डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामग्री बरामद

गया : शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला मुकेश कुमार है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का एक मिक्सी, एक दीवाल घड़ी, एक स्टेपलाईजर, एक स्टील थाली, एक पीस कटोरा, एक पीस गमला बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष में भारतीय जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांधी मोड़ का रहने वाला उमेश प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मेरे घर में खट-पूट की आवाज सुनाई दिया तो हम लोग जाग गए और देखें कि एक लड़का मेरे घर में चोरी कर रहा है और सारा सामान बिखरा हुआ है। 

जब हो-हल्ला करने पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसे चोर को पकड़ा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया और इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शेरघाटी थाने के महिला पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

गया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर के.के कम्प्टेटिव क्लासेज के द्वारा शुक्रवार को शेरघाटी थाना परिसर में महिला पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

वही, इस मौके पर के.के कम्प्टेटिव क्लासेज के संस्थापक कुंदन कुमार छात्र पिंटू कुमार,पवन कुमार,संतोष कुमार,राहुल कुमार,बसंत कुमार, सिंटू कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, बादसाह खान, कादिर खान इत्यादि लोग ने महिला पुलिस कर्मी एस आई सिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी को क्लासेज के छात्रों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाने के एसआई शिवानी कुमारी ने क्षेत्र के सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि गया पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 112 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है महिलाएं थाना से संबंधित इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इसके अलावा शेरघाटी थाने में नारी शक्ति के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर महिलाएं अपनी समस्या को साझा कर सकती है। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी। 

उन्होंने आगे कहा कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में क्षेत्र के लगभग 25 से 30 महिलाएं जुड़ चुकी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामग्री बरामद

गया : शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला मुकेश कुमार है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का एक मिक्सी, एक दीवाल घड़ी, एक स्टेपलाईजर, एक स्टील थाली, एक पीस कटोरा, एक पीस गमला बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष में भारतीय जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांधी मोड़ का रहने वाला उमेश प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मेरे घर में खट-पूट की आवाज सुनाई दिया तो हम लोग जाग गए और देखें कि एक लड़का मेरे घर में चोरी कर रहा है और सारा सामान बिखरा हुआ है। 

जब हो-हल्ला करने पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसे चोर को पकड़ा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया और इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने और नबंर बढ़ाने वाले फोन कॉल से सचेत रहने को कहा, जारी किया यह एडवाइजरी

गया : आज शुक्रवार को गया के एसएससी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी किया है।

एसएसपी आशीष भारती ने इससे संबंधित एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक इंटरमीडिएट का परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सूचना मिल रही थी कि इस परीक्षा में पास कराने अथवा किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा शिक्षा विभाग का कर्मी बनकर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी और उनके परिजनों को फोन कर इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल अथवा कम अंक आने का भय दिखाकर पास कराने और अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। 

एसएसपी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और उनके परिजनों को एडवाइजरी के माध्यम से सूचित किया है कि, अगर किसी भी व्यक्ति या परीक्षार्थी को परीक्षा में फेल होने अथवा अंक बढ़ाने का फोन आये तो ऐसी फर्जी कॉल पर कभी भी ध्यान मत दें और रूपये की मांग कर तो उसे ना दें। यह बिल्कुल ही ठगी करने का तरीका है। इस संबंध में अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी सावधान रहने की सचेत करें। 

अगर इस तरह की घटना किसी के साथ होती है तो तुरंत नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें। इस तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में इसे पास कराने अथवा अंक बढ़ाने के लिए रूपये की मांग करने की कोई मामला किसी के जानकारी में आता है तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना, साइबर थाना, आर्थिक अपराध इकाई को सूचना दें। तुरंत इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

गया से मनीष कुमार

डोभी प्रखंड के सभा कक्ष में ग्रामीण चिकित्सकों को टीका से बचाव होने वाले रोग की दी गई जानकारी

गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय परिसर सभा कक्ष में टीका से बचाव होने वाले रोग की जानकारी ग्रामीण चिकित्सकों को दी गई। जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुनील कुमार प्रसाद ने किया।

वहीं, मंच का संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्लूएचओ के कुणाल पी कुवालेकर ने लोगों को मुख्य जानकारी दिया। इसमें उन्होंने वैक्सीन का महत्व तथा विजुअल्स रुबेला समाप्ति को लेकर जानकारी दी गई। उसमें एक लुंज पुंज लकवा, खसरा, रूबेला, गला घोटू, काली खांसी, नवजात बच्चों को टेटनेस, पोलियो कैसे फैलता है सहित तमाम जानकारी दी गई।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा मौजूद रहे। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक सहित स्वस्थ कर्मी भी मौके पर उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सूर्य मंडल चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो से विदेशी शराब किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गया/डोभी। होली का त्योहार में जश्न मनाने के लिए ऑटो में भरकर ले जायी जा रही शराब की खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर जप्त कर लिया। इस मामले की सूचना उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम रंजन ने दिया। 

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर चेक पोस्ट पर बाराचट्टी के तरफ से आ रही एक ऑटो को रुकवा कर जांच किया गया। जांच के क्रम में ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। इसमें विदेशी शराब की 36 कार्टून विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 323 लीटर लगभग शराब जप्त की गई। 

वहीं, इस मौके से इस कार्य में संलिप्त गया जिला के परैया थाना अंतर्गत मंझार गांव का निवासी किशोरी मालाकार का पुत्र सागर कुमार को पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक प्राणेश कुमार और अवर निरीक्षक सोनू कुमार, संजीत एवं नीरज कुमार सहित उत्पाद विभाग के जवान इस करवाई में शामिल थे।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

गया शहर के खटकाचक आदर्श नगर मोहल्ले में घरों के नाले का पानी जमा होने से आने-जाने लोगों को हो रही परेशानी, लोगों ने प्रशासन से की यह मांग

गया : शहर के वार्ड नंबर 44 खटकाचक नैली रोड आदर्श नगर मोहल्ले में घरों का नाले के पानी जमा होने से आने-जाने वाले लोगों में परेशानी बना हुआ है। 

घरों से आने वाले नाले का पानी जमा रहने से पानी में मच्छर और गंदे-गंदे कीड़े आने लगे हैं जिससे बदबू भी आ रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 44 के वार्ड पार्षद के द्वारा 2 साल पहले नाला और रोड बनवाया गया था, जो अधूरा बनाकर ही छोड़ दिया गया है। जिससे मोहल्ले के घरों से आने वाले पानी जमा हो गया है और जमा पानी रहने से बदबू भी दे रही है। 

इधर पानी जमा रहने से पिछले 10 दिनों से हम सभी घरों से कहीं नहीं निकल पा रहे हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से मांग करते हैं कि नाले का निर्माण कराया जाए ताकि पानी जो जमा हो रही है उसे निजात मिल सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया प्रवास के आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे विष्णूपद मंदिर, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान

गया : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बुधवार से गया मे हैं। बुधवार को इन्होंने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया था। वहीं आज गुरुवार को वे विष्णुपद पहुंचे। जहां अपने पितरों के निमित्त पिंडदान किया। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने विष्णुपद में किया पिंडदान 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णुपद पहुंंचकर पिंडदान किया। गयापाल पंडा राजेश कुमार टाडक की देखरेख में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिंडदान का कर्मकांड किया। पूर्व सीएम सुबह में ही विष्णुपद को पहुंचे थे। सुबह से ही पिंडदान का कर्मकांड शुरू हुआ, जो कई घंटे तक चला।

पहली बार विष्णुपद को पहुंचे

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहली बार विष्णुपद को पहुंचे। उन्होंने अपने समस्त पितरों के उद्धार के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया। उनके आगमन को लेकर विष्णुपद में प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था बहाल रखी गई। 

इस संबंध में गयापाल पंडा राजेश कुमार टाडक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम आज विष्णुपद को पहुंचे। विष्णुपद क्षेत्र में उनके द्वारा अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया गया। अपने पितर माता-पिता, चाचा चाचा, नाना-नानी समेेत समस्त पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया। 

इधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गया आगमन को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की। कांग्रेस के कई नेता उनसे मुलाकात करने के लिए काफी प्रयासरत भी दिखे।

गया से मनीष कुमार

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

गया/आमस। हाई स्कूल खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र गया द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जहां फुटबॉल, कब्बड़ी, दौड़ में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे लड़कियों के 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान रेणु कुमारी और लडको में सत्यम कुमार, 200 मीटर मुस्कान कुमारी ने प्रथान स्थान प्राप्त की। वहीं, फुटबॉल मैच बेलबिगहा एवं आमस के बीच खेला गया, जिसमें बिल-बिगहा के टीम ने दो शून्य से जीत हासिल किया।

सभी खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शेखर सिंह के हाथों मेडल एवं शील्ड देकर समानित किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के अंदर दबे हुए प्रतिभा के राष्टीय स्तर प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा जो काफी सराहनीय है।

सभी युवाओं को स्वास्थ्य रहने के लिए पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षका, रंजन कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आमस पुलिस ने भूपनगर पहाड़ में लगे दो बीघा अफीम की फसल को किया नष्ट

गया/आमस। जिले के आमस थाना अंतर्गत भूपनगर पहाड़ में अफीम की खेती की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही सीओ अरशद मदनी एवं थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवान के साथ एक टीम गठित की और उक्त स्थान पर छापेमारी की।

पुलिस जब खेत में पहुंची तो चारों ओर अफीम की फसल लहलहा रही थी। जिसे आमस पुलिस सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से सभी अफीम के फसल को विनिष्ट किया गया।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की भूपनगर पहाड़ी में करीब 2 बीघा में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। जिसे आमस थाने के पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से अफीम सफल का विनिष्ट किया गया।

वहीं, अंचलाधिकारी अरशद मदानी ने बताया कि प्रखंड में अवैध रुप से किए जा रहे अफीम की खेती के विरुद्ध अफीम विनष्टिकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।