सरायकेला :पानी की किल्लत ।ईश्वर पर भरोसे ,नेता के प्रति नाराजगी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गर्मी की दस्तक पड़ते ही गरीब किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया , कृषि क्षेत्र में किसान अपना कड़ी मेहनत करने के प्रश्चात भी अपना कृषि करके। आय पर वृद्धि पड़ा असर।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पंचायत से लेकर नेता मंत्रियों द्वारा सड़क,जल मीनार ,भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाता हे, परंतु कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए आज किसी भी प्रकार के संबंधित योजनाओं के निर्माण एवं शिलान्यास करने में नहीं आए नजर। क्षेत्र के ग्रामीणों में पानी किल्लत से त्राहिमाम है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि द्वारा दुरुस्त करने का कोई प्रकल्प नहीं निकले है। क्षेत्र के स्थानीय विधायक वह सांसद नेता मंत्री के प्रति ग्रामीणों में देखा गया नाराजगी ,इस क्षेत्र के किसान को ईश्वर के भरोसे में एक ही बार धन की खेती कर पता , चांडिल बहु उद्देसीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य रहते हुए भी किसान के बीच सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराया।गया। जिसे लोगो को रवि फसल का खेती कर पता ।

सिंचाई के लिए चेक डैम, लिप्टट्रेरीग्रेश का आदि की सुविधा इस क्षेत्र में मुहैया नही कराया गया। न सरकार द्वारा लोगो के बीच कोई कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षन प्राप्त हे।

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ के साथ बैठक कर विभिन्न कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों को उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया और स्पष्ट कार्य योजना बनाने और कार्यों को सुनियोजित तरीके से निष्पादित करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों और प्रभारी पदाधिकारियों से उनके कोषांग की कार्य योजना की जानकारी ली। प्रशिक्षण कोषांग को मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण को संचालित करने, कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। 

वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने तथा आगामी चुनाव के व्यवस्थित संचालन को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से आवागमन के विभिन्न पहलुओं को कलस्टर बद्ध बांटते हुए रूट चार्ट तैयार करने, सुरक्षा व्यवस्था हेतू कार्य योजना बनाने, स्वीप कोषांग अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं इत्यादि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति लोगो को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। 

पोस्टल बैलेट-सुविधा केंद्र जल्द स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध करते हुए सुविधा उपलब्ध कराने हेतू सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, वाहन कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ससमय सुविधाओं का बहाल सुनिश्चित कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पेयजल व अन्य बेसिक सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी बीडीओ सीओ को अपने अपने क्षेत्र के वैसे स्कूल जिनमें पोलिंग बूथ है एंव बेसिक सुविधा की अभाव है, उनका भ्रमण करते हुए सूची उपलब्ध कराए ताकि ससमय सभी मुलभुत सुविधाएं सुदृढ़ करने के दिशा में प्रयास की जा सके। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर विशेष कार्य योजना तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त के द्वारा वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उतरी मैदान में,प्रत्याशियों का नाम तय, अब विधानसभा क्षेत्र में खुल रही है कार्यालय


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी है. इंडिया खेमा जहां अभी सीट शेयरिग पर मंथन कर रहा है, वहीं झारखंड बीजेपी ने न केवल लागभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए बल्कि अब बीजेपी के विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर जेबी तुविद, मीनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गणेश महाली, अमित सिंह, आदि मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.

यहां से गीता कोड़ा कांग्रेस से बगावत कर अब बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर गीता कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम सीट जीतकर मोदी जी को कमल फूल भेजना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार सिंहभूम सीट से कमल फूल हर हाल में मोदी जी को जाएगा. वहीं प्रतिस्पर्धा के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी के मुकाबले मैदान में दूसरा और कोई नहीं है. उनके आगे सारी चुनौतियां बौनी हैं.

 वहीं बीजेपी नेताओं ने एकसुर में सिंहभूम सीट जितने की प्रतिबद्धता दिखाई.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उतरी मैदान में,प्रत्याशियों का नाम तय, अब विधानसभा क्षेत्र में खुल रही है कार्यालय


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी है. इंडिया खेमा जहां अभी सीट शेयरिग पर मंथन कर रहा है, वहीं झारखंड बीजेपी ने न केवल लागभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए बल्कि अब बीजेपी के विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर जेबी तुविद, मीनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गणेश महाली, अमित सिंह, आदि मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.

यहां से गीता कोड़ा कांग्रेस से बगावत कर अब बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर गीता कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम सीट जीतकर मोदी जी को कमल फूल भेजना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार सिंहभूम सीट से कमल फूल हर हाल में मोदी जी को जाएगा. वहीं प्रतिस्पर्धा के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी के मुकाबले मैदान में दूसरा और कोई नहीं है. उनके आगे सारी चुनौतियां बौनी हैं.

 वहीं बीजेपी नेताओं ने एकसुर में सिंहभूम सीट जितने की प्रतिबद्धता दिखाई.

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने जिप द्वारा किये जा रहे कार्य स्थल का किया निरीक्षण, पाया गया कई कमी,दिया प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया ।

 कुकडू प्रखंड के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित गोदाम ,भवन निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कहीं हाफ तो कहीं एक ईंच का ढलाई किया गया है। 

 ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पहला ढलाई किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l

 इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनिय अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन के माध्यम से बात की और प्राक्कलन के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया है। 

कार्य स्थल में निगरानी रखने और संवेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने जिप द्वारा किये जा रहे कार्य स्थल का किया निरीक्षण, पाया गया कई कमी,दिया प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया ।

 कुकडू प्रखंड के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित गोदाम ,भवन निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कहीं हाफ तो कहीं एक ईंच का ढलाई किया गया है। 

 ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पहला ढलाई किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l

 इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनिय अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन के माध्यम से बात की और प्राक्कलन के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया है। 

कार्य स्थल में निगरानी रखने और संवेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।

सरायकेला : जिप उपाध्यक्ष भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का दिया गया आदेश


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: प्रखंड कुकडू के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग कार्य करी एजैंसी सरायकेला खरसावां द्वारा संचालित गोदाम भवन निर्माण कार्य स्थल का किया गया निरीक्षण। 

संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कन्हि हाफ तो कन्ही एक ईंच का ढलाई किया गया है। ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पोहला दलाई किया गया है। रोड भी दूरी दूरी पर बांधा गया है l सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l  

इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनियो अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन वीके माध्यम से बात की ओर प्राक्कलन के आधार पर निर्माण की जाए। कार्य स्थल में निगरानी रखने और संहबेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों से मिले उप समाहर्ता


Image 2Image 3Image 4Image 5

 समस्याओं से अवगत होकर दिया निराकरण का निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला नजारत उप समाहर्ता श्री अनिल टुडू मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन हस्तनांतरित किया। 

इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया तथा अन्य समस्याओं के नियमानुसार समाधान हेतू फरियादियों को आस्वस्थ किया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, लाल राशन कार्ड मे नाम जोड़ आयुष्मान कार्ड योजनाओं का लाभ प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आसान बनी मत्स्य जीवी स्वालंबी सहकारिता समिति (चांडिल) के निबंध करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ प्रदान करने, NIT जमशेदपुर में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लाभ ना मिलने, कुचाई प्रखंड मे मनमानी दर पर बिक रहे बालू से आवास योजना के लाभुक पर प्रभाव को देखते हुए बालू का दर (सरकारी दर) निर्धारित करने, बदलते मौसम गर्मी को देखते हुए सभी जलमिनार के समीप सूखता गधा का निर्माण तथा खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती कराने, BED सत्र 2019-21 के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

सरायकेला : DPO UID एवं ऐसप्रेशनल ब्लॉक फेलो के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : काशी साहू कॉलेज सरायकेला में आज योजना विभाग अंतर्गत DPO UID तथा इस एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) पर नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र का उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें निरीक्षण कर विधी व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 ज्ञात हो की DPO UID के लिए चयनित कुल 19 आवेदन मे आज 15 अभ्यार्थियों नें भाग लिया तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) के लिए चयनित कुल 68 आवेदन मे 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

 परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्मिगण उपस्थित रहें।

सरायकेला :प्रधानमंत्री ने किया OSOP सहित 85 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास"


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 85 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्धघाटन किये। इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वन्दे भारत ट्रेनों (जिसमे रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है) और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पूरे भारत के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे OSOP स्टॉल और OSOP ट्राली का भी उद्धघाटन किये।  

ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से 7 OSOP स्टॉल्स, 7 स्टेशनों जिनमे आद्रा, जयचंडी पहाड़, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरूलिया स्टेशन में स्थापित किये गए है तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 OSOP ट्राली आद्रा मंडल में लगने है, जिनमे से 7 OSOP ट्राली 4 स्टेशनों - आद्रा(2), बाँकुड़ा (2), पुरूलिया(1), बर्नपुर (2) चल रहे है। 

 शेष 16 ट्राली जो इसी वर्ष लगने वाले है, इसमे से 7 ट्राली के लिए :- मधुकुण्डा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इन्द्रबिल और झांटीपहाडी का चयन कर लिया गया। इस अवसर पर आद्रा मंडल के 4 प्रमुख स्टेशनों पुरूलिया, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर और बोकारो रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधीगण भी शामिल हुए जिनमे शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार, सांसद पुरूलिया श्री ज्योतिर्मय महतो, विधायक बोकारो श्री बरिंची नारायण, विधायक बाँकुड़ा श्री निलाद्री शेखर दाना, विधायक छतना श्री सत्यनारायण मुखर्जी, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, अपर मंडल रेल प्रबंधक खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा आस-पास के नागरिकगण भी उपस्थित थे।  

कार्यक्रम में स्थानीय कुशल कारीगरों व श्रमिकों को जनप्रतिनिधियों के हाथों सम्मानित भी किया गया।