सरायकेला :स्वीप कोषांग अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : आज मास्टर ट्रेनर श्री तरुण कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में sveep /media /MCMC से सम्बंधित पदाधिकारी को निर्वाचन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिए गए। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री तरुण कुमार के द्वारा एन0आर0+ 2 उच्च विध्यालय, सरायकेला में दिया गया। 

इस दौरान सभी पदाधिकारियों sveep के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों एवं sveep के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम किस तरह से कर सकते हैं और कौन-कौन सी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने 

प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियंता ना हो ,यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर-टू-डोर,सोशल मीडिया, माईकिंग,समाचार पत्र,पोस्ट,नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा भी लोगो को जागरूक करना है।

चाईबासा रेल खंड में नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सांसद गीता कोड़ा ने कहा-कोल्हान के लिए भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है

चाईबासा: आज चाईबासा रेलवे स्टेशन में,नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामत की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।

ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर,फूल माला,पुष्प गुच्छ दिया गया,ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया।ट्रेन में सहस्र कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का उदगार प्रगट किया।पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद,गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा।पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा जी ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया।

चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर श्रीमती गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आदरणीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी और व केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को आभार प्रगट करती हूं।इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने,उचित इलाज करवाने,सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं,जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत की सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है।

आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा।70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।उन्हीने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अदय्क्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,नगर परिसद के प्रत्यासी रहेअनूप सुल्तानिया,,बिपिन लागुरी,मनोज लेयांगी,रूपा सिंह,श्रीमती नंदी,अनिता बालमुचू,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,पवन शर्मा,नगर परिसद चेयरमेन रही नीला नाग,नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,नवीन गुप्ता,अमित जयसवाल,रामानुज शर्मा ,शिव बजाज,श्रीमती कामेश्वर बिस्वकर्मा,जीवन यादव,राहुल पाल,के अलावे लगभग पांच सौ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बिभिन्न सामाजिक ब्यापरिक संस्थाओं के महिला और पुरुष सदस्य के साथ नगरवासी इस ऐतहासिक अवसर पर मौजूद रहे।

चाईबासा रेल खंड में नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सांसद गीता कोड़ा ने कहा-कोल्हान के लिए भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है

चाईबासा: आज चाईबासा रेलवे स्टेशन में,नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामत की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।

ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर,फूल माला,पुष्प गुच्छ दिया गया,ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया।ट्रेन में सहस्र कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का उदगार प्रगट किया।पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद,गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा।पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा जी ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया।

चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर श्रीमती गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आदरणीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी और व केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को आभार प्रगट करती हूं।इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने,उचित इलाज करवाने,सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं,जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत की सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है।

आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा।70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।उन्हीने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अदय्क्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,नगर परिसद के प्रत्यासी रहेअनूप सुल्तानिया,,बिपिन लागुरी,मनोज लेयांगी,रूपा सिंह,श्रीमती नंदी,अनिता बालमुचू,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,पवन शर्मा,नगर परिसद चेयरमेन रही नीला नाग,नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,नवीन गुप्ता,अमित जयसवाल,रामानुज शर्मा ,शिव बजाज,श्रीमती कामेश्वर बिस्वकर्मा,जीवन यादव,राहुल पाल,के अलावे लगभग पांच सौ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बिभिन्न सामाजिक ब्यापरिक संस्थाओं के महिला और पुरुष सदस्य के साथ नगरवासी इस ऐतहासिक अवसर पर मौजूद रहे।

सरायकेला : अविनाश कुमार (झा.सू.से) जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अविनाश कुमार (झा.सू.से) नें जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया। श्री अविनाश कुमार नें श्री सुनील कुमार सिंह (झा.सू.से) से पदभार ग्रहण किया। 

पदभार ग्रहण के उपरांत श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनसंपर्क के उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लक्षित वर्गों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

टीकर में आजसू कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया

Image 2Image 3Image 4Image 5

ईचागढ़ के जनता स्वयं अपनी राजनीतिक भूमिका को तय करेंगे : हरेलाल महतो

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में आजसू पार्टी का नया कार्यालय खोला गया। शिवरात्रि के पावन अवसर पर टीकर मेन रोड पर आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। 

पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का हरेलाल महतो ने स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले 35 वर्ष से ईचागढ़ विधानसभा के राजनीति की दिशा और दशा दूसरे लोग तय करते आ रहे हैं लेकिन अब ईचागढ़ के जनता स्वयं अपनी राजनीतिक भूमिका को तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम ईचागढ़ विधानसभा वासी हर क्षेत्र में सक्षम हैं। हम अपने क्षेत्र के विकास और स्वभिमान के रक्षा के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं। बीते कुछ सालों में विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी जागरूक हो चुकी हैं। लोग अच्छे और बुरे नेताओं का फर्क समझ रहे हैं। सोशल मीडिया के कारण युवाओं को पल - पल की खबरें मिल रही हैं, इससे उन नेताओं को परेशानी हो रही हैं जो झूठ बोलकर अबतक राजनीति कर रहे थे। 

हरेलाल महतो ने कहा कि टीकर कार्यालय के माध्यम से ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव के जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को जानने तथा उन समस्याओं का समाधान करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनता को मेरे द्वार पर जाकर हाजिरी देने की जरूरत नहीं, बल्कि हम जनता के द्वार पर पहुंचकर सेवा देने का काम करेंगे। 

 इस मौके पर मनोरंजन ठाकुर, पुलक सथपति, गुरूपद सोरेन, योगेंद्र नाथ महतो, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, जीतू महतो, गुरुचरण महतो, माधव सिंह मुंडा, गौरी शंकर लायेक, किरीटी महतो, नंदन कुंज पात्र, निर्मल गोराई, कार्तिक नापित, निमाई गोप, प्रदीप गिरी, तुलसी महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों का नाम 

पूर्व शिक्षक धनंजय गोराई, गौरी प्रसाद सिंह मुंडा, श्याम सिंह मुंडा, नेपाल लोहरा, मनात कैवर्त, दयाल गोप, तरपद नापित, हीरा कैवर्त, रौशन गोप, अक्षय प्रमाणिक, घना गोप, राजकुमार प्रमाणिक, मनोहर महतो आदि ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया।

आदरडीह में श्री श्री 108 शिव परिवार वार्षिक उत्सव लघु रुद्र महायज्ञ के साथ महा शिवरात्रि की दिन आज भोले बाबा की बारात निकाली गई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के ग्राम आदरडीह में श्री श्री 108 शिव परिवार वार्षिक उत्सव लघु रुद्र महायज्ञ के साथ महा शिवरात्रि की दिन आज भोले बाबा की बारात निकाली गई ।

आदरडीह गांव रघुनाथपुर होते बारात निकाल कर विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए पूर्ण रूप से मंदिर प्रांगण पहुंचे ।इस दौरान  देवी देवता की झांकियां एव झांकी सहित बैंड बाजा करते हुए इस बारात की लेकर बड़े बच्चे नृत्य का आकर्षण का केंद्र बना , भूत बेताल देवताओं की झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में बाराती गण पहुंच गए हैं । 

पूरे नगर में भ्रमण के दौरान जय श्री महाकाल , हर हर महादेव , ॐ नमः शिवाय के नाम यप गूंज उठे । इस अवसर पर बनारस से आए पंडित गुरुदेव प्रोविन मिश्रा, मंदिर के गुरुमा कपूर मंडल पुजारी, अमरकांत डूबे,अभिनाश पांडे ,सचिन गोप ,मंटू दास,विजय रजक, धनंजय महतो,शिशु पाल कुमार ,लापस कुमार,शक्ति मंडल के सड़को शिव भक्त उपस्थित थे।

अर्का जैन विश्वविधालय के प्रांगण में महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अर्का जैन यूनिवर्सिटी, गम्हरिया के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पे युवा संस्था एवं जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्या अतिथि के तौर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर छात्रों की हौसला अफजाही की तथा कन्या भ्रूण हत्या के दुष्प्रभावों के ऊपर विस्तार से रौशनी डाली। 

 उन्होंने जेंडर असमानताओं पे भी छात्रों के साथ चर्चा की एवं सभी प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सदर), श्रीमती सुरुचि प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ मिशन की सफलताओ की व्याख्या की तथा महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर डाला ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्का जैन विश्वविद्यालय की तरफ से डॉक्टर चारु वाधवा एवं प्रोफेसर जीनु जोसफ का योगदान अतुल्य रहा। साथ ही युवा संस्था की ओर से श्रीमती नीतू सिन्हा एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु महतो एवं सुकरंजन कुमार ने अहम् भूमिका अदा की।

कल 9 मार्च को आद्रा रेल मंडल की ओर से पुरी-आनंद विहार- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस कोझंडा दिखाकर किया जाएगा रवाना

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल के ओर से कल 09 मार्च को ट्रेन सं-18427/18428 (पुरी-आनंद विहार- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस) का चांडिल रेलवे स्टेशन पर flagging off कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सासंद रांची श्री संजय सेठ जी ट्रेन सं-18427 (पुरी-आंनद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस) का flagging off करेंगे। इस अवसर पर आप सभी मीडिया के प्रतिनिधीगण सादर आमंत्रित है।

सरायकेला :दलमा जाने के क्रम में चाकूबाजी करने वाला गैंग धराया, ग्रामीणों ने आज पुलिस को सौंपा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा में बीते रात को चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक फदलोगोड़ा का रहने वाला है। घायल कृष्णा सिंह मुंडा को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। आज स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है। वहीं, चाकूबाजी गैंग के बदमाशों को चांडिल पुलिस को सौंप दिया है। 

जानें क्या है मामला :

दलमा पर्वत श्रृंखला में महाशिवरात्रि में चांडिल एनएच 33 हाइवे फदलोगोड़ा से पैदल मार्ग से होकर श्रद्धालु दलमा हील टॉप की चोटी तक चढ़ते हैं। बीती रात को हजारों की संख्या में श्रद्धालु फदलोगोड़ा के रास्ते से दलमा पहाड़ चढ़े हैं। 

श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए स्थानीय लोग मौजूद रहते हैं। बीती रात को श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाने के लिए वहा पर मौजूद स्थानीय युवक कृष्णा सिंह मुंडा को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है।

बताया जा रहा है कि दलमा पहाड़ चढ़ने के रास्ते में सुवर्णरेखा मुख्य नहर आता है, उक्त रास्ते से जाने में श्रद्धालुओं को काफी खतरा रहता है। नहर के ऊपर से जाने पर नीचे गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में पूर्वी सिंह भूम जिले के जमशेदपुर से कुछ युवक नहर के ऊपर से जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय युवक कृष्णा सिंह मुंडा ने उन्हें मना किया और नहर के नीचे से जाने को कहा था। इसी बात को लेकर नशे में धुत जमशेदपुर के युवकों ने चाकू मारकर कृष्णा सिंह मुंडा को गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से दलमा हील टॉप की ओर फरार हो गया था। आज दोपहर को दलमा से लौटने के दौरान स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पहचान लिया और उन्हें घेरकर पकड़ लिया। 

ग्रामीणों ने हमलावरों को चांडिल पुलिस को सौंप दिया है। हमलावरों के पास से कई तरह से धारदार हथियार एवं एक पिस्टल पाया गया है। हालांकि, लोग उसे नकली पिस्टल बता रहे हैं। चांडिल पुलिस सभी हमलावरों को पकड़ कर थाने ले गई हैं, जहां पूछताछ की जा रही हैं। उधर, कृष्णा सिंह मुंडा की हालत गंभीर बताया जा रहा है। टीएमएच हॉस्पिटल में नाजुक हालत में उसका इलाज चल रहा है।

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के ठिकानों को किया पुलिस ध्वस्त,95 नक्सलियों को रूकने की थी व्यवस्था

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में आज नक्सलियों की खोज के लिए चाईबासा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।इस अभियान में गुरूवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्डा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में 01 (एक) पुराने नक्सली कैम्प में लगभग 95 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही उक्त नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर नें बताया की प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में बिते वर्ष अक्तूबर माह से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान आज सर्च अॉपरेशन चलाया गया।

ये हुआ बरामद

विस्फोटक के साथ तैयार आईईडी (2 किलो)-09

कॉर्डटेक्स वायर-200 मीटर

विद्युत लाइन-600 मीटर

सिरिंज (आईईडी तैयार के लिए)-12

पिस्तौल की थैली-01

बैटरी (1.5 वी)-03

टॉर्च बैटरी-08

बैनर (सफेद)-01

लकड़ी का हथियार -01

पिट्टू बैग बकल-11

ब्लैक ट्रैक सूट-03 जोड़ी

पॉलिथीन शीट-06

हाथ से ड्रिलिंग मशीन -01

ड्रिलिंग मशीन रॉड -01

लोहे की छड़ (10")-11

मोबिल ऑयल -01 लीटर

साइड हैंड बैग -02

छोटा पिट्टू बैग -02

सैंडल-04 जोड़ी

जूता-04 जोड़ी

छाता-04

विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों। 23. अन्य दैनिक उपयोग की सामान।