*जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*
सुल्तानपुर,अपना दल (एस) अयोध्या मंडल के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव के. के. पटेल पहुंचे सुल्तापुर। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच संदीप सिंह सोनू भी हैं मौजूद। जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे बैठक। 2024 के चुनाव के मद्देनजर चल रही मैराथन बैठक। बीजेपी प्रत्याशी को जितवाने के लिए चल रहा मंथन। नगर पालिका के बगल अपना दल (एस) ज़िला पार्टी कार्यलय पर चल रही बैठक।
*जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*
सुल्तानपुर,अपना दल (एस) अयोध्या मंडल के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव के. के. पटेल पहुंचे सुल्तापुर। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच संदीप सिंह सोनू भी हैं मौजूद। जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे बैठक। 2024 के चुनाव के मद्देनजर चल रही मैराथन बैठक। बीजेपी प्रत्याशी को जितवाने के लिए चल रहा मंथन। नगर पालिका के बगल अपना दल (एस) ज़िला पार्टी कार्यलय पर चल रही बैठक।
*जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*
सुल्तानपुर,अपना दल (एस) अयोध्या मंडल के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव के. के. पटेल पहुंचे सुल्तापुर। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच संदीप सिंह सोनू भी हैं मौजूद। जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे बैठक। 2024 के चुनाव के मद्देनजर चल रही मैराथन बैठक। बीजेपी प्रत्याशी को जितवाने के लिए चल रहा मंथन। नगर पालिका के बगल अपना दल (एस) ज़िला पार्टी कार्यलय पर चल रही बैठक।
*जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*
सुल्तानपुर,अपना दल (एस) अयोध्या मंडल के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव के. के. पटेल पहुंचे सुल्तापुर। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच संदीप सिंह सोनू भी हैं मौजूद। जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे बैठक। 2024 के चुनाव के मद्देनजर चल रही मैराथन बैठक। बीजेपी प्रत्याशी को जितवाने के लिए चल रहा मंथन। नगर पालिका के बगल अपना दल (एस) ज़िला पार्टी कार्यलय पर चल रही बैठक।
*ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने 710 गांवों में किया संपर्क : अरुण जायसवाल*
यूपी : सुल्तानपुर में भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा का पीपी कमैचा के छापर गांव में हुआ समापन..।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे कार्यक्रम ग्राम परिक्रमा यात्रा का पीपी कमैचा विकासखंड के छापर गांव में समापन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है।भारतीय किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भाजपा सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि,एमएसपी पर फसलों की खरीद,फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ देकर मजबूत किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार किसानों के खुशहाली के लिए समर्पित है।सरकार ने किसानों के नलकूपों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया है।सरकार पर्याप्त सिचाई सुविधा के लिए जिले में 20 करोड़ से 40 नलकूपों को स्थापित करने जा रही है।सरकार की योजनाओं से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने बताया कि 12 फरवरी से शुरू हुई यात्रा का आज समापन किया गया है,1 माह चले ग्राम परिक्रमा यात्रा में किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 710 गांवों में जाकर किसानों‌ को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रतापपुर कमैचा ब्लाक प्रमुख सुषमा जायसवाल ने कहा कि भारतीय किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है,हमारी थाली में जो तीन वक्त का भोजन आता है वो हमारे देश के किसानों की ही देन है,किसान मोर्चा सरकार और किसानों के बीच की कड़ी है,देश के किसान ये समझ चुके हैं कि हमारा भला कहाँ है, देश के प्रधानमंत्री मोदी सामान्य मानव नही बल्कि महान मानव हैं। आपको बताते चलें कि छापर ग्राम प्रधान रवि निषाद के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमर देव सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष सिंह रानू जिला मंत्री भाजपा,बी डी ओ पी पी कमैचा देव नायक सिंह,जे ई आर ई एस हिमांशू पाण्डेय,ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश यादव,दीपांकुश चित्रांश, मुकेश तिवारी प्रधान दरबरपुर, मनोज गोस्वामी प्रधान,केश कुमार सिंह प्रधान भेरौरा,प्रदीप पाण्डेय प्रधान, बृजलाल पाल प्रधान के साथ साथ सैकङो लोग उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद रहे बीएलओ नदारत,न पहुंचे बीएलओ और न ही पहुंची सूची*
सुल्तानपुर में निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देश के बाद भी कई बूथों पर बीएलओ विधानसभा मतदाता सूची लेकर नहीं पहुंचे और रहे नदारत। सूची व बीएलओ के नहीं पहुंचने से वंचित रहे मतदाता। नही देख सके बूथ सूची।
आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना ने सभी बूथों के बीएलओ को विधानसभा मतदाता सूची के साथ पहुंचने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कई बूथों पर न तो बीएलओ पहुंचे और न ही सूची पहुंच सकी। शहर के खैराबाद में नामित छह बीएलओ में सिर्फ एक ही पहुंचा शेष रहे नदारत उन्हें नही है किसी का डर। यही हाल शहर के कई बूथों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों तक रहा। बेचारा हर मामले में यहां की भोली भाली जनता ही बनती है बेवकूफ।
*महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सपाइयों ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने पर सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मार्च निकाला। एसडीएम को राज्यपाल के नाम बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहाकि सरकार आम जनता और किसान विरोधी काम कर रही है। किसान अपना घर छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन सरकार को इसकी कोई चिता नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार न तो महंगाई पर रोक लगा पा रही है और न ही अपराध पर,जिससे जनता कराह उठी है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ा दी है। गरीब तबके के लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। युवा नेता समाज वादी लोहिया युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ भजन ने कहा कि किसी को सरकार रोजगार तो नहीं दे रही है, ऊपर से महंगाई बढ़ाने से बेरोजगारी जरूर बढ़ रही है।समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिव मंगल तिवारी ने कहा कि अन्याय, अराजकता, उत्पीड़न, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं।इस मौके पर अली अहमद, पवन भीम पाल, अशोक, लंकेश,अमजद खान, सचिन, बसंत अग्रहरी,राजदेव निषाद,अनिल, वेंकटेश, नदीम सिद्दीकी, जरताब रजा खां व अमरीश कांत गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परम्परागत विराट किसान मेले का भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया शुभारम्भ।*
सुलतानपुर 09 मार्च/कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 दिवसीय (09 से 12 मार्च, 2024 तक) परम्परागत विराट किसान मेला का विजेथुआ महावीरन सूरापुर सुलतानपुर में आयोजित किया जा रहा है। परम्परागत विराट किसान मेले के प्रथम दिन (शनिवार) को मुख्य अतिथि मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख करौंदीकला प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, सुनील वर्मा, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारेलाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सहित भारी संख्या कृषक बन्धु मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा का स्वागत उप निदेशक कृषि द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मेलों में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा उपस्थित किसान भाईयों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मेले का मुख्य उददेश्य कृषक भाईयों को नई-नई तकनीकों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सब प्राप्त करें। उन्होंने किसानों को जैविक खेती एवं मोटा अनाज की खेती करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी इस मेले का लाभ उठायें। उन्होंने भूमि संरक्षण, कृषि का यंत्रीकरण, उपज को बढ़ाने, मोटे अनाज का दैनिक जीवन में उपयोग आदि विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उप कृषि निदेशक ने अपने सम्बोधन में विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों की दी गई तथा किसानों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का उत्तर मौके पर दिया गया। उन्होंने कहा कि 04 दिवसीय किसान मेले का आयोजन सभी किसान भाईयों को जागरूक करने के लिये लगाया जा रहा है, आप सब इसका बेहतर लाभ उठायें। उन्होंने वहां उपस्थित किसान भाईयों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार अन्य कृषि वैज्ञानिकों, कई अग्रणी किसानों द्वारा अपनायें गये नवीन तकनीकी व जैविक खेती में आये बदलाव के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
*वेंडर जोन के लिए जमा सिक्योरिटी मनी अब होगी वापस,दुकानदारों में खुशी की लहर*
सुल्तानपुर जिले में वेंडर जोन के लिए जमा सिक्योरिटी मनी अब होगी वापस। बड़ी मशक्कत के बाद अब शासन ने सिक्योरिटी मनी वापस करने का दिया आदेश। वेंडर जोन में दुकानदारों से 50 हजार रुपए कराए गए थे जमा। लेकिन दुकान लगाने वालों को ही अब अलॉट रहेंगी वेंडर जोन की दुकानें। जिसने नही लगाई दुकान,उसका आवंटन स्वताः हो जायेगा निरस्त। या यूं कह लीजिए खत्म,नगर पालिका क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट के पीछे बनाया गया है वेंडर जोन। चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने भी वेंडरों से किया अनुरोध। यदि कोई वेंडर सिक्योरिटी मनी लेना चाहे वापस तो बिना किसी रोक टोक के ले सकते हैं अपनी सिक्योरिटी मनी। चेयरमैन के पहल से वेंडरों में खुशी की लहर
*स्वयं को अनुशासित रखना बेहतरीन कलाओं में से एक है -डॉ हीरालाल यादव*
*विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व एवं उपादेयता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन*

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर के रक्षा अध्ययन विभाग में' ' विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व एवं उपादेयता ' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिवानी तिवारी, विकास कश्यप, तलत परवीन, गरिमा सिंह ने विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। विभागध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अगर किसी विद्यार्थी या बच्चे को अनुशासन के बारे में सिखाया जाए, तो उसे अपने जीवन की समस्याओं को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन की कल्पना करना काफी कठिन है। अगर बच्चा अनुशासन में रहेगा तो ही एक सफल जीवन की ओर अग्रसर होगा और बुरी संगति से हमेशा बचकर रहेगा।वास्तव में अनुशासन ही विद्यार्थियों के जीवन में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाता है। जीवन में अनुशासन का महत्व उतना ही महत्वपूर्ण है, जिस प्रकार से चाय में चीनी का होना जरूरी होता है। बिना अनुशासन के मनुष्य पशु के समान हो जाता है। अनुशासन मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। अनुशासन ही वह महत्वपूर्ण चारित्रिक विशेषता है, जो मनुष्य को पशुओं से अलग करती है। स्वयं को अनुशासित रखना बेहतरीन कलाओं में से एक है। अगर विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन अपना लें तो वह अवश्य ही अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से पूरा कर पाएंगे और अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इस संगोष्ठी में प्रीति, गीता, संध्या यादव, हिमांशी चौरसिया, सुमित कुमार, अंशिका यादव, सुहानी सिंह, सर्वेश कुमार, कशिश ,खुशी सोनी, संजना, काजल यादव ,विवेक कुमार निषाद, आरती, शिवानी तिवारी, गौरव यादव, पुनीता, शिफा बानो ,आदर्श नाथ, आदर्श यादव, अतुल यादव, आर्यन यादव, अफसर अहमद, सौरव यादव, माधव प्रसाद दुबे, सिद्धांत कुमार, विकास कश्यप, हिना परवीन, प्रीति वर्मा ,करिश्मा यादव ,अंतिम जायसवाल, शालू मौर्या ,तलत फरहीन आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।