एसडीएम और सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
एसडीएम और सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:- मो० अहमद, (पत्रकार )
सुल्तानपुर- लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हित किया जा रहा है। एसडीएम विदुषी सिंह और सीओ सौरभ सावंत ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए हैं।एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर आने के साधन,पीने का पानी,टायलेट,कमरों के दरवाजे,खिड़की,मतदान केंद्रों पर संख्या और अफसरों के मोबाइल नंबर पड़े है कि नहीं निरीक्षण में जांच कर कमियों को पूरा कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अब तक उन्होंने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंन्दौली, इसौली, खनौहा पारा,हेमनापुर व बाबूगंज वलीपुर सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाए दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रधान और अन्य संभ्रांत लोगों से भी समस्याओं की जानकारी की है।इस मौके पर थानाध्यक्ष बल्दीराय आर.बी सुमन,चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव,भाजपा नेता आचार्य सूर्यभान पांडे,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,प्रधान अमन सोनी,लाडले,बीडीसी मोनू आदि मौजूद रहे।
Mar 06 2024, 19:06