सरायकेला:महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में दो लाख श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान,मंदिर सज धज कर तैयार।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के छोटी पर पत्थर के गुफा के अंदर विराजमान हे देव का देव महादेव भक्ति और श्रद्धा से माने जाने वाले महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही हैं।

मंदिर के चारो दुकान लग चुके है,मंदिर को सजाया जा रहा हे।सबसे ऊपर छोटी पर हनुमान जी मंदिर हे।नीचे दलमा पाठ दुर्गा की गुफा मंदिर हे जहा मां विराजमान कोटासिनी जंगल आदि शक्ति दुर्गा मां की पूजा आदिवासी द्वारा चैत माह में किया जाता हे।

दलमा पहाड़ की चोटी पर स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती हैं। इस वर्ष दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो वाहनों एवं विभिन्न जगह से पैदल यात्रा कर पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालु पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के कोंकादासा होते ,नीमडीह थाना क्षेत्र चलियामा ,पोडाडीह, गुमांडीह आदि जगह से जंगल के बिहोड़ो होते शिव भक्तो दलमा स्थित बूढ़ा बाबा शिवालय पहुंचते है,हाथी की बहुल क्षेत्र होने के बावजूद निडरता हुए लोग दिन रात बाबा के दरबार पहुंचते।

जंगली जीव जंतु ,हाथी ,रॉयल बंगाल टाईगर,भालू ,चीता, लक्कड़ बाघा , साप बिच्छू हिंसक जीवजंतु रहने के बाबजूद सैकड़ो लोग आते जाते हे।आज तक किसी भी शिव भक्तो बाल भी बाका नही हुआ हे।यह हे बाबा का कृप्या ।

19 किलोमीटर दूरी दलमा हील टॉप पहुंचने के लिए रांची - टाटा नेशनल हाईवे के दलमा मुख्य द्वार शहरबेड़ा से दलमा की चोटी तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसके अलावा जमशेदपुर के बोड़ाम से भी दलमा चढ़ने के रोड हैं। इसके अलावा चांडिल के फदलोगोड़ा, नीमडीह के चालियामा तथा बोड़ाम क्षेत्र से पैदल यात्रा करते हुए दलमा पहाड़ के शिव मंदिर तक पहुंचने का मार्ग है। दलमा की चोटी पर स्थित शिवलिंग एक गुफा के अंदर विराजमान हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। 

ऐसी मान्यता है कि दलमा शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों की हर मन्नत पूरी होती हैं और पारिवारिक शांति मिलती हैं। महाशिवरात्रि में प्रतिवर्ष सैकड़ों दुकानें लगती हैं, जिनमें पूजा की सामग्री उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा खाने पीने की दूकान भी रहती हैं। 

चाकुलिया चेक नाका से पहाड़ी की चोटी तक अथवा पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आस्था के सामने सभी परेशानी फीकी पड़ जाती हैं। दलमा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बंदर, भालू, खरगोश, हिरण, मोर, कोयल इत्यादि जंगली हाथी भालू ,टाईगर ,चिता ,भालू आदि पशु पक्षियों को निहारने का आनंद मिलता है। महाशिवरात्रि को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समितियों द्वारा खिचड़ी, खीर, पेयजल आदि सेवा प्रदान किया जाता है।

गवर्नमेंट ऑफ झारखंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट वुडेन कियोस्क स्टॉल ,ईको टूरिज्म 2023/ 24 एलिफेंट प्रॉजेक्ट जमशेदपुर द्वारा स्थानीय लोगो के छोटे छोटे लकड़ी के बने 8 स्टॉल खोल दिए हे।वन विभाग द्वारा जंगल में सफारी की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया।

दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या लेकर बैंक पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, हुआ जोरदार हंगामा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मंगलवार को नीमडीह के रघुनाथपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जोरदार हंगामा हुआ। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्राहकों ने बैंक के अंदर हंगामा किया। 

ग्राहकों के समर्थन में आजसू नेता हरेलाल महतो भी पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रघुनाथपुर स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में बैठक चल रही थी, इस दौरान हेबेन गांव के दिव्यांग आनंद प्रमाणिक वहां पहुंचे और आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को अपनी समस्या बताई। आनंद प्रमाणिक ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया का पुराना ग्राहक है, उसके खाते से वह राशि निकासी करना चाहते हैं।

 लेकिन बैंक प्रबंधक प्रायः गायब रहते हैं। वहीं, केवाईसी, हस्ताक्षर मिलाप तथा अन्य कागजात का हवाला देकर प्रतिदिन बैंक कर्मचारी परेशान करते हैं। दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या जानने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पहुंचकर समस्या का समाधान करने की मांग की। हरेलाल महतो ने बैंक के कोषाध्यक्ष समेत अन्य कमर्चारियों को जमकर फटकार लगाई। 

उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग को परेशान करना कहीं से उचित नहीं है। इस बीच हरेलाल महतो के समर्थकों एवं अन्य ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए बैंक कर्मियों ने शाखा के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया। इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार समेत अन्य कई लोग बैंक के अंदर ही फंसे रहे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बैंक के वरीय अधिकारियों तथा प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बैंक कर्मियों ने तत्काल दिव्यांग आनंद प्रमाणिक के समस्या का समाधान किया तथा भविष्य में इस तरह से किसी भी ग्राहक को परेशानी नहीं होने का भरोसा दिलाया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति ने आदिम जनजाति के बीच किया विधिक जागरूकता शिविर

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय के PLV कार्तिक गोप एवं भुपेन चन्द महतो, रामजान आनसारी ने चाण्डील प्रखण्ड़ अंतर्गत ग्राम धनाबुरु के बीहड़ टोला एवं तिरुलडीह के आदिम जनजाति के बीहड़ कोलोनी मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जि

समें ग्रामीणों को पेंशन योजना, पालन पोषण योजना, आवास योजना, राशनकार्ड , आधार आपडेट आदि की जानकारी दिया गया, जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के बहुत सारे बीहड़ लोगों का अभी तक आधार कार्ड नही बना है । पीएलवी के कार्तिक गोप ने बताया कि इस इस गांव में विकास से कोसो दूर हे।

आदिम जनजाति के समुदाय के बीहड़ों परिवार को सरकारी योजना नही पहुंचा । बिजली पानी ,स्वास्थ्य केंद्र,सड़क ,शिक्षा आदि सुविधा नही पहुंचा ।

जेसे 1 गुरुवारी बीहड़ उम्र 25

2 पुनिमा बीहड़ उम्र 40 

3 जादू बीहड़ उम्र 65 (4) फुलमनी बीहड़ उम्र 24

5 सुनिया बीहड़ उम्र 23

6 रजनी बीहड़ उम्र 7 

7 सावित्री बीहड़ उम्र 6

8 दिपावली बिड़होर उम्र 3

9 मंगली बिड़होर उम्र 5

10 शकुंतला बिड़होर उम्र 5

11 अंकिता बिड़होर उम्र 3

12 ज्योति माझी उम्र 8

13 सागेन माझी 7

14 अनिल बीहड़ उम्र 6 आदि लोगो को अबतक आधार कार्ड नही बना है । तिरुलडीह के बिहड़ो की कोलोनी जाने के लिए रास्ता अबतक पक्की सड़क नही बना है । न बिजली भी गाँव में नहीं जलता है । इस दौरान ग्रामीण प्रति बीहड़ , तारा बिहड़, शान्ति बीहड़, मालती बीहड़, ‌सरस्वती बीहड़ , गोमही , गोबधन , रतनी ,चारलु बीहड़ साथ ही जसिमन माझी भगतु महतो बिनापनि महतो आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दुष्कर्म के कथित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आजसू ने किया प्रर्दशन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत रुदिया गांव के 17 वर्षीय के नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या सामुहिक दुष्कर्म का चांडिल पुलिस बिंदुवार जांच कर रही है। घटना चांडिल थाना क्षेत्र की एक गांव की हैं। घटना विगत 16 फरवरी की बताया गया। 

सोमवार की देर साम सैकड़ों महिला व पुरुषों ने चांडिल थाना पहुंचकर कथित दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के मांग पार प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में बताया गया कि चांडिल थाना इलाके की गांव के 17 वर्षीय लड़की 16 फरवरी को रात्रि लगभग 11बजे से गायब हो गई। लडकी के परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 17 फरवरी को गांव से दो तीन किलोमीटर दूर नारगा टांड़ के चालकबेड़ा के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे लड़की बेहोशी के हालत में पाया गया। लडकी के परिजनों द्वारा उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया। 

पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी को लड़की के होश आने पर उसने कहा कि गांव के एक लड़का ने उसे रात में बहला फुसलाकर जंगल ले गया और जहर पिला दिया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने चांडिल थाना में 22 फरवरी को लिखित आवेदन देकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। लिखित सूचना के ग्यारह दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण सोमवार को आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने चांडिल थाना में प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग किया। ग्रामीण महिला एवं लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पीड़िता लड़की को चार पांच लड़का मिलकर दुष्कर्म किया है। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। घटना का जांच की जा रही है। 

इस अवसर पर आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक, बेबी दुबे, शिवानी चालक, जयंती महतो, बिपुला लायक, कमला दास, बेबी चालक, सुमिता लायक, बिजला लायक, उषा रानी महतो, पुजा चालक, रासमनी, संपा लाहा, पुजा दास, कविता चालक आदि उपस्थित थे।

पोटका : झारखंड अलग राज्य बने 24 साल गुजर रहे हैं,लेकिन नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया।

 झारखंड अलग राज्य बने 24 बर्ष हो गए परंतु आज भी पक्की सड़क की आस मे कितने परिवार स्वर्ग सिधार गए।  

इस गांव में अधिकतर आवादी सबर जनजाति की है ।ये लोग लोग आज भी कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं ।

 सड़क नहीं होने से सबर जनजाति के लोग के परिवार को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

 

बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क से करीबन एक किलोमीटर दूरी सबर बस्ती हैं लेकिन पक्की सड़क नहीं होने से उबड़- खाबड रास्ते से सबर परिवार के लोगो को आना- जाना करना पड़ता हैं जिससे काफ़ी परेशानी को झेलना पड़ता है।

 इससे पूर्व जिला और प्रखंड से कई बड़े पदाधिकारी भी यहाँ पर आये और लोगो से मिले और सबर लोगो ने सड़क की समस्या को अवगत भी कराया, पदाधिकारीयों ने सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया,लेकिन अब तक सड़क नहीं बना। जिससे आदिम जनजाति के लोगो को सरकार और नेता पर भरोसा उठ गया है।

साथ पंचायत से लेकर जिला परिषद ,विधायक और सांसद के प्रति नाराजगी प्रकट क्या गया है।

वहीं खड़िया कोचा सबर बस्ती में रहने वाले आदिम जनजाति के लोगो ने कहा की सड़क नहीं रहने से हमलोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, आज जब जब चुनवा नजदीक पहुंचता है। उस दरमान सेकडो नेता और चेला पहुंच जाते हैं। और हमारे भोलेपन का फायदा उठाते हैं।

सभी लोगो ने केवल आश्वासन आजतक देते रहे हैं।

इन परिवार के लोग आज भी जंगल पर निर्भर है। शुद्ध पानी के लिए तरसते है।जंगल की झरना की पानी पीने पर मजबूर है।इनका जीविका जंगल की लकड़ी सूखे लकड़ी ,दांतुन,पत्ता,कंद मूल लेकर नजदगी मार्केट में बेच कर आपने और परिवार का जीवन यापन करते है।

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिहंभूम जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में नदी मे तैरता मिला एक बजुर्ग का शव,क्षेत्र सनसनी


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यीशु भवन पंप हाउस के समीप मंगलवार की सुबह नदी में तैरता एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोग नदी में स्नान करने पहुंचे तो एक शव को पानी की सतह पर तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दिया, वहीं सूचना मिलते ही आजादनगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और पता लगाने का प्रयास किया गया, मगर पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सरायकेला :दलमा सेंचुरी की क्षेत्र बना नकली शराब का हब, मद उत्पाद विभाग हुई छापेमारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 20 पेटी अबैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार।

सरायकेला : जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव करनीडीह, टोला भूईयांडीह एक मकान में संचालित हो रहे विदेशी शराब के नकली मिनी फैक्ट्री को जिला मद उत्पाद विभाग सरायकेला और चांडिल थाना द्वारा सोमवार की रात्रि संयुक्तरूप में छापामारी के दौरान भड़ाफोड़ हुआ । 

स्थानिय ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई वर्षो से संचालित किया जा रहा था वही छापामारी के दौरान घटना स्थल से विभिन्न ब्रांड के लेबल, बोतल, और ढक्कन पाया गया । वही थाना प्रभारी बरूण यादव ने फोन पर बताया कि 20 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया गया । संचालित फैक्ट्री में छापामारी के दौरान ही 6 युवक को गिरफ्तार किया ।

 मगर अब तक फैक्ट्र संचालक का पता नहीं लग सका है। जिससे लेकर पुछताछ की जा रही है । वही इस मामले पर अबकारी विभाग के छापामरी दल के द्वारा किसी प्रकार की सूचना देने से पहरेज रखा है।

देखा जाए तो जमशेदपुर से महेज 10 किलोमिटर की दुरी पर दलमा सेंचुरी के तराई क्षेत्र में अवैध नकली शराब का हब बन चुका है । 

अवैध कारोबारी सरकारी दुकान और NH33 के नजदीक लाईन होटल में बड़े पैमाने पर विदेशी नकली शराब की खरीद बिक्री की जाती है । गुप्त सुचना के अनुसार जमशेदपुर और सरायकेला जिला के सरकारी दुकानों में असली बताकर नकली शराब सरकारी दरों पर बेची जाती है । जबकी जिला अबकारी विभाग के द्वारा दुकारों की जांच भी की जाती है परन्तु रफा दफा कर दिया जाता है । दलमा सेंचुरी के तराई क्षेत्र से कई अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है । हरबार संचालक का नाम गायब हो जाता है ।इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिली भगत यह।गोरख धंधा जोर शोर चले आ रहा हे।

जो ग्रामीणों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग किए हे।

सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार ने सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया। इस दौरान श्री सुबोध कुमार नें बुजुर्ग मतदाताओ को सम्मानित किया साथ हीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 04 मार्च से प्रारम्भ हो रहें सोशल मीडिया हैशटैग अभियान के तहत मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट मे check करने के लिए जागरूक किया तथा अभियान के सफल क्रियान्वयन मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

सरायकेला खरसावां जिला भ्रमण के क्रम मे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारीयों के मध्येजर विभिन्न कोषांग के द्वारा संचालित गतिविधियों की अध्ययत्न स्थिति का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने P2, P3 का चिन्हितीकरण सुनिश्चित करने, वाहन कोषांग को आवश्यकतनुसार वाहनों का चिन्हितीकरण, प्रशिक्षण कोषांग को सभी कार्य योजना तैयार कर सभी प्रशिक्षण कार्य ससमय पूर्ण करने, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर सभी उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेकर सूचीबद्ध करनें, स्वीप कोषांग को कार्य योजना निर्धारित कर विभिन्न माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने, E- PIC कार्ड वितरण मे तेजी लाने तथा वितरण मे अनियमितता सम्बन्धित शिकायत पर जाँचपरान्त नियमानुसार करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 इसके पाश्चात्य पोस्टल वैलेट सम्बन्धित सभी दायित्व का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाहन करने तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं कनीय पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर निर्वाचन कार्य को संवेनशील होकर ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चंडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, DLAO सरायकेला, LRDC चंडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चचेरे भाई दयानद सोरेन का चांडिल मे गर्मजोशी के साथ स्वागत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरे भाई युथ आइकॉन दयानद सोरेन रांची से जमशेदपुर जाने दौरान चांडिल डैम स्थित होटल जोहार मे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस मौके पर दयानद सोरेन ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठनिक मजबूती पर जोर लगाने व झामुमो के कट्टर सिपाही बनके खडा रहना होगा व सरकार के विभिन्न जनकल्याण कार्य योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य करे साथ ही साथ बीजेपी के तानाशाही को जड से उखाड़ने को ठान ले और फिर से अगले 2024 विधानसभा चुनाव मे झामुमो की सरकार बने ।

इस मौके पर झामुमो संयुक्त सचिव धर्मु गोप ,झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जेएमएम जिला मिडिया सदस्य सुदामा हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू,दीनबंधु महतो,सोनाराम मार्डी, अवधेश मुर्मु ,महावीर हांसदा आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने #IamVerifiedVoter अभियान का किया शुभारंभ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 04 मार्च 2024 से प्रारम्भ किए जा रहे सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैशटैग अभियान का शुभारम्भ किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त नें समाहरणालय स्थित विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक कर वोटर हेल्पलाईन एप से जुड़ी बिंदुवार जानकारियां साझा की। 

इसके पाश्चात्य उपायुक्त ने आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज से प्रारम्भ किए जा रहे #IamVerifiedVoter अभियान की जानकारी देकर अभियान मे सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनें तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभाग के वरीय एवं सहायक पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित रहें।