बेंगाबाद में भव्य कलशयात्रा के साथ 9 दिनी रुद्र महायज्ञ शुरू

बेंगाबाद के बड़कीटांड़ शिव मंदिर में 9 दिवसीय राधा कृष्ण हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ। कलशयात्रा में 1100 महिलाएं व कन्याएं शामिल थीं। कलशयात्रा बड़कीटांड़ शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर घाघरा, करमाटांड़, हाडोडीह, फुरसोडीह होते हुए बेंगाबाद बाजार का भ्रमण कर पेसराटांड़ नदी पहुंची। मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलशयात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची। धार्मिक नारों के वातावरण गूंजित रहा. यज्ञाचार्य लाल बाबा जी महाराज के निर्देशन में सभी अनुष्ठान होंगे। कथावाचक के रूप में कृष्णनंद शास्त्री, वाराणसी से उमेश पांडेय, पिंटू पांडेय, कांको मठ के सोनू पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने शर्बत और पानी की व्यवस्था की थी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, रामप्रसाद यादव, बजरंगी यादव, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।
बेंगाबाद में शरारतियों ने आम बागबानी में लगे पौधे नष्ट किए

बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह में लगी आम की बागवानी को असामाजिक तत्वों ने नष्ट कर दिया। बागवानी में लगे कई पौधों को काट दिया। घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है। आम के पौधों को आरी से काटा गया है। पीड़ित गौरी देवी ने बेंगाबाद थाना और बीडीओ को आवेदन देकर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि गौरी देवी राज्य सरकार की बिरसा मुंडा आम बागबानी योजना के तहत बागवानी लगाई है। मुखिया मो. सदीक अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने घटना निंदा करते हुए दोषियों को डंडित करने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने किया गांवों का दौरा


बेंगाबाद गांडेय के पूर्व विधायक
जयप्रकाश वर्मा ने सोमवार को चपुवाडीह मुंदरी समेत अन्य गांवों का दौरा किया। और समस्या से रूबरू हुए और आने वाले लोकसभा विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों को अवगत कराया उन्होंने कहा।

हमेशा जनता के हित में काम किए हैं और करते रहेंगे
झारखंड सरकार विकाश  की गति दे रही हैं और आगे ऐसे ही तेजी से देती रहोगी झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी  योजना  अबुवा आवास और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को पेंशन लेने को प्रेरित किया किए।

मौके पर विवेक कुमार जितेंद्र कुमार मंडल मनोज मंडल टिंकू मंडल  रजीत सिंह अर्जुन सिंह सुरज कुमार शिवनंदन कुमार उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदे वाहन को पकड़ा


गिरिडीह बेंगाबाद  वन विभाग की टीम ने ओझाडीह-खरगडीहा रोड पर ओझाडीह मोड़ के पास अवैध लकड़ियां लदे ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक पर करीब 75 हजार रुपये मूल्य की अकेशिया की लकड़ी लोड थी। जब्त लकड़ी ट्रक सहित बेंगाबाद स्थित रेंज कार्यालय लाई गई। बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही थी। वन विभाग की टीम में वनपाल दिवाकर तांती, वनरक्षी दीपक दास, आशीष रंजन मिश्र, शक्ति प्रसाद, राजेश पंडित शामिल थे।
पेट्रोल टैंकर की चपेट मे आने से दर्दनाक हादसा युवक की हुई मौत


बेंगाबाद टैंकर वहान के चपेट में आने से एक टेंपो चालक की
दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा
तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मृतक टेंपो चालक
राधिक पासी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर छताबाद का
रहने वाला बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद सैकड़ो
लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इसके बाद
तत्काल इसकी सूचना बेंगाबाद थाना पुलिस को दी गई
वही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर NH पर
लगी भीड़ को हटाने में जुट गई।हालांकि लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की
मांग करने लगे। जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर वहां से
हटाया और तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है
कि राधिक पासी घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था।
जिसके बदौलत उसका परिवार का भरण पोषण होता
था, उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी छह साइबर अपराधी को धर दबोचा




बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर हुई है। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद के चितमाडीह का फिरोज अंसारी, जामताड़ा जिले के नारायणपुर डाभाकेंड का अनिल कुमार मंडल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपेय का बबलू कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो का आशीष मंडल, हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बारवा के बंटी कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 3 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं. साइबर डीएसपी ने बता कि आरोपी एयरटेल पेमेंट बैंक का कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त करते थे और उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। साथ ही स्कोका एप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे की ठगी करते थे।
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल वैन से घायल टेम्पो चालक की हुई मौत



बेंगाबाद स्कूल बस के धक्के से घायल ऑटो सवार मनोज रजक (45 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण गेट पर घंटों धरना पर बैठे रहे। वे मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। कर्णपुरा पंचायत के मुखिया राजेन्द्र वर्मा, आजसू नेता अर्जुन बैठा, भाजपा संजीत सिंह पप्पू, सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बेंगाबाद थाना पुलिस भी पहुंची। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को फोन कर सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद स्कूल के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। स्कूल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा, अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि और मृतक की पत्नी को स्कूल में नौकरी देने पर सहमति जताई। वहीं, घायल ऑटो चालक मोहम्मद अयूब के इलाज के लिए एक लाख रुपये सहायता देने की बात कही। समझौता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर डोमापहाड़ी मोड़ के समीप सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की बस और ऑटो में टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में ऑटो चालक मो. अयूब और ऑटो पर सवार मनोज रजक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल मनोज रजक को रांची स्थित रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई. वहीं, घायल ऑटो चालक मो. अयूब का इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में चल रहा है।

धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब नही रहती है पुलिस भय




गिरीडीह – गिरीडीह जिले के अन्तर्गत बैंगाबाद प्रखंड के चपुवाडीह में एनएच रोड में धरत्ले से अवैध शराब का कारोबर फल फूल रहा है मिली जानकारी के अनुसार फोटो कॉपी दुकान से लेकर राशन दुकान तक में बिक्री किया जा रहा है जिससे अवैध शराब कारोबारी की खुब बल्ले बल्ले है । ग्रामीणों का कहना है कि लाइन होटल में शराब मिलता ही था लेकिन उसी देखा देखी में अब जेरॉक्स दुकान और राशन दुकान में भी बिक रही हैं । शराब पीने वालो की दिन भर जमावड़ लगा हुवा रहता है बता दे की बेंगाबाद प्रखंड के कई गांव में एनएच की बगल में  कई दुकानदार बे फिक्र होकर अवैध शराब बेच रहा है
सोचने वाली बात है कि हाईवे के बगल में इस तरह का खुलेआम शराब बेचना कहीं ना कहीं शराब बेचने वाले का मनोबल बढ़ा है दिलचस्प वाली बात यह है कि दुकानदार को पुलिस की तनीक भी भय नही है और अवैध कारोबारी अपने धन्धे में मसगुल रहते है

कोहरे का कहर, ऑटो और स्कूल वैन में जोरदार टक्कर,


गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास मंगलवार की सुबह सलूजा गोल्ड स्कूल वैन ओर एक ऑटो की टक्कर हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद की ओर से बच्चों को लेकर स्कूल वैन विद्यालय जा रही थी।इसी दौरान घने कोहरे की वजह से खंडोली मोड़ के समीप स्कूल वैन ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।जिससे स्कूल वैन एवं ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए।जबकि स्कूल वैन में सवार बच्चे बाल बाल बच गए,किसी को भी चोटें नहीं आई।हालांकि स्कूल वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।घटना के बाद मुख्य सड़क पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया।जिसके बाद घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को मिली सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस एवं एम्बुलेंस वैन घटनास्थल पर पहुँच कर बचाव के कार्य में जुड़ गए।सभी घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बेंगाबाद अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक मौत

गिरिडीह बेंगाबाद मार्ग पर शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। और  उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है। मृत युवक कृष्णा यादव (40 वर्ष) बेंगाबाद पंचायत के मंगरोडीह का रहने वाला था। बताया गया कि कृष्णा यादव अपनी पत्नी को बाइक से लेकर बेंगाबाद बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दामोदरडीह गांव से आगे अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। गिरीडीह ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृत युवक को एक लड़का और तीन छोटी बच्चियां हैं।