आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे धोनी-कोहली
#ipl2024schedule
आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल 2024 की शुरुआत अगले महीने यानी 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के शेड्यूल को दो फेज में रिलीज़ किया जाएगा। अभी पहले फेज का शेड्यूल जारी हुआ है। अभी सिर्फ आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान हुआ है।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी 17 दिन के मैचों का ऐलान किया गया है। इसके बाद बाकी के बचे हुए सीजन के मुकाबलों का शेड्यूल जारी होगा।
आईपीएल 2024 के लिए 22 मार्च से 7 अप्रैल यानी शुरुआती 17 दिन के मैचों के कार्यक्रम का ऐलान किया गया है।आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, अभी 21 मैच का शेड्यूल ही जारी किया गया है। लोकसभा चुनावों के चलते अभी इतने ही शेड्यूल को जारी किया गया है। इलेक्शन कमीशन द्वारा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सीजन के बचे हुए कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। यानी चेन्नई सुपर किंग्स घरेलू मैदान के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। चेन्नई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। शुरुआती 21 मुकाबलों में 4 डबल हेडर देखने को मिलेंगे।
इन चार दिन होंगे डबल हेडर
• 23 मार्च- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
• 23 मार्च- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
• 24 मार्च- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
• 24 मार्च- गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस
• 31 मार्च- गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
• 31 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 7 अप्रैल- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
• 7 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स
देश में ही होगा पूरा आईपीएल
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।






#rahul_gandhi_trolled_for_commenting_on_aishwarya_rai_bachchan
Feb 22 2024, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k