांटने के अतिरिक्त अम्बर फाउन्डेशन के क्लैक्टर बिटिया प्रोग्राम में गरीब घरों की 13 बच्चियां का च्यन उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा मे हो चुका है और आगामी परीक्षा में कई दूसरी बच्चियों का च्यन अपेक्षित है।
इस मौके पर क्लैक्टर बिटिया के तहत आईएएस/पीसीएस की कोचिंग कर रही तीन बच्चियों फिज्जा फातिमा, ज्योति सोनी और वरिषा कुरैशी ने अपने विचार रखते हुए अम्बर फाउन्डेशन का आभार प्रकट किया कि उसने उन्हें अपसे सपने पूरे करने का मौक़ा दिया। व्द्ध अब्दुल अजीज जिनकी आंखों का आप्रेशन अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से हुआ कि वफा अब्बास द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण वह जिसका समर्थन करने को कहेंगे उसका साथ देंगे। वफा अब्बास ने कहा कि जो कार्य हमने किया ये दूसरी पार्टियों से जुड़े लोग भी कर सकते थे। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याण प्रोग्राम ऐसे हैं जिन से जनता को जोड़ा जाए तो उन्हें लाभ मिलेगा। लेकिन वे जनता में जा कर कार्य नहीं करते ताकि चुनाव समय बता सकें कि ये ये कार्य नहीं हुए। उपस्थित अल्पसंख्यक जनसमूह को संबोधित करते हुए वफा अब्बास ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जीत कर तो आ ही रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह का सहयोग करके यदि अल्पसंख्यक समुदाय जीत का हिस्सा बनता है तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि हर सरकारी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। पुराने लखनऊ के दिल में स्थित घंटाघर के मैदान में जनता ने जमा हो कर अम्बर फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति न केवल अपना आभार जताया बल्कि अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास द्वारा श्री राजनाथ सिंह का समर्थन करने की अपील का भी हाथ उठा कर स्वागत किया। समारोह में अम्बर फाउन्डेशन चेयरमैन वफा अब्बास के अतिरिक्त सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरूओं और उलेमा ने उपस्थित होकर श्री राजनाथ सिंह के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक़ फिरंगीमहली (मैनेजर जामिया बहरूल उलूम फिरंगीमहल), शरीफुल हसन (मैनेजर मदरसा वारसिया गोमती नगर), क़ारी शम्स तबरेज़ (प्रिंसिपल शेखुल आलम साबरिया चिश्तिया अबरार नगर), क़ारी सलाहुददीन (मैनेजर जामिया दारूल मसूद इंद्रानगर), मौलाना बदरूद्दीन (प्रिंसिपल मदरसा निज़ामिया मलहौर), क़ारी मौहम्मद शमी (प्रिंसिपल मदरसा गौसिया तालीमुल कुरान निशातगंज), क़ारी मौहम्मद सिददीकी क़ादरी (खतीब रज़ाए हक़ मस्जिद अबरार नगर) एवं शिया समुदाय से मौलाना सैयद रज़ा हुसैन, मौलाना मज़हर इमाम, मौलाना सैयद रज़ा काजिम तक़वी (प्रिंसिपल सैयदुल मदारिस अमरोहा), मिरजा शाहिद अलहुसैनी (प्रोफैसर फारसी अलमुस्तफा ओपन यूनिवर्सिटी ईरान), मौलाना एस अली महशर नक़वी, मौलाना सैयद तफसीर हसन रिज़वी, मौलाना सैयद हसन अब्बास आबिदी नजफी (मुक़ीमे हाल नजफ ए अशरफ ईराक), मौलाना सैयद जिब्रील इजतेहादी, मौलाना सैयद नकी मेहदी, मौलाना सैयद शबाहत हुसैन, मौलाना सैयद फीरोज अब्बास नकवी उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त श्रीमति नसीम बानो चिकनाकरी के लिए पद्यमश्री ने भी अल्पसंख्यक जनता को संबोधित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना सैयद रजा हुसैन ने की। मौलाना रजा हुसैन ने भी उपस्थित जनता से श्री राजनाथ सिंह को सपोर्ट करने की अपील की। वफा अब्बास के कार्य से प्रेरित होकर कांग्रेस छोड़ वफा अब्बास से जुड़े अली आग़ा ने अरशद नगरामी के साथ मंच का संचालन किया।
Mar 14 2024, 19:20